National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (8 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी रहने का अनुमान, खैरबरपख्तून में TTP का पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, सिंगर जुबीन गर्ग मौत मामले में नया मोड़, रेलवे जल्द शुरू करेगा ऑनलाइन टिकट डेट चेंज और क्लास अपग्रेड की सुविधा, पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट

1 भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी रहने का अनुमान
वर्ल्ड बैंक(World Bank) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान बढ़ा दिया है। पहले यह अनुमान 6.3% था, जिसे अब 6.5% कर दिया गया है। विश्व बैंक के अनुसार, इस वृद्धि का मुख्य कारण है कि भारत में खपत (चीजें खरीदने की आदत) लगातार मजबूत बनी हुई है। यही वजह है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

2 खैरबरपख्तून में TTP का पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला
Pakistan News: पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का सेना के जवानों पर लगातार कहर बरस रहा है। पाकिस्तानी सेना व पुलिस को निशाना बनाकर लगातार अटैक किए जा रहे हैं। आए दिन किसी ना किसी शहर में धमाके, हमले हो रहे हैं, जिसमें जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। यह हमला पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा के पास खैबर पख्तूनख्वा के मध्य कुर्रम जिले में हुआ। यहां विद्रोही संगठनों द्वारा कई और खतरनाक हमले एक साथ किए गए, जिसमें एक विंग कमांडर और एक मेजर सहित 11 पाकिस्तानी सेना के जवानों की जान चली गई। वहीं इस हमले में कई जवान घायल बताये जा रहे है, इसके अलावा कई जवानों के लापता होने की जानकारी भी सामने आई है।

3 सिंगर जुबीन गर्ग मौत मामले में नया मोड़
मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में जांच चल रही है। इस बीच खबर है कि उनके चचेरे भाई डीएसपी संदीपन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, सिंगापुर यॉट पार्टी में जुबीन के साथ वह भी शामिल थे। दरअसल, सिंगर जुबीन गर्ग के चचेरे भाई संदीपन पुलिस सेवा में कार्यरत हैं। इस पूरे मामले में अभी तक कुल पांच गिरफ्तारी हुई है। जुबीन गर्ग 20 सितंबर से सिंगापुर में होने वाले तीन दिवसीय नॉर्थ-ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे थे।

4 रेलवे जल्द शुरू करेगा ऑनलाइन टिकट डेट चेंज और क्लास अपग्रेड की सुविधा
भारतीय रेलवे यूजर्स के लिए नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत अब ऑनलाइन टिकट को भी दूसरे दिन ट्रांसफर किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि अगर यात्री किसी पूर्व बुक किए गए दिन की बजाय किसी और दिन यात्रा करना चाहता है, तो उसे टिकट कैंसल करने की आवश्यकता नहीं होगी। रेलवे के अनुसार, इस सुविधा के तहत यात्री मौजूदा टिकट को उसी ट्रेन और सेम क्लास में दूसरे दिन के लिए बदल सकेगा। इससे कैंसिलेशन चार्ज बचा जा सकेगा।

5 पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। बीते साल देश में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद पद और देश छोड़ने पर मजबूर हुईं शेख हसीना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है। हसीना के खिलाफ यह वारंट बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने जारी किया है। हसीना पर मुख्य आरोप है कि अवामी लीग सरकार के दौरान सैकड़ों लोगों को जबरन गायब (Bangladesh Enforced Disappearances) कराया गया।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

बैंकों में जमा 3.5 करोड़ की अनक्लेम्ड रकम पर SC में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और कई वित्तीय नियामक संस्थाओं से उस जनहित याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें सभी नागरिकों के बैंक खातों, बीमा, म्यूचुअल फंड, पीएफ आदि से जुड़ी एक्टिव, इनएक्टिव और अनक्लेम्ड रकम की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीकृत पोर्टल बनाने की मांग की गई है.

लद्दाख के क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से जेल में मिलीं पत्नी गीतांजलि
लद्दाख के प्रसिद्ध क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) से उनकी पत्नी गीतांजलि ने जोधपुर जेल में मुलाकात की है। यह वांगचुक की जेल में रखे जाने के बाद पहली मुलाकात मानी जा रही है।

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने संभाली कमान
भारत के नए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन(CP Radhakrishnan) ने मंगलवार को संसद के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से पहली औपचारिक मुलाकात की। बैठक में उन्होंने सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की। राधाकृष्णन ने कहा कि संसदीय परंपराओं और मर्यादाओं का पालन करते हुए बहस होनी चाहिए और किसी को भी ‘लक्ष्मण रेखा’ पार नहीं करनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सदन जनप्रतिनिधियों की गरिमा और लोकतंत्र के आदर्शों का प्रतीक है, इसलिए व्यवधान के बजाय संवाद को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

पीएम मोदी के 26/11 हमले वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों से जुड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के हालिया बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। अब कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, यह बिल्कुल निराधार और पूरी तरह से गलत है।

जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को केमिस्ट्री का नोबेल
इस साल केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार सुसुमु कितागावा (जापान), रिचर्ड रॉबसन (ऑस्ट्रेलिया) और उमर एम. याघी (अमेरिका) को मिला है। स्वीडन की रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने बुधवार को इसका ऐलान किया। इन्होंने ऐसे एटम बनाए हैं जिनमें बड़े-बड़े खाली हिस्से होते हैं, जिनसे गैस और अन्य रासायनिक पदार्थ आसानी से गुजर सकते हैं। इन संरचनाओं को मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क्स (MOF) कहते हैं। इसमें ऐसे क्रिस्टल बनते हैं, जिनमें बड़े खाली हिस्से होते हैं।
हरियाणा में सीनियर IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस : 9 पेज का सुसाइड नोट बरामद
हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार की मौत मामले में कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने उनके आवास से 9 पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें एक बड़े पुलिस अफसर का नाम लिखा हुआ है. पूरे मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही है. हालांकि, मीडिया से कुछ भी जानकारी देने से पुलिस बच रही है. अहम बात है कि हाल ही में एडीजीपी वाई पूरन कुमार के गनमैन के खिलाफ रोहतक में एक केस भी दर्ज किया गया था. जानकारी के अनुसार, घर से मिले 9 पेज के सुसाइड नोट में उच्च अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है. हालांकि, एसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर ने नोट मिलने की पुष्टि नहीं की, लेकिन साथ ही इंकार भी नहीं किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक