National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (23 सितंबर 2025) की खबरों में GenZ और Nepo Kids पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की पोस्ट पर बवाल; डोनाल्ड ट्रंप के पेरासिटामोल पर दावे से दुनियाभर में मचा हड़कंप; सरकारी हॉस्पिटल में रेपिस्ट आसाराम की पूजा; गेमिंग सट्टेबाजी एप में ईडी के सामने हाजिर हुए युवराज सिंह प्रमुख रही।

1.  GenZ और Nepo Kids पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की पोस्ट पर बवाल

एशियाई समेत यूरोपीय देशों में मची राजनीति उथल-पुथल को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसे लेकर बवाल मच गया है। मनीष तिवारी ने GenZ और Nepo Kids का जिक्र करते हुए ‘वंशवादी राजनीति’ शब्द का इस्तेमाल किया। दरअसल मनीष तिवारी ने बीते कुछ सालों में एशिया के कई देशों में तख्तापलट हुआ और सरकारें बदलने के लिए वंशवादी राजनीति के खिलाफ बढ़ते गुस्से की तरफ इशारा किया।

पूरी खबर पढ़े…

2. डोनाल्ड ट्रंप के पेरासिटामोल पर दावे से दुनियाभर में मचा हड़कंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरासिटामोल को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप का दावा है कि पेरासिटामोल गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक है। गर्भावस्था के दौरान पेरासिटामोल खाने से बच्चे में ऑटिज्म (autism) का खतरा बढ़ता है। इसे लेकर ट्रंप ने चेतावनी भी जारी की। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे से दुनियाभर में हड़कंप मच गया है।

पूरी खबर पढ़े…

3. सरकारी हॉस्पिटल में रेपिस्ट आसाराम की पूजा

गुजरात में सूरत के सिविल हॉस्पिटल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की फोटो की पूजा-आरती करने का मामला सामने आया है। यह पूजा-अर्चना कल यानी की सोमवार की देर शाम हुई। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा हैं। ख़ास बात ये रही की इतने गंभीर अपराध में सजायाफ्ता इस ढोंगी बाबा की इस पूजा आरती में हॉस्पिटल के डॉक्टर समेत नर्स और सुरक्षाकर्मी भी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, सूरत के नए सिविल अस्पताल में सोमवार को आसाराम समर्थकों एक समूह ने मेन गेट पर आसाराम की एक फोटो रखकर पूजा-आरती का आयोजन किया था। आरती के दौरान मंत्रोच्चार और भजन हुए। वहीं, आरती में शिशु रोग विभाग की वरिष्ठ डॉ. जिगिशा पटाडिया, नर्स और सुरक्षाकर्मी भी शामिल हुए।

पूरी खबर पढ़े…

4. गेमिंग सट्टेबाजी एप में ईडी के सामने हाजिर हुए युवराज सिंह

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘वनXबेट’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए क्रिकेटर युवराज सिंह को समन जारी किया था। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं। युवराज दोपहर 12 बजे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। ईडी की टीम उनसे सवाल-जवाब कर रही है। इसी मामले में एक दिन पहले ईडी ने पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। उथप्पा सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे और शाम साढ़े सात बजे वहां से बाहर निकले थे।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

 नवरात्रि के दूसरे दिन सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्डः नवरात्रि के दूसरे दिन सर्राफा बाजार में सोना-चांदी दोनों के दाम नए शिखर पर पहुंच गए हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के तजा आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह 24 कैरेट सोना 1,12,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,32,869 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. (पूरी खबर पढ़े)

ट्रम्प को गुजरना था इसलिए न्यूयॉर्क पुलिस ने रोकी फ्रांसीसी राष्ट्रपति की कार: न्यूयॉर्क में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के काफिले को न्यूयॉर्क पुलिस द्वारा रोके जाने का वीडियो सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के काफिले के मूवमेंट के कारण सड़क ब्लॉक की गई थी। वे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण देकर आराम करने फ्रांसीसी दूतावास जा रहे थे। जब मैक्रों का काफिला रोका गया तो उन्होंने उतर कर पुलिस अधिकारी से इसे लेकर सवाल किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद वे ट्रम्प को फोन लगाते हैं और रास्ता खाली करने को कहते हैं। मैक्रों ने ट्रंप को फोन कर कहा, “मैं यहां इंतज़ार कर रहा हूं क्योंकि आपके कारण सब कुछ ब्लॉक हो रखा है। (पूरी खबर पढ़े)

ट्रंप के नेता ने कहा- ‘भगवान हनुमान’ झूठा देवताः अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी नेता अलेक्जेंडर डंकन ने हिंदू भगवान हनुमान को लेकर बेतुका और विवादित बयान दिया है। इसे लेकर बवाल मच गया है। ट्रंप के नेता अलेक्जेंडर डंकन ने ‘भगवान हनुमान’ को झूठा देवता (False Hindu God) कहा है। दरअसल अलेक्जेंडर डंकन ने ये विलादित टिप्पणी अमेरिका के टेक्सास में स्थापित की गई 90 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति पर प्रतिक्रिय़ा देते हुए कही। अलेक्जेंडर के बयान पर हिंदू संगठनों और सोशल मीडिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। (पूरी खबर पढ़े)

UNGA में ट्रम्प ने भारत-चीन पर लगाया यूक्रेन युद्ध को फंडिंग करने का आरोपः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को फिर से भारत-चीन पर यूक्रेन युद्ध को फंडिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, उन्होंने भारत पर हेवी टैरिफ लगाया है। अब यूरोप को भी इस दिशा में कदम उठाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए सभी देशों को रूस से ईंधन खरीदना बंद करना होगा। ट्रंप ने कहा कि चीन और भारत रूसी तेल खरीदकर यूक्रेन में युद्ध के प्राथमिक वित्तपोषक हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह बायोलॉजिकल हथियार सम्मेलन को लागू करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करेंगे और उन्होंने इस तरह के हथियारों पर रोक लगाने की मांग की है। ट्रंप ने साथ ही कहा कि भारत और चीन दोनों यूक्रेन की जंग में प्रमुख निवेशक हैं। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m