National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (16 सितंबर 2025) 1 अक्टूबर से लागू होगा टिकट बुकिंग का नया नियम, अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ा तनाव, अवैध बेटिंग ऐप 1xBet केस में ED का शिकंजा, Special-26 की तर्ज पर लूटः आधी रात को डॉक्टर के घर पहुंची फर्जी इनकम टैक्स टीम, ट्रंप से मुलाकात करने शहबाज शरीफ जाएंगे अमेरिका प्रमुख खबरें रहीं।

 1 अक्टूबर से लागू होगा टिकट बुकिंग का नया नियम

Indian Railway General Reservation New Rules: इंडियन रेलवे 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online ticket booking) सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रही है।अब तत्काल टिकट की तरह ही जनरल रिजर्वेशन (सामान्य आरक्षण) टिकट की बुकिंग करते वक्त भी ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने नया नियम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शुरुआती 15 मिनट में केवल वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे, जिन्होंने ई-आधार वेरिफिकेशन किया है। इससे टिकट दलाली पर लगाम लगेगी। आम आदमी आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेगा।

 पूरी खबर पढ़े…

2 अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ा तनाव

US-Venezuela Tensions: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक फैसले से अमेरिका-वेनेजुएला के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है। अमेरिकी सेना ने वेनजुएला के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में एक ड्रग कार्टेल से जुड़ी शिप पर बड़ा अटैक किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद हुए इस अटैक में तीन लोगों की मौत हुई है। ट्रंप ने खुद अटैक का वीडियो सोशल मीडिय़ा पर जारी कर ये दावा किया है। ट्रंप ने दावा किया है कि इस बोट में ड्रग्स भरे हुए थे। अमेरिका की ओर से वेनेजुएला पर इस महीने किया गया यह तीसरा हमला है।

पूरी खबर पढ़े…

3 अवैध बेटिंग ऐप 1xBet केस में ED का शिकंजा

अवैध बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में कई नामचीन हस्तियों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार, 16 सितंबर को जानकारी दी कि ED ने कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ एक्टर सोनू सूद को तलब किया है. इन तीनों से ही पूछताछ होगी. ईडी ने युवराज सिंह को 23 सितंबर, अभिनेता सोनू सूद को 24 सितंबर और रॉबिन उथप्पा को भी 22 सितंबर को समन जारी किया है.

पूरी खबर पढ़े…

4 Special-26 की तर्ज पर लूटः आधी रात को डॉक्टर के घर पहुंची फर्जी इनकम टैक्स टीम

Sangli Fake Income Tax Team Raid: बॉलीवुड फिल्म स्पेशल-26 (Special 26) की तर्ज पर महाराष्ट्र के सांगली (Sangli) में बड़ी लूट हुई है। सांगली में फर्जी इनकम टैक्स टीम डॉक्टर के घर पहुंची। उसके बाद नकली तलाशी वारंट दिखाकर 16 लाख रुपये नकद और करोड़ों के गहने लूटकर फरार हो गए। फर्जी आयकर अधिकारियों की टीम में तीन पुरुष और एक महिला थी। सभी रात 11 बजे डॉक्टर के घर में घुसे और तलाशी के बहाने तसल्ली से लूटपाट की। ये सब कुछ लोगों की आंखों के सामने हुआ और कोई कुछ नहीं कर पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूरी खबर पढ़े…

5 ट्रंप से मुलाकात करने शहबाज शरीफ जाएंगे अमेरिका

भारत के साथ सहज होते रिश्तों के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कुछ ऐसा किया है जिससे भारत खफा हो सकता है. दरअसल, खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक अहम द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं. इस मुलाकात में पाकिस्तानी आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी शामिल होंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की संभावना न्यूयॉर्क में इस महीने के आखिर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान होने की है.

