National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (8 जनवरी 2026) की खबरों में IPAC चीफ प्रतीक जैन के घर और ऑफिस में ED का छापा, सोमनाथ मंदिर पुनर्निर्माण के विरोध में जवाहर लाल नेहरू ने लिखे थे 17 लेटर, भारत पर 500% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, इनकम टैक्स में राहत या फिर नई टेंशन?, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन प्रमुख रहा।

1 IPAC चीफ प्रतीक जैन के घर और ऑफिस में ED का छापा
ED Raid In Kolkata: विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सियासत गरमा गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता में IPAC प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय में छापा मारा। यह रेड कोयला घोटाले को लेकर की गई है। हालांकि कार्रवाई के दौरान उस समय बवाल मच गया, जब खुद सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं। IPAC ममता की पार्टी TMC के लिए काम करती है। इसके बाद जमकर कोलकाता में राजनीति ड्रामा देखने को मिला।

2 सोमनाथ मंदिर पुनर्निर्माण के विरोध में जवाहर लाल नेहरू ने लिखे थे 17 लेटर
Nehru Wrote 17 Letters Opposing Reconstruction of Somnath Temple: देश गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर विध्वंस से लेकर पुरुत्थान तक आस्था के 1000 साल का उत्सव मना रहा है। इसी बीच सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) पर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने पंडित नेहरू का पत्र शेयर करते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के विरोध में जवाहर लाल नेहरू ने 17 लेटर लिखे थे। ये पत्र नेहरू ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री लियाकत अली खान (Liaquat Ali Khan) को लिखे थे।

3 भारत पर 500% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप
Trump Tariff on India to be raised: अमेरिका से भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत पर 500% टैरिफ (500% tariff on India) लगा सकते हैं। रूस से तेल (Russian oil) खरीदने के लिए ये दंड अमेरिकी राष्ट्रपति भारत पर लगा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप अगले हफ्ते में लिमिट क्रॉस करते हुए टैरिफ का भारी बोझ भारत पर लगा सकते हैं। भारत के साथ-साथ चीन पर भी ट्रंप 500 फीसदी टैरिफ लगा सकते हैं।

4 इनकम टैक्स में राहत या फिर नई टेंशन?
Budget 2026 Expectations: हर साल जैसे ही फरवरी का महीना नजदीक आता है, देश के करोड़ों नौकरीपेशा और मध्यम वर्गीय परिवारों की निगाहें एक ही तरफ टिक जाती हैं, वित्त मंत्री के बजट भाषण पर. 1 फरवरी 2026 को पेश होने वाला मोदी सरकार 3.0 का तीसरा पूर्ण बजट केवल आंकड़ों का हिसाब-किताब नहीं है, बल्कि यह आम आदमी की जेब और उसकी बचत का भविष्य तय करने वाला अहम दस्तावेज है.

