National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (6 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में भारतीय मूल के बिजनेसमैन की सिर में गोली मारकर हत्या, सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई को वकील ने जूता फेंककर मारने की कोशिश, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को नोटिस, बंगाल के जलपाईगुड़ी में बवाल, बिहार के अलावा राजस्थान समेत 7 प्रदेशों में उपचुनाव की तारीख आई प्रमुख रही।

1 भारतीय मूल के बिजनेसमैन की सिर में गोली मारकर हत्या
Indian Origin Man Shot Dead In US: अमेरिका में भारतीयों के प्रति हेट क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। अमेरिका के डलास शहर में तेलंगाना के छात्र की गोली मारकर हत्या करने के 24 घंटे के अंदर अमेरिका के पिट्सबर्ग (Pittsburgh) (पेंसिल्वेनिया राज्य) में भारतीय मूल के बिजनेसमैन की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 51 वर्षीय राकेश एहागाबन पिट्सबर्ग के रॉबिन्सन टाउनशिप में एक मोटल चलाते थे। उनके मोटल के बाहर कुछ लोग झगड़ रहे थे। लड़ाई करता देखकर अपने होटल से बाहर निकले थे। इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस इसके पीछे साजिश की भी जांच कर रही है।

2 सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई को वकील ने जूता फेंककर मारने की कोशिश
CJI BR Gavai: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Courtः में जूता फेंककर मारने की कोशिश की गई है। ये कोशिश सुप्रीम कोर्ट के वकील ने ही की है। पुलिस ने आरोपी वकील को हिरासत में लिया है। वह बाहर जाते समय बोल रहा था-सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

3 सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को जारी किया नोटिस
Supreme court Hearing On Sonam Wangchuk Arrest: लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन वी अंजारिया की बेंच ने याचिका पर केंद्र सरकार, लद्दाख प्रशासन और जोधपुर जेल अधीक्षक से जवाब दाखिल करने को कहा है। वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंग्मो ने सोनम वांगचुक की हिरासत को चुनौती दी है। आंग्मो की याचिका में NSA के तहत उनकी हिरासत को अवैध बताया है।
4 CJI गवई पर जूता फेंकने की कोशिश पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
CJI BR Gavai: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Courtः में जूता फेंककर मारने की कोशिश की गई है। ये कोशिश सुप्रीम कोर्ट के वकील ने ही की है। पुलिस ने आरोपी वकील को हिरासत में लिया है। वह बाहर जाते समय बोल रहा था-सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

5 बिहार के अलावा राजस्थान समेत 7 प्रदेशों में उपचुनाव की तारीख आई
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनावों के अलावा जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मिजोरम व राजस्थान सहित सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आयोजित करने की घोषणा की है। आयोग ने इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तिथियों का भी ऐलान कर दिया है। इन सभी सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग और 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

कनाडा में तीन जगहों पर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
Lawrence Bishnoi Gang: कनाडा सरकार की तरफ आतंकी संगठन घोषित होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी का दावा किया है। कनाडा में रविवार देर रात तीन अलग-अलग जगहों पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने कहा कि हमारा तरीका गलत हो सकता है लेकिन इरादा गलत नहीं है। हम “2 नंबर के धंधे” यानी अवैध कारोबार करने वालों से वसूली की जाती है, मेहनत करने वालों से नहीं।

बंगाल के जलपाईगुड़ी में बवाल
उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पहुंचे भाजपा विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह जख्मी भाजपा नेताओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। भीड़ द्वारा किए हमले के बाद सांसद और विधायक वहां से निकलने लगे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया है, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा फेंके गए पत्थरों की चपेट में आने से सांसद खगेन मुर्मू के सिर में गंभीर चोटें आईं और शंकर घोष मुंह पर चोटें आई हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया है।

