National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (14 जनवरी 2026) की खबरों में ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ आतंकी संगठन घोषित, भारत-पाकिस्तान में टेंशन फिर बढ़ी, तेलंगाना में 500 कुत्तों की हत्या, ‘हिंदुओं की गर्दनें काटने से कश्मीर मिलेगा…’, भारतीय सेना के इन्फैंट्री में महिलाओं की होगी एंट्री प्रमुख रहा।

1 ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ आतंकी संगठन घोषित
US declares Muslim Brotherhood a Terrorist Organization: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन को आतंकी संगठन घोषित किया है। इस संगठन को मिस्र, लेबनान, जॉर्डन में आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। अमेरिका की इस घोषणा के बाद अब इस संगठन से किसी भी तरह की मदद देना गैरकानूनी हो गया है। इनपर अमेरिका में घुसने पर भी रोक लगाई गई है। साथ ही रेवन्यू रोकने के लिए कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं।

2 भारत-पाकिस्तान में टेंशन फिर बढ़ी
India-Pakistan Tension On Sir Creek Gulf: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के 8 महीने बाद भारत-पाकिस्तान में टेंशन एक बार फिर से बढ़ गई है। आतंकियों के आका पाकिस्तान ने इस बार अपनी नापाक चाल गुजरात से लगे सरक्रीक (Sir Creek) में चली है। पाक ने सर क्रीक क्षेत्र में सैन्य तैयारी तेज कर दी है। पड़ोसी मुल्क रडार नेटवर्क, मरीन ब्रिगेड, ड्रोन और नौसेना का लगातार विस्तार कर रहा है। पाकिस्तान ने सरक्रीक में मिसाइलें और एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती की है।

3 तेलंगाना में 500 कुत्तों की हत्या
Telangana 500 Dog Murder: देश में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) सड़कों से हटाकर शेल्टर होम भेजने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई जारी है। शीर्ष न्यायालय में सुनवाई के बीच तेलंगाना से बड़ी और शॉकिंग खबर सामने आई है। तेलंगाना में 500 कुत्तों की हत्या कर दी गई है। ग्राम पंचायत चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर आवारा कुत्तों को मारने के मामले सामने आए हैं। बीते एक हफ्ते में अलग-अलग जिलों के गांवों में करीब 500 कुत्तों की हत्या कर दी गई है। प्रत्याशियों ने ग्राम पंचायत चुनाव में छुटकारा दिलाने का वादा किया था। चुनाव खत्म होने के बाद कुत्तों की हत्या में बढ़ोतरी हुई है।

4 ‘हिंदुओं की गर्दनें काटने से कश्मीर मिलेगा…’
Lashkar-e-Taiba Terrorist Abu Musa: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के 8 महीने बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एक बार फिर आतंकी अपना फन फैलाने लगे हैं। आतंकी संगठनों की बौखलाहट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर दिन कोई न कोई आतंकी भारत के खिलाफ नफरती भाषण दे रहा है। LoC के पास लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकी अबू मूसा कश्मीरी ने नफरती बयान दिया है। अबू मूसा ने एक बार फिर से हिंदुओं को टारगेट किलिंग की बात करते हुए कहा कि हिंदुओं की गर्दनें काटने से कश्मीर मिलेगा।

