National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (10 सितंबर 2025) की खबरों में ट्रंप को फिर आई पीएम मोदी की याद; PM मोदी और इटली PM जॉर्जिया मेलोनी ने की फोन पर बात; नेपाल के बाद अब France में सरकार के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट, मोदी कैबिनेट बैठक में बिहार को चुनावी सौगात प्रमुख रही।

1. ट्रंप को फिर आई पीएम मोदी की याद
50% टैरिफ लगाने के कारण भारत-अमेरिका के बीच चल रही तकरार के बीच एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीएम नरेंद्र मोदी की याद आई है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे आने वाले हफ्तों में अपने ‘बहुत अच्छे दोस्त’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यूएस और भारत के बीच चल रही व्यापार वार्ता (US-India trade) में सफल नतीजे निकलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

2. PM मोदी और इटली PM जॉर्जिया मेलोनी ने की फोन पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से हाल ही में फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने और वैश्विक चुनौतियों के समाधान में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। खासकर यूक्रेन संकट के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान के लिए दोनों ने एकमत होकर समर्थन व्यक्त किया।

3. नेपाल के बाद अब France में सरकार के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट
नेपाल में तख्तापलट के बाद अब फ्रांस में सरकार के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट शुरू हो गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सरकार (Emmanuel Macron Government) की नीतियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग फ्रांसीस राष्ट्रपति की नीतियों से नाराज हैं। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कते साथ आगजनी और पुलिस पर पथराव कर रहे हैं। कई बसों को भी आग के हवाले कर दिया है। लोगों का कहना है कि मैंक्रों सरकार ने लोगों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया। उनका वित्तीय प्रबंधन काफी खराब रहा है।

4. मोदी कैबिनेट बैठक में बिहार को चुनावी सौगात
मोदी कैबिनेट बैठक में चुनाव से पहले बिहार (Bihar) को चुनावी सौगात मिली है। बैठक में मोदी सरकार ने बिहार में कई योजनाओं की स्वीकृति दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार और पड़ोसी राज्यों को 7,616 करोड़ रुपये की दो बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन मंजूरी के साथ अब तक मोदी सरकार बिहार को 11 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों की मंजूरी दे चुकी है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
‘भगवा’ रंग में रंगा iPhone 17 Pro: एप्पल ने अपनी नई आईफोन सीरीज आईफोन 17 सीरीज को धमाकेदार अंदाज में लॉन्च कर दिया है। एप्पल ने 9 सितंबर को अपने सालाना इवेंट में आईफोन-17 सीरीज लॉन्च किया। इस बार कंपनी ने प्लस वेरिएंट की जगह एपल का अब तक का सबसे पतला फोन आईफोन एयर लॉन्च किया। वहीं इस बार कंपनी ने अपने कस्टमर को एक नया कलर ऑप्शन दिया है। दरअसल कंपनी ने ‘आईफोन 17 प्रो में ‘भगवा’ (नारंगी) कलर का ऑप्शन दिया है। ऐसे में अब iPhone 17 भी ‘भगवा’ रंग में रंग गया है। (पूरी खबर पढ़े)
सुशीला कार्की बन सकती हैं नेपाल की अंतरिम PM: नेपाल की राजनीतिक परिदृश्य में हालिया उथल-पुथल के बीच सुप्रीम कोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की का नाम अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में चर्चा में है। देश में Gen-Z आंदोलन के प्रभाव ने राजनीतिक समीकरण बदल दिए हैं। इस आंदोलन के दौरान फैली हिंसा और अस्थिरता के बीच, केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में Gen-Z नेताओं की टीम नए नेतृत्व के चुनाव की प्रक्रिया में जुटी है। (पूरी खबर पढ़े)
केपी ओली दुबई भागे; नेपाली एयर होस्टेस ने किया दावाः नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के इस्तीफा देने के बाद भी नेपाल में जारी हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। युवाओं का प्रदर्शन पर लगातार हिंसक होता जा रहा है। नेपाल में प्रदर्शनकारी अब आतंक मचा रहे हैं। इस बीच पूर्व पीएम केपी ओली को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। केपी ओली दुबई भाग गए हैं। जी हां… केपी ओली के दुबई भागने का दावा नेपाली एयर होस्टेस ने किया है। नेपाली एयर होस्टेस ने एयरपोर्ट से वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि ओली काठमांडू से दुबई रवाना हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और प्रदर्शनकारियों के गुस्से को और भड़का रहा है। (पूरी खबर पढ़े)
Vice Presidential Election में इंडिया गठबंधन के 13 सांसदों ने की क्रॉस वोटिंगः सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के रूप में देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। 9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 तो इंडिया के सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। इंडिया गठबंधन (India Alliance) के पास 315 सांसद हैं। ऐसे में इंडिया अलांयस को उम्मीद से कम वोट मिले। इसके बाद कहा जा रहा है कि 13 सांसदों अपनी ही पार्टिय़ों को धोखा देकर NDA प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया। एनडीए को इस क्रॉस वोटिंग के जरिए 10 से 13 ज्यादा वोट मिले। ये 10 से 13 सांसद गठबंधन की किस पार्टी के हैं, इंडिया इसपर विचार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, जिन सांसदों ने ये किया वो महाविकास अघाड़ी के हैं। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक