National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (30 अगस्त 2025) की खबरों में मोदी 7 साल बाद चीन में; संसद में लगेंगे पुरी रथ यात्रा के तीन पहिए, PM मोदी से झगड़े के बाद अब क्वाड शिखर सम्मेलन में भारत नहीं आएंगे ट्रंप, सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज प्रमुख रहीं।

1. मोदी 7 साल बाद चीन में
प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की जापान यात्रा के बाद शनिवार को SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंच गए हैं। वे सात साल बाद चीन पहुंचे हैं। चीन पहुंचे ही उनका रेड कारपेट पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री एक सितंबर तक चीन में रहेंगे. यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच दोनों देशों के संबंधों को और सामान्य बनाने पर बात होगी। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन के दिसंबर में भारत दौरे के प्रोग्राम पर भी चर्चा होगी।

2. संसद में लगेंगे पुरी रथ यात्रा के तीन पहिए
अब संसद भवन भी जगन्नाथ महाप्रभु की महिमा से जुड़ने जा रहा है। महाप्रभु के तीन रथों में से एक रथ के पवित्र लकड़ी का चक्र संसद भवन में स्थापित किया जाएगा। श्रीमंदिर प्रशासन के इस प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंजूरी दे दी है। श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक डॉ. अरविंद पाढ़ी ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए गहरी कृतज्ञता प्रकट की है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया मंच एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह कदम देश की आस्था और संस्कृति को संसद से जोड़ने वाला है। यहां उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला स्वयं पुरी पहुंचे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रीजगन्नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किए।

3. PM मोदी से झगड़े के बाद अब क्वाड शिखर सम्मेलन में भारत नहीं आएंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप और नरेन्द्र मोदी के बीच टेलीफोन पर हुई बहस के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप का इस साल भारत आने का कोई इरादा नहीं है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने 12 भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से इसका खुलासा किया है। NYT ने खुलासा करते हुए कहा है कि 17 जून को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बात हुई थी। इस दौरान ट्रंप ने पाकिस्तान की तरह भारत को भी उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने कहा था, जिससे भारतीय प्रधानमंत्री भड़क गये थे। अखबार में विस्तार से बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों में अमेरिकी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संबंध कैसे “बिगड़ गए”.

4. सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज
FIR Against Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर पुलिस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। मामला 28 अगस्त 2025 को गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी करने का है। बता दें कि महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे BJP ने नफरत से भरा और हिंसक बयान बताया है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
राजनाथ सिंह बोले- भारत न कोई परमानेंट दोस्त, न कोई दुश्मनः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी टैरिफ पर विवाद के बीच कहा कि कोई भी देश परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। सिर्फ परमानेंट इंटरेस्ट होता है। राजनाथ ने यह बात एनडीटीवी डिफेंस समिट में शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि दुनिया में ट्रेड वॉर जैसे हालात हैं। विकसित देश तेजी से संरक्षणवादी हो रहे हैं। भारत किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता, लेकिन हम राष्ट्रीय हित और लोगों के हितों से समझौता नहीं करेंगे। (पूरी खबर पढ़े)
समंदर चाचा उर्फ ह्ययूमन GPS एनकाउंटर में ढेरः पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगनाओं और उनकी संरक्षक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई को भारतीय सेना ने एक बड़ा झटका दिया है। गुरेज में भारतीय जवानों ने गत गुरूवार घुसपैठ के प्रयास को विफल बनाते हुए जिन दो आतंकियों को मार गिराया, उनमें एक बागू खान उर्फ समंदर चाचा भी शामिल है। वह उत्तरी कश्मीर में विशेषकर जिला कुपवाड़ा के टंगडार और गुरेज सेक्टर में आतंकियों को सुरक्षित घुसपैठ कराने में विशेषज्ञ माना जाने वाला सबसे कुख्यात गाइड था। वह 1955 से पीओके में रह रहा था. आतंकी गिरोहों में उसे ह्यूमन जीपीएस कहा जाता था. (पूरी खबर पढ़े)
वायुसेना अधिकारी ने ऑपरेशन सिंदूर पर किया बड़ा खुलासाः ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंडियन एयरफोर्स अधिकारी ने नया खुलासा किया है। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर भारत के हमलों के तीन महीने बाद यह जानकारी सामने आई है। वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान को युद्ध विराम की टेबल पर लाने के लिए भारतीय वायुसेना की तरफ से 50 से भी कम हथियार दागे गए थे। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक