National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (9 जनवरी 2026) की खबरों में ममता बनर्जी बोलीं- मेरे पास अमित शाह के खिलाफ पेन ड्राइव; जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार पर सभी पर आरोप तय; ट्रम्प की धमकी पर डेनमार्क बोला- पहले गोली मारेंगे, फिर बात करेंगे; ट्रे़ृड डील पर अमेरिका के दावे को भारत ने नकारा प्रमुख रहा।

1. ममता बनर्जी बोलीं- मेरे पास अमित शाह के खिलाफ पेन ड्राइव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी की रणनीति को ‘चोरी’ करने के लिए ईडी बीजेपी के राजनीतिक हथियार के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के कार्यालय और इसके प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी के दौरान उनका वहां पहुंचना गलत नहीं था। ममता बनर्जी ने धमकी दी है कि अगर उन्हें निशाना बनाया गया तो वह बीजेपी से जुड़ी गोपनीय जानकारी का खुलासा कर देंगी। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दस किलोमीटर लंबे विशाल विरोध मार्च के बाद कोलकाता में आयोजित रैली को संबोधित किया।

पढ़े पूरी खबर….

2. जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार पर सभी पर आरोप तय

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की फैमिली को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट में लालू के पूरे परिवार पर आरोप तय हो गए हैं। परिवार के मुखिया लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती पर आरोप तय कर दिए गए हैं। इसके अलावा, बेटे तेज प्रताप, बेटे तेजस्वी और बेटी हेमा के खिलाफ भी आरोप तय हो गए हैं। साथ ही लालू यादव परिवार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस परिवार ने एक आपराधिक गिरोह यानी सिंडिकेट की तरह काम की है।

पढ़े पूरी खबर….

3. ट्रम्प की धमकी पर डेनमार्क बोला- पहले गोली मारेंगे, फिर बात करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी के बीच डेनमार्क का दो टूक जवाब आया है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क के रक्षा मंत्रालय ने धमकी दी है कि अगर कोई विदेशी ताकत उनके इलाके पर हमला करती है, तो सैनिक आदेश का इंतजार किए बिना तुरंत जवाबी कार्रवाई करेंगे और गोली चलाएंगे। बिना आदेश हमला करने का नियम 1952 का है। तब डेनमार्क ने अपनी सेना के लिए एक नियम बनाया था, जिसके मुताबिक विदेशी ताकतों के देश पर हमला करने की स्थिति में सैनिकों को तुरंत लड़ना होगा। इसके लिए उन्हें किसी सीनियर अधिकारी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं होती।
पढ़े पूरी खबर….

4. ट्रे़ृड डील पर अमेरिका के दावे को भारत ने नकारा

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर चल रही चर्चाओं पर विदेश मंत्रालय (MEA) का बयान सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच दोस्ताना संबंध हैं और उन्होंने हमेशा कूटनीतियों नियमों के हिसाब से एक-दूसरे का सम्मान किया है। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश काफी समय से एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

कर्नाटक कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड अखबार पर की पैसों की बारिशः कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार एक नए विवाद में घिर गई है। आरोप है कि राज्य सरकार ने जनता के पैसे का एक बड़ा हिस्सा कांग्रेस से जुड़े अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ को विज्ञापनों के रूप में दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि कर्नाटक में इस अखबार का न तो कोई खास सर्कुलेशन है और न ही बड़ी पाठक संख्या, फिर भी इसे बड़े राष्ट्रीय दैनिकों से कहीं अधिक फंड मिला है। (पूरी खबर पढ़े)

सबरीमाला सोना चोरी मामले में अयप्पा मंदिर के मुख्य पुजारी गिरफ्तारः सबरीमाला सोना चोरी मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को भगवान अयप्पा मंदिर के मुख्य पुजारी कंदरारू राजीव को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि एसआईटी राजीव को गिरफ्तार करने के बाद एक अज्ञात जगह पर पूछताछ के लिए ले गई थी, बाद में उन्हें एसआईटी टीम ऑफिस लेकर आई, जहां उनकी औपचारिक गिरफ्तारी दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर सूत्रों ने दावा किया है कि ईडी ने केरल के सबरीमाला सोना चोरी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। (पूरी खबर पढ़े)

ED रेड मामले में दीदी का हल्ला-बोल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (8 जनवरी) को I-PAC के परिसर में ईडी की छापेमारी के दौरान कथित तौर पर हस्तक्षेप किया. सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने मौके पर I-PAC के अधिकारी प्रतीक जैन का फोन अपने हाथ में ले लिया और उसे अपने पास रख लिया. ये पूरा घटनाक्रम तब सामने आया, जब कोलकाता में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत राजनीतिक परामर्श फर्म I-PAC के परिसर में छापेमारी की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के दस्तावेजों की चोरी का आरोप लगाया है. (पूरी खबर पढ़े)

शरजील इमाम का यूटर्न: दिल्ली दंगों से पहले ही CAA आंदोलन छोड़ाः दिल्ली की एक अदालत में 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश मामले में आरोपी शरजील इमाम ने चौंकाने वाला बयान दिया। शरजील ने कहा कि सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़कने से पहले ही उन्होंने खुद को सुरक्षित दूरी पर रख लिया था। उनका दावा है कि साथी आरोपियों ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी थी। उन्हें बताया गया था कि उनके भाषणों से आंदोलन को ‘सांप्रदायिक रंग’ मिल रहा था, जिससे आंदोलन का स्वरूप बदल सकता था। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m