National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (26 नवंबर 2025) की खबरों में भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी; दिल्ली प्रदूषण पर चीफ जस्टिस सूर्यकांत की गंभीर टिप्पणी; राम मंदिर की धर्म ध्वजा पर पाकिस्तान ने बेशर्मी की सभी हदें की पार; अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कोच गंभीर बोले- मेरा फैसला BCCI करेगी प्रमुख रहा।

1. भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी
भारत को साल 2030 में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की औपचारिक मंजूरी भारत को मिल गई है। आज कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स फेडरेशन ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि अहमदाबाद 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। यह संस्करण खास होगा, क्योंकि 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन के 100 वर्ष पूरे होने का प्रतीक हैं।

2. दिल्ली प्रदूषण पर चीफ जस्टिस सूर्यकांत की गंभीर टिप्पणी
दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है और इसका असर आम लोगों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक महसूस किया जा रहा है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) सूर्यकांत ने खुद माना कि प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि सुबह की सैर पर जाना भी परेशानी भरा हो गया है. उनका कहना था कि टहलते समय उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी है. सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी ने भी प्रदूषण की मार का जिक्र करते हुए कोर्ट से अपील की कि कुछ समय के लिए सुनवाई वर्चुअल मोड में कर दी जाए. उन्होंने बताया कि उन्हें गंभीर कंजेशन है और इसी वजह से कोर्ट आना मुश्किल हो रहा है. उनका कहना था कि उनके सहयोगी नोट्स ले लेंगे.

3. राम मंदिर की धर्म ध्वजा पर पाकिस्तान ने बेशर्मी की सभी हदें की पार
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विवाह पंचमी पर 25 नवंबर को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा की स्थापना की। अब राम मंदिर की धर्म ध्वजा पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आई है। राम मंदिर पर केसरिया ध्वज की स्थापना पर पाकिस्तान चिढ़ गया है। राम मंदिर की धर्म ध्वजा पर ड्रामा करते हुए पाकिस्तान ने इसे इस्लामोफोबिया से जोड़ दिया है। अपने मुल्क में हिन्दुओं और ईसाइयों की रक्षा करने में नाकाम रहने वाले पाकिस्तान ने बेशर्मी की सभी हदें पार करते हुए कहा कि यह इस्लामोफोबिया है। भारत में मुस्लिम सांस्कृतिक और मुसलमान खतरे में है। पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का ध्यान भी इस ओर आकर्षित किया है।

4. अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कोच गंभीर बोले- मेरा फैसला BCCI करेगी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली 2-0 की हार ने टीम इंडिया के टेस्ट सेटअप और मुख्य कोच गौतम गंभीर की कोचिंग रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुवाहाटी में मिली 408 रनों की करारी शिकस्त के बाद पहली बार गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने भविष्य को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने साफ कहा कि उनका पद बरकरार रहे या नहीं, इसका निर्णय केवल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ही करेगा, क्योंकि उनके लिए “भारतीय क्रिकेट व्यक्ति से अधिक महत्वपूर्ण” है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
कर्नाटक में CM को लेकर बने तनाव के बीच राहुल गांधी का शिवकुमार को किया मैसेजः कर्नाटक में चला आ रहा सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के बीच सत्ता संघर्ष चरम पर पहुंच गया है। पहले दौर में दोनों ओर से जो दबाव डाला गया, उसके आगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो हथियार डाल दिए। वे बॉल ‘हाईकमान’ के पाले में डालकर आगे बढ़ गए। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का गुट बदलाव की बात पर डटा हुआ है। अब सबकी नजर राहुल गांधी पर हैं। अब खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डीके शिवकुमार को मैसेज कर कहा है कि आप इंतजार करिए, मैं आपको फोन करूंगा। (पूरी खबर पढे)
76वां संविधान दिवसः 9 भाषाओं में जारी हुआ कॉन्स्टिट्यूशनः 76वां संविधान दिवस पर संविधान सदन (पुराना संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृषण, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे समेत सभी सांसद शामिल हुए। राहुल गांधी हाथ में संविधान की कॉपी लेकर सेंट्रल हॉल पहुंचे। (पूरी खबर पढे)
दिल्ली ब्लास्ट केस में डॉ. उमर का साथी शोएब गिरफ्तारः दिल्ली ब्लास्ट केस में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकी डॉ. उमर नबी के साथी शोएब को गिरफ्तार किया है। शोएब, जो फरीदाबाद के धौज गांव का रहने वाला है, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में वार्ड बॉय था। उस पर आरोप है कि उसने आतंकी उमर को सामान लाने और ले जाने में मदद की थी। शोएब ने ही नूंह में उमर को अपनी साली अफसाना के घर में कमरा किराए पर दिलाया था, जहाँ उमर 10 नवंबर को हुए दिल्ली ब्लास्ट से पहले 10 दिन रहा। विस्फोट वाले दिन, वह नूंह से ही दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। (पूरी खबर पढे)
ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने के लिए ‘पागल हुई पूरी दुनिया’ः ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत पूरी दुनिया ने देखी। भारत की ब्रह्मोस मिसाइल के सामने पाकिस्तान पूरी तरह लाचार दिखा था। ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल का तहलका विश्व ने देखा था। ब्रह्मोस के आगे चीन निर्मित पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम भी फुस्स हो गई थी। अब ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने के लिए पूरी दुनिया पागल हो गई है। विश्वव के कई देशों ने भारत से संपर्क कर ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने की इच्छा जाहिर की है। (पूरी खबर पढे)
आज के प्रमुख इवेंट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्काईरूट के इनफिनिटी हैदराबाद परिसर का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।
- द्रौपदी ओडिशा विधानसभा को संबोधित करने वाली पहली राष्ट्रपति बन जाएंगी. इससे पहले वह इसी विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

