National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (24 नवंबर 2025) की खबरों में देश के 53वें CJI बने जस्टिस सूर्यकांत; एक्टर धर्मेंद्र का निधन; दिल्ली में नक्सली कमांडर हिड़मा के समर्थन में नारेबाजी; कर्नाटक में सियासी उठापटक तेज प्रमुख रहा।

1. देश के 53वें CJI बने जस्टिस सूर्यकांत

जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) बन गए हैं। राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। शपथ के बाद CJI सूर्यकांत ने राष्ट्रपति भवन में मौजूद PM मोदी समेत अन्य लोगों से मुलाकात की। साथ ही इस समारोह में ब्राजील समेत सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। देश के नये सीजेाई ने शपथ के बाद माता-पिता के पैर छुकर आशीर्वाद लिए।

पढ़े पूरी खबर…

2. एक्टर धर्मेंद्र का निधन

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का आज यानी सोमवार को निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली हैं. वो लंबे समय से बीमार थे. कुछ समय पहले उनको ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन आज 24 नवंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

पढ़े पूरी खबर…

3. दिल्ली में नक्सली कमांडर हिड़मा के समर्थन में नारेबाजी

इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण प्रोटेस्ट के दौरान हंगामा करने और नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा (Naxal commander Madvi Hidma) के समर्थन में ‘लाल सलाम’ नारे लगाने के मामले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लाल सलाम’ नारे लगाने के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पॉल्यूशन प्रोटेस्ट के दौरान हंगामा मामले में 2 थानों में FIR दर्ज की गई है। आरोपियों पर BNS की धारा 223 A, 132,221, 121 A, 126 (2), 3 (5) के तहत दर्ज की गई है। सभी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बता दें कि हिडमा की हाल ही में आंध्र प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई थी।

पढ़े पूरी खबर…

4. कर्नाटक में सियासी उठापटक तेज

कर्नाटक कांग्रेस में खलबली मची हुई है. मुख्यमंत्री पद को लेकर सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच खींचतान जारी है. दिल्ली की दौड़ शुरू हो चुकी है. पहले सीएम सिद्धारमैया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने दिल्ली गए थे, अब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है. जानकारी के अनुसार शिवकुमार गुट के छह से आठ विधायक रविवार (23 नवंबर, 2025) को देर रात पार्टी हाई कमान पर दबाव बनाने की कोशिश में दिल्ली पहुंचे. शिवकुमार गुट के विधायक पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार दिल्ली की ओर कूंच कर चुके हैं.

पढ़े पूरी खबर…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

राजनाथ ‘सिंह की दहाड़’ से डरा पाकिस्तानः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सिंध और पाकिस्तान का बॉर्डर बदलने की दहाड़ ने पाकिस्तान को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। राजनाथ सिंह के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान इसे ‘हिन्दुत्व’ से जोड़ रहा है और भारत को पूर्वोत्तर की ‘समस्या’ याद दिलाने लगा। यहां तक की अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई देने लगा है। पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के सिंध वाले बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और सीमाओं की अखंडता का उल्लंघन है। साथ ही कश्मीर, पूर्वोत्तर और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया। (पूरी खबर पढ़े)

पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमला: आतंक का पालन पोषण करने वाले पाकिस्तान को इसका खामियाज़ा आये दिन भुगतना पड़ता है. ताजा मामला पेशावर में देखने को मिला जहां सोमवार सुबह फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी (FC) मुख्यालय पर हुए दो आत्मघाती हमले में 6 लोग मारे गए, जिनमें 3 कमांडो और 3 हमलावर शामिल हैं। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना हैं। अधिकारियों के मुताबिक हमलावरों ने गोलियों और आत्मघाती हमलों के जरिए इस दफ्तर को निशाना बनाया, जिसके बाद बड़े स्तर पर सिक्योरिटी ऑपरेशन चलाया। हमला सुबह करीब 8 बजे शुरू हुआ। (पूरी खबर पढ़े)

ममता ने EC को लिखी चिट्ठी:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर चुनाव आयोग पर भड़की हुईं हैं। उन्होंने राज्य में चुनाव व्यवस्था से जुड़े दो प्रस्तावों पर आपत्ति जताई है। इनमें डेटा एंट्री का काम निजी कंपनियों को देने और प्राइवेट हाउसिंग सोसायटी के अंदर पोलिंग स्टेशन बनाने का सुझाव शामिल है। उन्होंने सोमवार को इस मुद्दे को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) द्वारा जारी उस प्रस्ताव पर सवाल उठाया, जिसमें एक साल के लिए 1,000 डेटा एंट्री ऑपरेटर्स और 50 सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को बाहर से रखने की बात है। (पूरी खबर पढ़े)

आधार कार्ड से नाम और पता होने वाला है गायबः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड में अहम बदलाव करने पर विचार कर रहा है। भविष्य में इसमें से नाम, पता, पिता का नाम यानी पर्सनल जानकारी हट जाएगी और केवल धारक की फोटो और QR कोड रह सकता है। UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में बताया कि आधार की कॉपी से होने वाले मिसयूज को रोकने के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं। इसके बाद आधार कार्ड देखने और उसकी फोटोकॉपी जमा कराने पर भी दूसरे किसी व्‍यक्ति, संस्‍था, कार्यालय या कंपनियों के पास आपकी डिटेल नहीं जाएगी। (पूरी खबर पढ़े)

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में ‘पांचजन्य’ स्मारक का उद्घाटन करेंगे. यह स्मारक भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित है। इसके साथ ही वह गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
  2. दिल्ली सरकार 70 नए आरोग्य आयुष्मान मंदिर शुरू करेगी। इसके बाद दिल्ली में कुल 200 से ज्यादा प्राइमरी हेल्थ क्लिनिक सक्रिय हो जाएंगे। फिलहाल शहर में लगभग 168 आयुष्मान मंदिर चल रहे हैं।
  3. मलेशिया में सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत और बेल्जियम के बीच मैच खेला जाएगा।
  1. अयोध्या में धर्म ध्वजा समारोह: PM मोदी राम मंदिर के शिखर पर पवित्र ध्वज फहराएंगे

अयोध्या 25 नवंबर को एक भव्य धर्म ध्वजा समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में राम मंदिर के शिखर पर केसरिया धर्म ध्वज फहराएंगे। समकोण वाला यह तिकोना ध्वज 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा है। ध्वज पर ॐ, सूर्यदेव और कोविदार वृक्ष के चिन्ह हैं, जिनकी गहरी धार्मिक मान्यता है। PM मोदी की मौजूदगी को लेकर 6970 सुरक्षा कर्मियों का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m