मोहम्मद यूनुस ने बंगाल की खाड़ी में तैनात किए 17 वॉरशिप और गश्ती हेलीकॉप्टर्स
India-Bangladesh Relation: बांग्लादेश ने बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में अपने समुद्री क्षेत्र में 17 वॉरशिप और गश्ती हेलीकॉप्टर्स तैनात किया है। मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने ये फैसला बहुमूल्य हिल्सा मछली (Ilish fish) प्रजाति को उसके प्रजनन काल के दौरान अवैध रूप से पकड़े जाने से बचाने के लिए लिया है। दरअसल हिस्ला मछली हर साल अंडे देने के लिए बंगाल की खाड़ी से नदियों में लौटती है। हिल्सा बांग्लादेश की राष्ट्रीय मछली है। इस मछली को भारत के पश्चिम बंगाल के लोग खाने में काफी पसंद करते हैं। हालांकि बांग्लादेश नेवी की ओर से समंदर में गश्ती अभियान भारत के लिए टेंशन बढ़ा सकता है।

असदुद्दीन ओवैसी ने किसे दी खुली धमकी?
Asaduddin Owaisi In Bihar Elections: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) इस बार पूरी ताकत के साथ बिहार चुनाव में उतर रही है। असदुद्दीन ओवैसी बिहार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हैदराबाद एंड कंपनी बिहार में डेरा डाले हुए हैं। असदुद्दीन ओवैसी भले ही बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उनका फोकस मुस्लिम बहुल सीटों पर हैं। इन सीटों में भी वह सीमांचल में ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी बहादुरगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीमांचल के विधायकों पर निशाना साधा, जो जीते AIMIM के सिंबल पर और बाद में राजद में चले गए। ओवैसी ने कहा कि इस बार 4 का जवाब 24 से देंगे।

मैरी ई ब्रुंको, फ्रेड रैम्सडेल, शिमोन साकागुची को मेडिसिन में मिला सम्मान
चिकित्सा के क्षेत्र में 2025 का नोबेल पुरस्कार वैज्ञानिक मैरी ई ब्रुंको, फ्रेड रामस्डेल और शिमोन साकागुची को दिया गया है। रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने तीनों को ‘परिधीय प्रतिरक्षा सहिष्णुता से संबंधित उनकी खोजों’ के लिए पुरस्कार से नवाजा है। नोबेल के 6 पुरस्कारों की श्रृंखला में चिकित्सा के क्षेत्र में पुरस्कार की घोषणा सबसे पहले हुई है, जिसे स्टॉकहोम के कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट में एक पैनल द्वारा की गई है।

पाकिस्तान को JF-17 का इंजन बेचने पर भारत को ही होगा फायदा
रूस पर पाकिस्तान के लड़ाकू विमान जेएफ-17 के लिए आरडी-93 इंजन बेचने का आरोप लगा है। इसे लेकर सियासी खेमें में भी हलचल मच गई है। विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है, तो सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने रूस का हवाला देते हुए इन खबरों को झूठा बताया है। हालांकि, रूसी एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह भारत के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। रक्षा मामले की जानकारी रखने वाले रूस के कई विशेषज्ञों का दावा है कि अगर रूस पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को इंजन देगा, तो इससे भारत का ही फायदा होगा। ऐसे में भारत को इसका विरोध नहीं करना चाहिए।

MBBS के बावजूद नौकरी के लिए भटक रहे जूनियर डॉक्टर
देश में सबसे प्रतिष्ठित पढ़ाइयों में से एक एमबीबीएस अब अपनी चमक खोते जा रहा है. आलम ये है कि, पढाई पूरी करने के बाद जूनियर डॉक्टरों को नौकरी के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में सम्मानजनक व लाभकारी नियुक्ति पाने के लिए कड़ी स्पर्धा हो गई है तो निजी अस्पतालों में वेतन काफी कम है। यह स्थिति सिर्फ कश्मीर के अनंतनाग और राजस्थान के अलवर या भरतपुर तक सीमित नहीं हैं। यूपी, पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित लगभग पूरे देश में इस तरह के ट्रेंड सामने आ रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक