National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (29 दिसंबर 2025) की खबरों में उन्नाव रेप केस में बीजेपी नेता कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक; अरावली केस में सुप्रीम कोर्ट का अपने ही फैसले पर लगाई रोक; भारतीय घरों में पड़ा है ₹450 लाख करोड़ का सोना; चीन ने ताइवान को 5 तरफ से घेरा प्रमुख रहा।

1. बीजेपी नेता कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक
उन्नाव रेप मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कुलदीप की सजा सस्पेंड करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए उसकी जमानत पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने सीबीआई (CBI) की अर्जी पर सुनवाई की. ऐजेंसी ने दिल्ली हाईकोर्ट के कुलदीप को जमानत देने वाले फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी.

2. अरावली केस में सुप्रीम कोर्ट का अपने ही फैसले पर लगाई रोक
अरावली पर्वतमाला की परिभाषा और उसके संरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर रोक लगाते हुए अरावली पर्वतमाला की परिभाषा और उसके संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता जताई। सुप्रीम कोर्ट ने अरावली मामले पर 20 नवंबर को दिए 100 मीटर वाली परिभाषा पर रोक लगा दी है। देश के शीर्ष न्यायालय ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीजेआई सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने सुनवाई की। मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।

3. भारतीय घरों में पड़ा है ₹450 लाख करोड़ का सोना
भारतीय परिवारों के पास मौजूद कुल सोने की वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर (₹450 लाख करोड़) के पार निकल गई है। यह आंकड़ा देश की कुल 4.1 ट्रिलियन डॉलर यानी, 370 लाख करोड़ रुपए की GDP से भी ज्यादा है। ऐसा सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के कारण ऐसा हुआ है। मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय घरों में लगभग 34,600 टन सोना जमा है। अभी सोने की वैल्यू 1.38 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब चल रही है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस (करीब 28 ग्राम) के पार ट्रेड कर रहा है। रुपए में इसे बदले तो इसकी वैल्यू 1.30 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब होती है।

4. चीन ने ताइवान को 5 तरफ से घेरा
चीन ने जापान के साथ बढ़ते कूटनीतिक दबाव के बीच सोमवार को ताइवान जलडमरूमध्य के ‘मध्य क्षेत्रों’ में बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है। ताइवान ने इसकी कड़ी निंदा की है और जवाब में अपनी सेना भी तैनात की है। बीजिंग ने इसे सैन्य धमकी बताया और मंगलवार को ताइवान के निकट जल और हवाई क्षेत्रों में वास्तविक गोलाबारी का अभ्यास करने की बात कही। बता दें, चीन ताइवान पर अधिकार जताता है, जिसको लेकर चीन-जापान के बीच तनाव है।
आज के प्रमुख इवेंट्स
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इसके बाद वे पश्चिम बंगाल से जुड़े BJP के जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार बंद कमरे में बैठकें करेंगे। इनमें संसद, विधानसभा और नगर निकायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिन के झारखंड दौरे पर हैं। आज गुमला में अंतरराज्यीय जनसंस्कृतिक समागम समारोह-कार्तिक यात्रा को संबोधित करेंगी। यह लोक संस्कृति से जुड़ा कार्यक्रम है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
बांग्लादेश में हिंदू परिवार के 5 घरों में कट्टरपंथियों ने आग लगाईः बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिराए जाने के बाद से ही अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़ गए हैं। ताजा मामला पिरोजपुर जिले के दम्रिताला गांव में देखने को मिला है जहां कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ ने हिंदू परिवारों के कम से कम पांच घरों में आग के हवाले कर दिया। घटना शनिवार, 27 दिसंबर की बताई जा रही है। परिवार के सदस्यों के मुताबिक आग लगने के वक्त वे घर के अंदर फंसे हुए थे क्योंकि दरवाजे बाहर से बंद थे। कुल आठ लोग टिन और बांस की बाड़ काटकर बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन उनके घर, सामान और पालतू जानवर पूरी तरह जलकर राख हो गए। (पूरी खबर पढ़े)
अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों का भारत ने बांग्लादेश को दिया करारा जवाबः विदेश मंत्रालय ने सोमवार को पाकिस्तान के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें भारत पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार का दावा किया गया था. विदेश मंत्रालय (MEA) ने अल्पसंख्यकों को लेकर लगाए गए पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से खारिज किया और दोटूक कहा कि पड़ोसी देश का खुद अपने यहां अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार का भयावह रिकॉर्ड रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोमवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी के उन आरोपों का जवाब दिया, जिनमें भारत में अल्पसंख्यकों को लेकर गलतबयानी की गई थी. जायसवाल ने इन टिप्पणियों को न सिर्फ खारिज किया बल्कि पाकिस्तान को आईना भी दिखाया. (पूरी खबर पढ़े)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गाया संथाली गीतः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज झारखंड दौरे पर पहुंचीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जमशेदपुर में आयोजित ओलचिकी लिपि के शताब्दी समारोह में शामिल हुईं. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संथाली भाषा (Santali language) में गीत गाकर माहौल को सुरमयी बना दिया. कार्यक्रम में पहुंचे मंत्रमुग्ध होकर राष्ट्रपति को सुनते रहें. मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी आंखें मूंदकर गीत का आनंद उठाया. इस दौरान पंडित रघुनाथ मुर्मू को याद किया गया. वे महान संथाली लेखक, शिक्षक और विचाक थे. उन्होंने कड़ी मेहनत से संथाली भाषा की ओल चिकी लिपि का आविष्कार किया था. (पूरी खबर पढ़े)
‘गंजेरी चूहे’ चट कर गए 200 किलो गांजाः अबतक आपने चूहे के शराब पीने के कई मामले पढ़े या सूने होंगे। वहीं झारखंड की राजधानी रांची से ‘गंजेरी चूहे’ का मामला सामने आया है। जी हां.. रांची पुलिस के मुताबिक ‘गंजेरी चूहे’ 200 किलो गांजा चट कर गए। इसके कारण एनडीपीएस केस कमजोर पड़ गया. सबूत पेश न कर पाने और जांच में लापरवाही के चलते अदालत को बरी कर दिया। 200 किलोग्राम गांजे की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी की गई है। वहीं मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस की लापरवाही से पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


