National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (11 नवंबर सितंबर 2025) की खबरों में दिल्ली धमाका- जैश की महिला चीफ गिरफ्तार; बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में NDA को प्रचंड बहुमत; दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी की आई पहली प्रतिक्रिया; अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर ट्रंप ने दिए टैरिफ घटाने के संकेत प्रमुख रहा।

1. दिल्ली धमाका- जैश की महिला चीफ गिरफ्तार
दिल्ली में ब्लास्ट से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों से कई डॉक्टर गिरफ्तार किए गए थे. दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भी ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें डॉ उमर का हाथ था. वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के आरोप में महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार कियाा गया था. इसकी पहली तस्वीर सामने आई है. डॉक्टर शाहीन शाहिद को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि वह जैश की लेडी कमांडर है. इसको ही “जमात-उल-मोमिनात” की भारत में कमान सौंपी गई थी.जिसमें महिलाओं को मनोवैज्ञानिक युद्ध, प्रचार और फंडिंग जैसे कार्यों में शामिल किया जा रहा है.

2. बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में NDA को प्रचंड बहुमत
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही मंगलवार शाम एग्जिट पोल आए। 17 एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स में बिहार में NDA को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है। 243 सीटों की विधानसभा में NDA को 154 सीटें मिलने का अनुमान है। महागठबंधन को 83 सीटों पर सिमटता बताया जा रहा है, जबकि अन्य के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं। पिछले चुनाव में NDA को 125, महागठबंधन को 110 और अन्य को 8 सीटें मिली थीं। यानी इस बार NDA को करीब 29 सीटों का फायदा, जबकि महागठबंधन को 27 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।

3. दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी की आई पहली प्रतिक्रिया
दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। भूटान की धरती से हुंकार भरते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस धमाके के पीछे शामिल षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारी मन से भूटान आया हूं क्योंकि बीती शाम (10 नवंबर) की घटना ने पूरे राष्ट्र को गहरे आघात में डाल दिया है।

4. अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर ट्रंप ने दिए टैरिफ घटाने के संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने भारत के साथ व्यापार समझौते (ट्रेड डील) और टैरिफ में कमी को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक बेहतर व्यापार समझौते के करीब हैं। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका भारत से आने वाले सामान पर लगाए गए टैरिफ को घटाने की दिशा में कदम उठा सकता है। ओवल ऑफिस में सर्जियो गोर के भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा, “फिलहाल वे (भारत) हमसे प्यार नहीं करते, लेकिन फिर से वे हमें प्रेम करेंगे। हम एक बहुत अच्छी डील के करीब पहुँच चुके हैं।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली ब्लास्ट की जांच NIA करेगाः दिल्ली ब्लास्ट की जांच एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) करेगा। गृह मंत्रालय ने दिल्ली कार ब्लास्ट के 20 घंटे बाद मामले की जांच NIA को सौंप दी है। यह कदम घटना की गंभीरता और आतंकवादी संभावित कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। NIA अब धमाके की पूरी जांच, संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगाने और जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है। (पूरी खबर पढ़े)
निठारी कांड में मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली अब खुली हवा में लेगा सांसः दर्जन भर से ज्यादा बच्चों के साथ हैवानियत करने वाले निठारी हत्याकांड में आरोपी सुरेंद्र कोली को देश की शीर्ष अदालत ने रिहा करने का आदेश दिया है। जस्टिस विक्रम नाथ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि 2011 के पुनर्विचार फैसले को वापस लिया जाता है, सुप्रीम कोर्ट की अपील स्वीकार की जाती है। इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश रद्द किया जाता है। याचिकाकर्ता को बरी किया जाता है, सभी सजाएं रद्द की जाती हैं। कोली को तत्काल रिहा किया जाए। (पूरी खबर पढ़े)
चीन की जापान को खुली धमकीः ताइवान को लेकर जापान और चीन के बीच इन दिनों तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। मामला तब गरमाया जब जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची (Sanae Takaichi) ने कहा कि अगर ताइवान पर चीन का हमला जापान की सुरक्षा के लिए खतरा बना, तो जापान अपनी आत्मरक्षा सेना (Self-Defence Forces) को तैनात कर सकता है। ताकाइची ने संसद की एक समिति में कहा, “अगर ताइवान में युद्धपोतों की आवाजाही और बल प्रयोग जैसी स्थिति बनती है, तो यह जापान के अस्तित्व के लिए ख़तरा बन सकती है। इसलिए हमें सबसे बुरे हालात की भी तैयारी करनी चाहिए। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली के बाद पाकिस्तान में इस्लामाबाद में भी सुसाइड अटैक, 12 की ही हुई मौतः दिल्ली में सोमवार को लालकिला के पास धमाके में 12 लोगों की मौत ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया. देश की सुरक्षा अजेंसियां लगातार मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुईं है. वही अब भारत के पडोसी देश पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी ब्लास्ट की खबर सामने आई है. यहां हाई कोर्ट के बाहर मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. धमाके के वक्त कार कोर्ट परिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी थी. इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास का क्षेत्र हड़कंप मच गया. (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

