National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (31 अगस्त 2025) की खबरों में 7 साल बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग की बैठक, , पीएम मोदी को शी जिनपिंग ने अपनी पसंदीदा होंगची कार दी, मणिपुर जा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, साल में अब केवल दो बार होंगे उपचुनाव प्रमुख रही।

1. 7 साल बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग की बैठक
PM Modi- Xi Jinping Meeting: पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 50 मिनट तक चली बैठक खत्म हो गई है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने, जहां दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध जताई। वहीं दूसरी तरफ जिनपिंग ने कहा कि भारत-चीन का साथ आना जरूरी। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान तीन शब्द का जिक्र करते हुए चीन साफ दिया। पीएम मोदी ने भारत-चीन की नई शुरुआत से पहले विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता तीन शब्दों का जिक्र किया। ये एक तरह से चीन को ये संकेत देना था कि हम आप पर तभी भरोसा करेंगे, जब आप इन तीनों बातों पर ईमानदारी के साथ खड़े रहेंगे।

2. पीएम मोदी को शी जिनपिंग ने अपनी पसंदीदा होंगची कार दी
Xi Jinping Gives PM Modi his Hongqi Car: सात साल बाद पीएम मोदी चीन (PM Modi China Visit) के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी SCO समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। 50% टैरिफ को लेकर नाजुक स्थिति में पहुंची भारत-अमेरिका के रिश्ते (India-US relations) के बीच प्रधानमंत्री मोदी की ह यात्रा काफी अहम है। 7 साल बाद चीन दौरे पर पहुंचने पर खुद राष्ट्रपति शी जिनपिंग पीएम मोदी की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। ट्रेवल करने के लिए पीएम मोदी को शी जिनपिंग ने अपनी पसंदीदा होंगची कार दी है। SCO समिट के दौरान पीएम मोदी तिआनजिन में चीन की प्रतिष्ठित “Made in China” होंगची कार में सफर कर रहे हैं।

3. मणिपुर जा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। ये राज्य में 2 साल से जारी हिंसा के बीच संभवत: उनका पहला दौरा होगा। दरअसल, 13 सितंबर को प्रधानमंत्री का मिजोरम दौरा निर्धारित है। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वे मणिपुर भी जा सकते हैं। राज्य में हिंसा को रोकने में नाकाम रहने और दौरा न करने की वजह से विपक्ष प्रधानमंत्री की आलोचना करता रहता है।

4. साल में अब केवल दो बार होंगे उपचुनाव
बार- बार होने वाले आम चुनावों के साथ ही देश को अब लगभग हर महीने होने वाले उपचुनावों से भी मुक्ति मिल सकती है। एक राष्ट्र- एक चुनाव पर गठित संसदीय समिति ने राज्यों से मिले सुझाव के बाद उपचुनावों को भी अब साल में सिर्फ दो बार कराने की सिफारिश को शामिल कर लिया है। इस दौरान प्रत्येक छह महीने में एक बार ही उपचुनाव होंगे। अच्छी बात यह है कि एक देश एक चुनाव पर अलग मत रखने वाले राज्य भी इससे सहमत होते दिख रहे हैं। लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत लोकसभा, विधानसभा व विधान परिषद की खाली हुई सीटों को छह महीने से अधिक अवधि तक रिक्त नहीं रखा जा सकता है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
भारत के बाद ट्रम्प अब जापान के पीछे पड़ेः भारत के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प जापान के पीछे पड़ गए हैं। वह जापान पर अमेरिकी चावल के लिए बाजार खोलने का दबाव बना रहे हैं। इस वजह से जापान के मुख्य वार्ताकार रयोसेई अकाजावा ने अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है। निक्केई एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अकाजावा 28 अगस्त को वॉशिंगटन डीसी का दौरा करने वाले थे, लेकिन ट्रम्प के अमेरिकी चावल खरीदने के दबाव के बाद उन्हें यह यात्रा रद्द करनी पड़ी। (पूरी खबर पढ़े)
इजरायल की एयरस्ट्राइक में हूतियों की पूरी कैबिनेट खत्मः Israel Kills Entire Houthi Cabinet: इजरायल ने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इजरायल की एयरस्ट्राइक में हूती शासन के प्रधानमंत्री अहमद गालेब अल-रहवी समेत लगभग पूरी कैबिनेट मारी गई है। मृतकों में कई मंत्री और हूती सैन्य अभियानों के कमांडर भी शामिल हैं। हालांकि रहवी को संगठन का मुख्य निर्णयकर्ता नहीं माना जाता था और अब उनके डिप्टी मोहम्मद मोफ्ताह को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक