National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (3 सितंबर 2025) की खबरों में GST के अब केवल दो स्लैब, रोटी, दूध-पनीर, हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस टैक्स फ्री; पवन खेड़ा के बाद उनकी पत्नी के पास भी 2 वोटर ID कार्ड का खुलासा; Moody’s ने यूएस में मंदी आने की भविष्यवाणी की; भारत-यूएस के बीच न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी पर बड़ी डील प्रमुख रही।

1. GST के अब केवल दो स्लैब, रोटी, दूध-पनीर, हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस टैक्स फ्री
अब GST के 4 की जगह केवल दो स्लैब 5% और 18% होंगे। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी। वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि दूध, रोटी, पराठा, छेना समेत कई फूड आइटम GST फ्री होंगे। वहीं इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा। 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी टैक्स फ्री होंगी।

2. पवन खेड़ा के बाद उनकी पत्नी के पास भी 2 वोटर ID कार्ड का खुलासा
Pawan Khera Wife Kota Neelima Two Voter ID Card: राहुल गांधी वोट चोरी (Vote Chori) को लेकर लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला कर रहे हैं। अब बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार कर रही है। बीजेपी ने 4 घंटे के अंदर बैक-टू-बैक दो धमाका किया है। बीजेपी ने एक दिन पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) होने का खुलासा किया था। अब बीजेपी ने पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा के पास भी 2 वोटर ID कार्ड होने का खुलासा किया है। बकायदा इसका सबूत भी बीजेपी ने पेश किया है।

3. Moody’s ने यूएस में मंदी आने की भविष्यवाणी की
Moody’s On US Economy: टैरिफ का डर दूसरे देशों पर दादागिरी दिखाने वाले अमेरिका की इकोनॉमी (American Economy) ‘रसातल’ में पहुंच गई है। जी हां… यूएस मंदी की कगार पर पहुंच गया है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने यह दावा किया है। मूडीज ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में अमेरिका की इकोनॉमी को लेकर बड़ी वार्निंग की है। मूडीज ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका को मंदी की चपेट में ला खड़ा किया है। अनुमान है कि 2025 के आखिर तक अमेरिका की अर्थव्यवस्था भारी मंदी की चपेट में आ जाएगी।

4. भारत-यूएस के बीच न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी पर बड़ी डील
India-US Nuclear Technology Deal: भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ ने भारत को अमेरिका से दूर कर चीन के नजदीक लाकर रख दिया है। पिछले दिनों SCO समिट में मोदी-पुतिन-जिनपिंग की जोड़ी ने दुनिया में तहलका मचा दिया है। वहीं मोदी-पुतिन-जिनपिंग की जोड़ी देखकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर भी ढीले पड़ गए हैं। इसी का नतीजा है कि भारत-यूएस के बीच न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी पर बड़ी डील हुई है। यह समझौता वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी ऊर्जा विभाग और भारतीय दूतावास के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। इससे भारत के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को बड़ा फायदा होगा।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
3 साल बाद पुतिन के सामने फिर शर्मिंदा हुए शहबाज शरीफ: पाक पीएम शहबाज शरीफ के साथ उस वक्त मोय-मोय हो गया, जब वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए पहुंचे। ईयरफोन लगाने के लिए शहबाज शरीफ काफी देर तक मशक्कत करते रहे। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उन्हें मुस्कराकर समझाते रहे। बावजूद इसके शहबाज शरीफ अपना ईयरफोन नहीं ला पा रहे थे। पाक पीएम की इंटरनेशनल शर्मिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रहा है। (पूरी खबर पढ़े)
पाकिस्तान-अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 2024 तक आए अल्पसंख्यक भारत में ही रहेंगे: पाकिस्तान-अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों (मुस्लिम छोड़कर) को लेकर भारत सरकार ने सीएए नियम में बड़ा बदलाव किया है। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के नये आदेश के मुताबिक अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसंबर 2024 तक भारत आए अल्पसंख्यक बिना पासपोर्ट-वीजा के रह सकेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के सदस्यों को पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेजों के बिना भी देश में रहने की अनुमति दी जाएगी। (पूरी खबर पढ़े)
चीन ने विक्ट्री डे परेड में दिखाया मिलिट्री पावर: द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के 80 वर्ष पूरे होने पर चीन विक्ट्री डे परेड आयोजित कर रहा है। यह बीजिंग में अब तक का सबसे बड़े सैन्य परेड है। चीन ने विक्ट्री परेड अपनी मिलिट्री पावर भी दिखाई है। विक्ट्री-डे मिलिट्री परेड में चीन ने अपनी नई सैन्य तकनीकों और आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया। परेड में KJ-600 अर्ली वार्निंग एयरक्राफ्ट और दो-सीटर J-20S फाइटर जेट का आधिकारिक डेब्यू हुआ। साथ ही छह तरह के एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल्स और इंटरकॉन्टिनेंटल न्यूक्लियर मिसाइल का भी प्रदर्शन किया। इस परेड का गवाह रूस के पुतिन और उत्तर कोरिया के किम सहित 26 देशों के राष्ट्रध्यक्ष बनें। (पूरी खबर पढ़े)
US के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन ट्रंप पर साधा निशानाः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर 50% टैरिफ लगाने का इंडिया में ही नहीं, बल्कि अमेरिका में भी भारी विरोध हो रहा है। पूर्व नेता और राजनीति विशेषज्ञ लगातार ट्रंप की नीतियों को खुलकर विरोध कर रहे हैं। अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने भारत पर भारीभरकम टैरिफ लगाने का विरोध करते हुए डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। जॉन बोल्टन ने कहा कि ट्रंप की एक घटिया नीति ने भारत को अमेरिका से दूर कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों ने दशकों की उन कोशिशों को बर्बाद कर दिया है, जिनसे भारत को रूस से दूर रखने और चीन के खतरे से आगाह करने की कोशिश की जा रही थी। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक