National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (24 नवंबर 2025) की खबरों में चीन बोला- अरुणाचल हमारा, भारतीय ने कब्जा कर रखा है; मोदी ने राम मंदिर पर फहराई धर्मध्वजा; वर्ल्ड T20 वर्ल्ड कप में 15 फरवरी को टकराएंगे भारत-पाकिस्तान; CM ममता बोलीं- पूरे देश में भाजपा की जड़ें हिला दूंगी प्रमुख रहा।

1. चीन बोला- अरुणाचल हमारा, भारतीय ने कब्जा कर रखा है

चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश पर अपना पुराना राग अलापते हुए उसे अपना हिस्सा बताया है। मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि जांगनान (अरुणाचल प्रदेश) हमारा हिस्सा है। उन्होंने कहा कि चीन ने भारत के अवैध तरीके से बसाए अरुणाचल प्रदेश को कभी मान्यता नहीं दी। चीन का यह बयान भारतीय महिला पेम वांगजॉम थांगडॉक के साथ शंघाई एयरपोर्ट पर बदसलूकी के आरोपों के सवाल पर आया। चीन ने पेम के साथ बदसलूकी के आरोपों को भी नकार दिया है।

पढ़े पूरी खबर….

2. मोदी ने राम मंदिर पर फहराई धर्मध्वजा

श्रीराम मंदिर का कार्य पूरा हो चुका है. 25 नवंबर यानी आज शिखर पर ध्वजारोहण के साथ इसकी विधिवत घोषणा कर दी गई. कार्य पूरा होने का संदेश देने के लिए ही पीएम मोदी मंदिर में ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम योगी और कई बड़े नेता और हस्तियां मौजूद थी. ध्वजारोहण के लिए पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने 30 मिनट का मुहूर्त निकाला था. ये वही गणेश्वर शास्त्री हैं, जिन्होंने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था.

पढ़े पूरी खबर….

3. वर्ल्ड T20 वर्ल्ड कप में 15 फरवरी को टकराएंगे भारत-पाकिस्तान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले 10वें टी20 वर्ल्ड कप का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। उद्घाटन मैच 7 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान और USA की टीमें आमने-सामने होगी। भारत अपना पहला ग्रुप स्टेज मुकाबला इसी दिन अमेरिका के खिलाफ खेलेगा। वहीं, चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में होगा।

पढ़े पूरी खबर….

4. CM ममता बोलीं- पूरे देश में भाजपा की जड़ें हिला दूंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बोंगांव के चंदपारा से उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर (मटुआ समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र) तक विशेष गहन संशोधन (Special Intensive Revision – SIR) के खिलाफ एक जोरदार विरोध मार्च का नेतृत्व किया. करीब 3 किलोमीटर लंबा यह पैदल मार्च बोंगांव के त्रिकोण पार्क (ट्राइकोन पार्क) से शुरू हुआ, जहां इससे पहले एक बड़ी जनसभा भी हुई. जनसभा में ममता बनर्जी ने SIR प्रक्रिया को ‘अराजक’ और ‘धमकी भरा’ करार देते हुए इसका कड़ा विरोध किया.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

पीएम मोदी गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुएः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 नवंबर) हरियाणा दौरे पर रहे। कुरुक्षेत्र में उन्होंने ज्योतिसर अनुभव केंद्र का लोकार्पण और पाञ्चजन्य शंख स्मारक का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में आयोजित गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के समागम कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन के आदर्शों को अपनाने की अपील की और उनकी वीरता का उल्लेख किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत न डरता है और न रुकता है। PM मोदी ने गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत की सालगिरह पर खास सिक्का और यादगार डाक टिकट जारी किया। (पूरी खबर पढ़े)

रेजिमेंट के धर्मस्थल में दाखिल होने से मना करने वाले ईसाई अधिकारी की अर्जी ख़ारिजः रेजिमेंट के धर्मस्थल में दाखिल होने से मना करने वाले ईसाई अधिकारी की अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिए है. कोर्ट ने कहा है कि सेना का चरित्र धर्मनिरपेक्ष है और वहां अनुशासन सर्वोपरि है. कोई ऐसा व्यक्ति सेना में रहने के योग्य नहीं जो व्यक्तिगत आस्था के आधार पर रेजिमेंट के धर्मस्थल में जाने से मना कर दे. इन टिप्पणियों के साथ चीफ जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जोयमाल्या बागची की बेंच ने सेना से बर्खास्त एक अधिकारी की याचिका खारिज कर दी. (पूरी खबर पढ़े)

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- सिंगर जुबिन गर्ग की हत्या की गईः सिंगर जुबिन गर्ग की मौत को लेकर असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा किया है। असम विधानसभा में मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि सिंगर जुबिन गर्ग की हत्या की गई थी। दो लोगों ने मिलकर जुबिन को मारा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को कानून का सामना करना पड़ेगा। (पूरी खबर पढ़े)

इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी का राख 4500 किमी दूर दिल्ली तक पहुंचाः 12 हजार साल बाद इथियोपिया में ज्वालामुखी फटा है। इथियोपिया का हायली गुब्बी ज्वालामुखी 12 हजार साल बाद अचानक रविवार को फट गया। इस विस्फोट से उठने वाली राख और सल्फर डाइऑक्साइड करीब 15 किमी ऊंचाई तक पहुंच गई। राख का विशाल गुब्बारा यह लाल सागर पार करते हुए 4500 किमी दूर दिल्ली तक पहुंच गया है। इस राख ने भारत की उड़ान पर असर डाला है, जिसके बाद DGCA ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली-जयपुर समेत कई शहरों में हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। (पूरी खबर पढ़े)

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति और सांसद भी मौजूद रहेंगे।
  2. PM मोदी हैदराबाद में सफ्रान कंपनी की नई एयरक्राफ्ट इंजन सर्विस (SAESI) फैसिलिटी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन करेंगे। यहां A320neo और Boeing 737 MAX विमानों के इंजनों की मरम्मत और सर्विसिंग होगी।
  3. किसानों की आंदोलन की पांचवीं सालगिरह पर देशभर में विरोध प्रदर्शन होगा। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने राष्ट्रपति को सौंपने के लिए एक ज्ञापन तैयार किया है, जिसमें स्वामीनाथन आयोग के फॉर्मूले के आधार पर MSP की गारंटी का कानून बनाने की मांग की गई हैय़
  4. भारत और रूस की अगुवाई वाले EAEU समूह के बीच व्यापार समझौते पर औपचारिक बातचीत शुरू होगी। इसकी जानकारी वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m