National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (7 दिसंबर 2025) की खबरों में इंडिगो ने यात्रियों को ₹610 करोड़ लौटाए; पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी; फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार; स्मृति मंधाना और पलाश की शादी टूटी, हुमायूं कबीर ओवैसी का थामेंगे दामन प्रमुख रहा।

1. इंडिगो ने यात्रियों को ₹610 करोड़ लौटाए
इंडिगो ऑपरेशन संकट के बीच रविवार शाम तक एयरलाइन ने यात्रियों को ₹610 करोड़ का रिफंड कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने देशभर में यात्रियों के 3 हजार से ज्यादा बैगेज भी लौटाए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार शाम इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि रिफंड या री-बुकिंग पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा. यात्रियों की मदद के लिए स्पेशल सपोर्ट सेल बनाए गए हैं. इसके साथ ही इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में भी तेजी आई है. डोमेस्टिक फ्लाइट फुल कैपेसिटी के साथ उड़ान भर रही हैं.

2. पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी
भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से उन्हें यह धमकी मिली है। पवन सिंह को यह धमकी सुपरस्टार सलमान खान के साथ मंच साझा नहीं करने के लिए दी गई है। यह घटना उस समय हुई जब पवन सिंह लोकप्रिय टीवी शो ‘बिग बॉस’ के फिनाले में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।

3. फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार
फिल्मकार महेश भट्ट के भाई और ऐक्ट्रेस पूजा-आलिया भट्ट के चाचा व फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को मुंबई-राजस्थान पुलिस ने रविवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उनकी साली के घर से हुई। विक्रम पर उदयपुर के एक व्यापारी से ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। अब राजस्थान पुलिस उन्हें अपने साथ उदयपुर ले जाने के लिए बांद्रा कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए अप्लाई करेगी ताकि वो उन्हें आगे की पूछताछ के लिए उदयपुर ले जा सकें।

4. स्मृति मंधाना और पलाश की शादी टूटी
भारतीय महिला टीम की स्टार बैटर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. मंधाना ने कहा कि उनका पलाश मुच्छल के साथ रिश्ता खत्म हो गया है. यानी उनकी शादी टूट गई है. मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की.

5. हुमायूं कबीर ओवैसी का थामेंगे दामन
75% मुस्लिम आबादी वाले मुर्शिदाबाद जी में बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का शिलान्यास करने के कुछ ही घंटों बाद TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन पर बातचीत चल रही है और दोनों मिलकर बंगाल में बीजेपी और TMC को रोकने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच बेलडांगा में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद भूमि पर लोग ईंटें और दान जमा करने पहुंचे.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
देश से हटाए जाएंगे टोल बूथ, AI के जरिए वसूला जाएगा टोल टैक्सः टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी लाइन और आए दिन के विवाद से लोगों को जल्द छुटकारा मिलने वाला है. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि अगले साल से देशभर के टोल बूथ हट जाएंगे और उनकी जगह एक स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लागू होगा. AI के जरिए काम करने वाले इस सीस्टम के लागू होते ही आपको अपनी गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा. इससे वक्च की बचत होगी. ईंधन की खपत कम होगी और हाईवे का सफर पहले से तेज और आसान बन जाएगा. यह बदलाव लाखों यात्रियों के लिए गेम चेंजर साबित होने वाला है. (पूरी खबर पढ़े)
गोवा CM का नाइट क्लब अग्निकांड पर बड़ा खुलासाः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार (7 दिसंबर) को बड़ा दावा करते हुए कहा कि ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में लगी आग के कारणों का खुलासा हो गया है. सीएम ने कहा कि क्लब के अंदर पटाखों की वजह से आग लगी थी. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि Birch by Romeo Lane के अंदर इलेक्ट्रिक पटाखे फोड़े गए थे, जिससे आग लगी. पुलिस ने पहले कहा था कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी. लेकिन सावंत ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आग इलेक्ट्रिकल पटाखों की वजह से लगी थी. (पूरी खबर पढ़े)
हथियार छोड़ने को तैयार हुआ हमासः इजरायल-हमास की लड़ाई को खत्म करने के लिए अमेरिका ने एक 20 सूत्रीय प्लान बनाया और इस पर काम भी शुरू हो गया. हमास के कब्जे में मौजूद जिंदा इजरायली बंधकों को छोड़ा भी गया लेकिन जब शवों की वापसी होने लगी, तो इजरायल ने आरोप लगाया कि हमास उनके नागरिकों के शवो के अवशेष नहीं भेज रहा है. इसके बाद एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच हिंसा शुरू हो गई. अब एक बार फिर हमास की ओर से कहा गया है कि वो अपने हथियार डालने के लिए तैयार है. हालांकि इसके लिए संगठन की ओर से एक शर्त रखी गई है. (पूरी खबर पढ़े)
‘मुर्शिदाबाद’ के जवाब में कोलकाता में ‘गीता पाठ’ः पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले चुनाव से पहले धर्मयुद्ध जैसी स्थिति बन गई है. मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने के बाद अब प्रदेश की राजधानी कोलकाता में सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया. इस गीता पाठ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, पद्म भूषण प्राप्त साध्वी ऋतंभरा सहित बंगाल बीजेपी के आला नेता शुभेंदु अधिकारी, सुकांत मजूमदार, दिलीप घोष के साथ-साथ राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस सहित लाखों साधु-सतों ने हिस्सा लिया. सुबह से ही ब्रिगेड मैंदान में भीड़ बढ़ने लगी थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया. लगभग लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और ब्रिगेड मैदान शंख की आवाज गूंज उठा. (पूरी खबर पढ़े)
आज के प्रमुख इवेंट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर लोकसभा में होने वाली बहस की शुरुआत करेंगे।
- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रभोवो सुबियांतो 2 दिन के पाकिस्तान दौरे पर रहेंगे।
- ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के नेता लंदन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