5 वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन
वेदांता ग्रुप(Vedanta Group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन हो गया है। यह जानकारी खुद अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन दिन है। उनका बेटा अग्निवेश केवल 49 वर्ष का था और स्वस्थ, जीवन और सपनों से भरा हुआ था। वह अमेरिका में स्कीइंग हादसे के बाद न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में उपचाराधीन था। उन्हें लगा था कि सबसे कठिन समय बीत गया, लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट के चलते अग्निवेश का निधन हो गया।
आज के प्रमुख इवेंट्स
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज रैली करेंगी. यह रैली ED की ओर से पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC के ऑफिस और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर की गई छापेमारी के खिलाफ होगी.
दिल्ली की एक अदालत लैंड-फॉर-जॉब घोटाले में आरोप तय करने को लेकर अपना फैसला सुना सकती है. इस मामले में RJD चीफ लालू यादव, उनके परिवार के सदस्य समेत अन्य लोग आरोपी हैं
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
वॉर मोड में ट्रंप: US Military Budget Expansion by Donald Trump: वेनेजुएला (Venezuela) पर हमले के बाद उसके तेल पर कब्जा करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हौंसले बुलंद है। इसी का नतीजा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह वॉर मोड में आ गए हैं। ट्रंप अब ग्रीनलैंड, मेक्सिको, पनामा, कोलंबिया, क्यूबा को भी धमकी दे रहे हैं। ट्रंप इन देशों पर कब्जा कर उनके मिनरल्स पर आधिपत्य का ख्वाब देख रहे हैं। इसके लिए ट्रंप के ने अमेरिका के मिलिट्री बजट में भारी बढ़ोतरी की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2027 के लिए अमेरिका के सैन्य बजट को 1 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 1.5 ट्रिलियन डॉलर करने की घोषणा की है। यह भारत की कुल जीडीपी का 36% है। (पढ़े पूरी खबर)
भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन ट्रायल के लिए तैयार: India First Hydrogen Train: भारत में बहुत जल्द हाइड्रोजन ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन ट्रायल के लिए तैयार है। जल्द ही इसका ट्रायल रन शुरू होगा। भारतीय रेलवे का यह पायलट प्रोजेक्ट अपने आखिरी चरण में है। दुनिया में चीन और जर्मनी में हाइड्रोजन ट्रेन चल रही है। हालांकि भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन इन दोनों देशों से भी एडवांस तकनीक वाली होगी। (पढ़े पूरी खबर)
आखिर चाहते क्या हैं ट्रंप?: US Withdraws India Led International Solar Alliance: ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति को आगे बढ़ाते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। अमेरिका ने भारत के नेतृत्व वाले इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA) सहित 66 अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से हटने का ऐलान किया है। ट्रंप प्रसासन ने कहा कि बेकार और फिजूलखर्ची वाले संगठनों में हमें नहीं रहना है। लिहाजा हम इन इंटरनेशनल संस्थाओं को छोड़ रहे हैं। (पढ़े पूरी खबर)
SC On Stray Dogs Case: आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को सुनवाई हुई। दूसरे दिन ढाई घंटे की सुनवाई में कुत्तों के बिहेवियर को लेकर चर्चा की गई। बहस के दौरान जस्टिस नाथ ने कहा कि कुत्ते इंसानों का डर पहचान लेते हैं इसलिए काटते हैं। इस पर एक वकील (कुत्तों के फेवर वाले) ने इनकार किया। फिर जस्टिस ने जवाब दिया कि, अपना सिर मत हिलाइए, ये बात मैं पर्सनल एक्सपीरियंस से बोल रहा हूं।जज की यह बात सुनकर कोर्ट में मौजूद डॉग लवर्स सहमति में सिर हिलाने लगे। मामले में सुनवाई कल भी जारी रहेगी। (पढ़े पूरी खबर)
क्या है आई-पैक और कौन हैं प्रतीक जैन? : I-PAC: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच कोयला चोरी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म आई-पैक (I-PAC) के ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने कोलकाता में I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन (prateek jain) के आवास और कार्यालय में छापा मारा। हालांकि कार्रवाई के दौरान उस समय बवाल मच गया, जब खुद सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं। इसके बाद जमकर कोलकाता में राजनीति ड्रामा देखने को मिला। (पढ़े पूरी खबर)
प्रधानमंत्री मोदी ने 12 इंडियन AI स्टार्टअप के साथ की बैठक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 इंडियन AI स्टार्टअप के साथ बैठक की, जिसमें भारत को ग्लोबल AI लीडर बनाने पर जोर दिया गया. आगामी इंडिया AI इम्पैक्ट समिट 2026 से पहले हुई इस चर्चा में ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ AI मॉडल विकसित करने की बात कही गई. इस बैठक में AI for ALL: Global Impact Challenge के लिए चयनित 12 भारतीय AI स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया और अपने प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति दी. ये स्टार्टअप्स भारतीय भाषा आधारित फाउंडेशन मॉडल, मल्टी-लिंगुअल LLMs, स्पीच-टू-टेक्स्ट, टेक्स्ट-टू-ऑडियो और टेक्स्ट-टू-वीडियो तकनीक, ई-कॉमर्स और मार्केटिंग के लिए जनरेटिव AI आधारित 3D कंटेंट, इंजीनियरिंग सिमुलेशन, मैटेरियल रिसर्च, हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक्स और मेडिकल रिसर्च जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. (पढ़े पूरी खबर)
जर्मनी के साथ सबसे बड़ी डिफेंस डील कर सकता है भारत: India Germany Submarine Deal: भारत में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है. भारत और जर्मनी एक बड़ी 8 अरब डॉलर की पनडुब्बी डील के करीब हैं. अगर ये डील होती है तो भारत में पनडुब्बियों का निर्माण होगा. भारत लगातार समंदर में अपनी ताकत को और बढ़ाने में जुटा हुआ है. इसे लेकर जल्द ही भारत और जर्मनी के बीच 8 अरब डॉलर के पनडुब्बी निर्माण डील को अंतिम रूप दिया जा सकता है. भारत के लिए इसे अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस डील माना जा रहा है. जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 12 और 13 जनवरी को भारत दौरे पर आएंगे. उससे पहले इस डिफेंस डील में पहली बार पनडुब्बी के निर्माण के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर होगा. (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


