National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (24 सितंबर 2025) की खबरों में  लेह में GenZ का प्रदर्शन, 4 लोगों की मौत; दिल्ली के आश्रम में 17 छात्राओं से छेड़छाड़; एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया; UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को जमकर धोया प्रमुख खबरें रही।

1. लेह में GenZ का प्रदर्शन, 4 लोगों की मौत

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह में Gen-Z ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर 15 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuck) के समर्थन में छात्रों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। सोनम वांगचुक के समर्थन में सैंकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए। स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने वहां से हटाना चाहा। प्रदर्शन कर रहे छात्र उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों और उनके वाहनों पर पत्थराव करने लगे। इसके बाद सीआरपीएफ के वैन को आग लगा दी।

पूरी खबर पढ़े…

2. दिल्ली के आश्रम में 17 छात्राओं से छेड़छाड़

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट(Shri Sharda Management Institute) के पूर्व चीफ स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (Swami Chaitanyananda) उर्फ पार्थ सारथी पर 17 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि आरोपी ने गंदी भाषा का प्रयोग किया, अश्लील मैसेज भेजे और उन्हें जबरन छुआ। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद वसंत कुंज (नार्थ) पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह संस्थान शारदापीठ शृंगेरी से जुड़ा हुआ है।

पूरी खबर पढ़े…

3. एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सुपर-4 में बुधवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया। अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाई। अब भारत का सामना फाइनल में सुपर-4 के अंतिम क्वालीफाइंग टीम से होगा।

पूरी खबर पढ़े…

4. UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को जमकर धोया

जिनेवा में चल रहे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र में भारत ने पाकिस्तान को जमकर धोया है। पाकिस्तानी राजनयिक द्वारा भारत के खिलाफ निराधार और भड़काऊ बयान देने के बाद, भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी (kshitij tyagi) ने पाकिस्तान को मानवाधिकारों के उल्लंघन और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जमकर घेरा। भारत ने पाकिस्तान सेना द्वारा खैबर पख्तूनख्वा में अपने ही असहाय और मासूम अवाम पर की गई बमबारी की ओर दुनिया का ध्यान खींचा। भारत ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया का ऐसा मुल्क है जो अपने ही नागरिकों पर लड़ाकू विमानों से बम गिराता है और उनकी हत्याएं करता है। साथ ही पीओके (POK) को खाली करने का अल्टीमेटम दिया।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

Diwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरीः त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही मोदी सरकार (Modi government) ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार (24 सितंबर) को हुई कैबिनेट बैठक में रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का निर्णय लिया गया। इंडियन रेलवे के ग्रुप C और ग्रुप D स्तर के 10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को दिवाली बोनस का लाभ मिलेगा। इस फैसले से देशभर के लाखों रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। (पूरी खबर पढ़े)

डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोय-मोय का वीडियोः जिनेवा में चल रहे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र में भाग लेने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोय-मोय हो गया। ट्रंप के साथ ये अजीब वाकया एक बार नहीं, बल्कि दो बार फेस करना पड़ा। पहला वाकया उस समय हुआ, जब डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ UN महासभा को संबोधित करने के लिए असेंबली जा रहे थे। ट्रंप और मेलानिया UN असेंबली जाने के लिए जैसे ही एस्केलेटर पर चढ़े बंद हो गया। (पूरी खबर पढ़े)

चुनाव आयोग ने लॉन्च किया ई-साइन सिस्टम: बिहार में वोटर कार्ड के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी पार्टियों का हंगामा जारी है। एसआईआर (SIR) को विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप तल लगा डाले। ऐसा हंगामा मचा कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। अब इससे सबक लेते हुए वोटर लिस्ट से नाम हटाने के विवाद को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने ‘ई-साइन’ फीचर शुरू किया है। इस बदलाव का मकसद वोटर्स की पहचान के दुरुपयोग को रोकना है, जिससे आलंद जैसे मामलों की दोहराव न हो। (पूरी खबर पढ़े)

घटिया हरकत से बाज नहीं आ रहा तुर्किएः पाकिस्तान की तरह तुर्किए भी अपनी घटिया हरकत से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर तुर्किए ने यूनाइटेड नेशन में कश्मीर का मुद्दा उठाया है। तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में कश्मीर का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मसला बातचीत से हल होना चाहिए। एर्दोगन ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को इशारों ही इशारों में पाक-साफ करार दे दिया। (पूरी खबर पढ़े)

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया X को झटकाः कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कॉर्प द्वारा दायर एक याचिका खारिज कर दी, जिसमें केंद्र द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सामग्री हटाने के आदेश जारी करने के लिए स्थापित केंद्रीय सहयोग पोर्टल से जुड़ने के निर्देश को चुनौती दी गई थी. न्यायमूर्ति एम नागप्रसन्ना ने कहा कि सोशल मीडिया पर सामग्री को विनियमित करने की आवश्यकता है, और अदालत को एक्स कॉर्प द्वारा उठाए गए मुद्दों में कोई दम नहीं लगा. (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m