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

रिटायर्ड IAS अधिकारी अमित खरे बने उपराष्ट्रपति के सेक्रेटरी

बिहार-झारखंड कैडर के 1985 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी अमित खरे को उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने रविवार, 14 सितंबर 2025 को आदेश जारी कर इसकी आधिकारिक पुष्टि की। आदेश के अनुसार, खरे की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर तीन सालों के लिए की गई है। खरे की पहचान एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में रही है। उन्हें विशेष रूप से चारा घोटाले का पर्दाफाश करने में निभाई गई उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है। इससे पहले वे 12 अक्टूबर 2021 से प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे, जहाँ वे प्रधानमंत्री कार्यालय में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मामलों को देख रहे थे। अपने लंबे प्रशासनिक कार्यकाल में अमित खरे ने केंद्र और राज्य सरकारों में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएँ दी हैं।

पूरी खबर पढ़े…

मेघालय में बड़ा सियासी हलचल : आठ मंत्रियों ने एक साथ दिया इस्तीफा

मेघालय की राजनीती में इस वक्त बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। यहां मंगलवार को मेघालय मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला था। इससे पहले ही मेघालय के आठ मंत्रियों ने मंत्रीपरिषद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले वरिष्ठ नेताओं ए एल हेक, पॉल लिंगदोह और अम्पारीन लिंगदोह सहित आठ मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया।

\पूरी खबर पढ़े…

एशिया कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की घोर बेइज्जती हुई : Pakistan Leaders On Pakistani Cricket players Insult: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय क्रिकेटर्स द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हुई घोर बेइज्जती ने पाकिस्तान के हुक्मरानों को भी परेशान कर दिया है। पाकिस्तान की इस इंटरनेशनल बेइज्जती से पाक नेताओं के ‘छाती पर सांप लोटने लगा’ है। पाकिस्तानी के खिलाड़ी से लेकर नेता तक दुखी हैं कि एशिया कप में जीत के बाद भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेटरों से हाथ क्यों नहीं मिलाया। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत कुछ पाकिस्तानी नेताओं को तो मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर की याद आ रही है।

(पूरी खबर पढ़े)

रांची में आवारा कुत्तों का आतंक: Ranchi Dogs Attack On School Girl Viral Video: झारखंड की राजधानी रांची से में आवारा कुत्तों के आतंक का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आवारा कुत्तों को जो लड़की खाना खिला रही थी, कुत्तों ने उसे ही नोच डाला। गंभीर रूप से जख्मी स्कूली छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आवार कुत्तों के हमले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो को देखकर आपकी रूह भी कांप जाएगी।

(पूरी खबर पढ़े)

जैश कमांडर इलियास कश्मीरी ने मंच से बताया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाली रात का पूरा सच

Ilyas Kashmiri On Terrorist Masood Azhar Family: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में जैश आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया था। एआईएफ के एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के पूरे परिवार के टुकड़े-टुकड़े हए गए थे। रेजा-रेजा हो गया था। ऑपरेशन सिंदूर के 5 महीने बाद अजहर के करीबी मसूद इलियास कश्मीरी (Jaish-E-Mohammad Commander Ilyas Kashmiri) ने यह खुलासा किया है। इलियास ने मंच से कहा कि 7 मई की रात को मसूद परिवार के लोग बहावलपुर में सो रहे थे। रात को हुए भारतीय स्ट्राइक में परिवार टुकड़ों में बिखर गया था। हमने यह कुर्बानी क्यों दी, इसे समझने की जरूरत है।

(पूरी खबर पढ़े)

इजराइली हमले को लेकर कतर ने साथी 60 मुस्लिम देशों को किया आगाह

ईरान ने कतर में हुए इजरायली हमले के बाद दुनिया के मुस्लिम देशों को आगाह किया है और उनसे कहा है कि मुस्लिम देशों के पास एक ही विकल्प है कि वे एक हो जाएं. राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कतर की राजधानी दोहा में हुए अरब-इस्लामिक आपातकालीन शिखर सम्मेलन में कहा कि कल किसी भी अरब देश या इस्लामिक राजधानी की बारी आ सकती है. मुस्लिम देशों के सामने अब स्पष्ट चॉइस है कि वे एकजुट हो जाएं. इजरायल ने कतर पर हमला 9 सितंबर 2025 को किया था. यह हमला कतर की राजधानी दोहा में हुआ और उसका मुख्य लक्ष्य वहां मौजूद हमास के वरिष्ठ नेता थे. इस हमले में 6 लोगों के मौत हुई थी.

(पूरी खबर पढ़े)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक