National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (2 दिसंबर 2025) की खबरों में लोकसभा में SIR पर चर्चा होगी; प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’; नेवी चीफ बोले- ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी; साइबर सिक्योरिटी एप पर संसद में घमासान; आतंकी लेडी डॉक्टर शाहीन सईद की कार से मिली असाल्ट राइफल और पिस्टल प्रमुख रहा।

1. लोकसभा में SIR पर चर्चा होगी
सरकार ने चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए सहमति दे दी है. आगामी मंगलवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर 10 घंटे की विस्तृत चर्चा होगी. केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने कल राज्यसभा में भी इसके संकेत दिए थे. वहीं, बुधवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि मानसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष SIR के मुद्दे पर हंगामा कर रहा था.

2. प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’
प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदलकर सेवा तीर्थ कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय जल्द ही नई कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट होगा। इस बिल्डिंग का नाम ही सेवा तीर्थ रखा गया है। नया कॉम्प्लेक्स, जो बनने के आखिरी स्टेज में है, पहले सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत ‘एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव’ के नाम से जाना जाता था। इसके अलावा देश भर के राज्य भवन का नाम अब लोक भवन होगा। इसके अलावा केंद्रीय सचिवालय को कर्तव्य भवन के नाम से जाना जाएगा।

3. नेवी चीफ बोले- ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी
नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने नौसेना दिवस से पहले ऐसा बयान दिया है जिससे पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आज भी जारी है. इसीलिए सारी बातें सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं. मई 2025 में पहलगाम हमले के बाद शुरू हुए इस ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय नौसेना ने उत्तरी अरब सागर में अपना कैरियर बैटल ग्रुप (INS विक्रांत सहित) बहुत आक्रामक तरीके से तैनात किया.

4. साइबर सिक्योरिटी एप पर संसद में घमासान
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा संचार साथी एप को डिलीट किया जा सकता है। यह एप वैसा ही होगा जैसे बाकी एप्स होते हैं। इस एप में रजिस्टर करने की भी जरूरत भी नहीं है। विपक्ष बेवजह इसे मुद्दा बना रही है। यह एप कंपनियों के जरिए अनिवार्य जरूर है लेकिन यह पूरी तरह यूजर पर निर्भर करता है कि वह इस एप को इस्तेमाल करना चाहता है या नहीं। यह एप पूरी तरह से नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।

5. आतंकी लेडी डॉक्टर शाहीन सईद की कार से मिली असाल्ट राइफल और पिस्टल
दिल्ली बम ब्लास्ट (Delhi Bomb Blast) और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल (“व्हाइट-कॉलर” आतंकी मॉड्यूल) (Faridabad Terror Module) की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) हर दिन बड़े खुलासे कर रही है। अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक आतंकी लेडी डॉक्टर शाहीन सईद पर बड़ा खुलासा किया है। एनआईए के मुताबिक अल-फलाह यूनिवर्सिटी में खड़ी शाहीन सईद की ब्रेजा कार से सोवियत संघ में बनाई गई क्रिनकोव असाल्ट राइफल और पिस्टल जब्त की गई थी। 13 नवंबर को बरामद इस कार की जानकारी अब सामने आई है। यही वह कार है, जिसे 25 सितंबर 2025 को खरीदा गया था। एजेंसी से कार की डिलीवरी के समय डॉ. शाहीन के साथ डॉ. मुजम्मिल शकील भी था। सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीर डाली गई थी।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
झारखंड में जेएमएम और बीजेपी के गठबंधन की अटकलें तेजः झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच जेएमएम का बड़ा बयान सामने आया है। पार्टी के इस बयान से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। जेएमएम के ऑफिशियल हैंडल पर लिखा गया “झारखंड झुकेगा नहीं।” दरअसल, पार्टी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब सूबे की सियासी गलियों मे ये दावा किया जा रहा है है कि आने वाले दिनों में झारखंड की सत्ता के समीकरण में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। (पूरी खबर पढ़े)
चुनाव से पहले ममता सरकार ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, 2 करोड़ से ज्यादा नौकरियों का दावाः प.बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी हैं। इसी कड़ी में सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपनी सरकार के पिछले 14 साल के कामकाज का रिपोर्ट जनता के सामने रखा। रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के 14 साल के शासन के दौरान राज्य में दो करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित हुई हैं। वर्ष 2011 से सत्ता में कायम अपनी सरकार के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल केंद्र द्वारा धन रोके जाने से पहले मनरेगा, ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क निर्माण में लगातार चार बार देश में शीर्ष पर रहा। (पूरी खबर पढ़े)
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: 3 की जगह अब 21 दिसंबर को घोषित होंगे नतीजे, बॉम्बे HC का निर्देश ः बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग को झटका देते हुए स्पष्ट आदेश दिया है कि आज (2 दिसंबर) हो रहे सभी नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के परिणाम कल (3 दिसंबर) की बजाय 21 दिसंबर को ही घोषित किए जाएंगे. साथ ही जिन 20 से अधिक स्थानों पर आयोग ने चुनाव स्थगित कर दिए थे, जहां 20 दिसंबर को मतदान होगा और 21 दिसंबर को ही सभी जगहों के परिणाम एक साथ घोषित करने होंगे. (पूरी खबर पढ़े)
कर्नाटक ‘ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स पार्ट-2’: कर्नाटक में सीएम कुर्सी को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच जारी गतिरोध अब खत्म होने की दिशा में आगे बढ़ रही है। हाईकमान के निर्देशों का पालन करते हुए दोनों नेता चार दिन के अंदर दूसरी बाद ‘ब्रेकफास्ट’ के टेबल पर मिले हैं। जी हां.. आज कर्नाटक ‘ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स पार्ट-2’ का आयोजन हो रहा है। आज सीएम सिद्धारमैया डीके शिवकुमार के घर नाश्ते पर पहुंचे हैं। आज के ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स से सीएम कुर्सी विवाद खत्म होने का अंदेशा जताया जा रहा है। (पूरी खबर पढ़े)
आज के प्रमुख इवेंट्स
- विपक्षी दलों के नेता संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में मिलेंगे। वे संसद में अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा करेंगे।
- दिल्ली हाई कोर्ट एक याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें राजधानी में बेहद खतरनाक स्तर की हवा (प्रदूषण) को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की गई है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से दो दिन की केरल यात्रा पर जाएंगी। 3 दिसंबर को वह तिरुवनंतपुरम में नौसेना दिवस-2025 कार्यक्रम में शामिल होंगी और नेवी का ऑपरेशनल डेमो देखेंगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