5 भारतीय सेना के इन्फैंट्री में महिलाओं की होगी एंट्री
Indian Army Ready To Induct Women In Infantry: भारतीय सेना के इन्फैंट्री में महिलाओं की एंट्री होगी। सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) ने कहा कि भारतीय सेना महिलाओं को इन्फैंट्री (पैदल सेना) में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि यह फैसला समाज की स्वीकार्यता पर भी निर्भर करेगा। उन्होंने साफ कहा कि महिलाओं को ‘कमजोर’ मानने की सोच से बाहर निकलना होगा और सेना का लक्ष्य पूरी तरह जेंडर न्यूट्रल होना है।
आज के प्रमुख इवेंट्स
सुप्रीम कोर्ट ED की याचिका पर सुनवाई करेगा. ED ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उसकी जांच और छापेमारी में दखल दिया.
माघ मेले का दूसरा बड़ा स्नान पर्व मकर संक्रांति आज मनाया जाएगा. लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे.
BMC समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी. BMC में कुल 227 वार्ड्स के लिए 1700 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
थाइलैंड में बड़ा ट्रेन हादसाः थाईलैंड में एक बड़ा हादसा हो गया है. राजधानी बैंकॉक से थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत जा रही एक ट्रेन उस समय पटरी से उतर गई जब एक क्रेन उसके ऊपर गिर गई और कुछ देर के लिए उसमें आग लग गई. थाईलैंड में एक क्रेन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, तभी वह ढह गई और गुजरती ट्रेन के ठीक उपर गिर गई. थाईलैंड में बुधवार को तेज रफ्तार से चल रही पैसेंजर ट्रेन पर 65 फीट ऊंचाई से एक क्रेन गिर गई। इसके चलते ट्रेन के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 80 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। (पढ़े पूरी खबर)
भारतीय रेलवे की थाली में झटका Vs हलाल नॉनवेज पर बवालः Controversy over Jhatka vs Halal Non-Veg in Railway Thali: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की थाली में झटका Vs हलाल नॉनवेज पर बवाल हो गया है। रेलवे की थाली में परोसे जाने वाले नॉनवेज भोजन को लेकर झटका बनाम हलाल मटन-चिकन (Mutton-Chicken) विवाद अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। सिख संगठन की याचिका पर NHRC ने रेलवे बोर्ड, FSSAI और संस्कृति मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इसे भोजन के विकल्प के अधिकार, सिख धार्मिक आचार संहिता और रोजगार में भेदभाव से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया है। (पढ़े पूरी खबर)
स्विगी-जेप्टो ने भी ’10 मिनट डिलीवरी’ का दावा हटाया: केंद्र सरकार के निर्देश के बाद स्विगी और जेप्टो ने बुधवार को अपने प्लेटफॉर्म से ’10 मिनट में डिलीवरी’ के दावे को हटा दिया। सरकार ने इन कंपनियों को सख्त हिदायत दी है कि वे डिलीवरी टाइम को लेकर ऐसे दावे न करें जिससे डिलीवरी पार्टनर्स पर दबाव बने। इससे पहले मंगलवार को ब्लिंकिट ने अपने विज्ञापनों और एप से ’10 मिनट’ का टैग हटाया था। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को ही क्विक कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग की थी। इस बैठक में डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा और उनके काम करने के तरीकों पर चर्चा हुई थी। (पढ़े पूरी खबर)
अमेरिका 75 देश के नागरिकों को वीजा नहीं देगा: अमेरिका ने एक बहुत बड़ा और अहम फैसला लेते हुए 75 देश के नागरिकों के लिए सभी तरह के वीजा प्रोसेसिंग को बंद करने की घोषणा की है। ये फैसला “आवेदकों की कड़ी जांच” के हिस्से के तौर पर लिया गया है और ये 21 जनवरी से लागू होगा और अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगा। स्टेट डिपार्टमेंट के एक मेमोरेंडम के आधार पर, अधिकारियों को मौजूदा कानून के अनुसार वीजा देने से मना करना होगा और साथ ही आवेदकों की स्क्रीनिंग और मूल्यांकन के तरीकों की समीक्षा और फिर से जांच करनी होगी। (पढ़े पूरी खबर)
बदल जाएगा पीएम मोदी के दफ्तर का पता: Seva Teerth: PM Modi New Office: 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति (आज) से पीएम मोदी के दफ्तर का पता बदलने जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ (PMO) का पता और कामकाज का तरीका दोनों बदलने जा रहे हैं। पीएमओ दफ्तर अब साउथ ब्लॉक से ‘सेवा तीर्थ’ परिसर में शिफ्ट होगा। ‘सेवा तीर्थ’ दारा शिकोह रोड (पहले डलहौजी रोड) पर बना है। पीएमओ 1947 से साउथ ब्लॉक से काम कर रहा है। हालांकि अब उसे वहां से ‘सेवा तीर्थ’ में शिफ्ट किया जाएगा। नॉर्थ ब्लॉक में पहले गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय थे, ये मंत्रालय अब कर्तव्य भवन में चले गए हैं। नया कार्यालय परिसर सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है। (पढ़े पूरी खबर)
ग्रीनलैंड पर कब्जे का बिल अमेरिकी संसद में पेश: Bill to annex Greenland introduced in US Parliament: ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक और बड़ा कदमा बढ़ा दिया है। अमेरिकी संसद में ग्रीनलैंड पर कब्जे का बिल पेश कर दिया गया है। अमेरिकी सांसद रैंडी फाइन ने सोमवार को ‘ग्रीनलैंड एनेक्सेशन एंड स्टेटहुड एक्ट’ नाम से एक बिल पेश किया। अगर ये बिल पास हुआ तो अमेरिका को ग्रीनलैंड को अपना 51वां राज्य बनाने का अधिकार मिल जाएगा। हालांकि, यह बिल अभी सिर्फ पेश हुआ है इसे हाउस और सीनेट दोनों में पास होना है। (पढ़े पूरी खबर)
अजीत डोभाल के बयान पर AIMIM प्रमुख का पलटवार: नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए डोभाल ने कहा कि भारत को न केवल सीमाओं पर, बल्कि आर्थिक रूप से भी हर तरह से खुद को मजबूत करना होगा, ताकि हमलों और अधीनता के दर्दनाक इतिहास का ‘बदला’ लिया जा सके। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने भारत के युवाओं से ‘इतिहास का बदला’ लेने को कहा था. ओवैसी ने “इतिहास का बदला” लेने वाले बयान पर NSA डोभाल की आलोचना की. ओवैसी ने पूछा, “अगर आज यह कहा जा रहा है कि ‘इतिहास का बदला लो’, तो महात्मा गांधी के हत्यारे का धर्म क्या था? (पढ़े पूरी खबर)
सऊदी अरब और पाकिस्तान के गठबंधन में तुर्किये की हुई एंट्री: Islamic Nato: पाकिस्तान (Pakistan) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने पिछले दिनों मिलकर एक गठबंधन बनाया था। यह समझौता NATO के आर्टिकल 5 जैसा है, जिसमें किसी एक सदस्य पर हमला होने पर उसे सभी पर हमला माना जाएगा। इसे कई लोग ‘इस्लामिक NATO’ या ‘मुस्लिम NATO’ कह रहे हैं। अब पाकिस्तान और सऊदी अरब के गठबंधन में तुर्किये (Turkiye) की एंट्री होने जा रही है। तुर्किये सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच बने एक मजबूत रक्षा समझौते में शामिल होने की बातचीत कर रहा है। तुर्की के शामिल होने की बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। डील होने की पूरी-पूरी संभावना है। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


