National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (22 दिसंबर 2025) की खबरों में पाक सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर बोले- भारत के खिलाफ युद्ध हमारी मदद अल्लाह ने की थी; एअर इंडिया प्लेन का इंजन हवा में बंद; मोहन भागवत बोले-भारत हिंदू राष्ट्र है, संवैधानिक मंजूरी की जरूरत नहीं; हुमायूं कबीर ने बनाई JUP नाम की पार्टी, दीदी को दी सीधी चुनौती प्रमुख रहा।

1. पाक सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर बोले- भारत के खिलाफ युद्ध हमारी मदद अल्लाह ने की थी
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर पर नया राग अलापा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत से मिली शिकस्त को छुपाने और अपने देश की जनता को बरगलाने नया दांव खेलते हुए आसिम मुनीर ने दावा किया है कि भारत के खिलाफ युद्ध हमारी मदद अल्लाह ने की थी। उन्होंने कहा कि भारत के साथ युद्ध के दौरान उनको अल्लाह की मदद आई और हमने इसको आते हुए देखा, इसको महसूस किया। उन्होंने रावलपिंडी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा बयान दिया जिस पर अब तेजी से चर्चा हो रही है।

2. एअर इंडिया प्लेन का इंजन हवा में बंद
दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 887 को टेकऑफ के कुछ देर बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा। विमान की दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली गई है। सभी यात्री तथा क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। फिलहाल विमान की जरूरी जांच चल रही है। एअर इंडिया ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।

3. मोहन भागवत बोले-भारत हिंदू राष्ट्र है, संवैधानिक मंजूरी की जरूरत नहीं
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में RSS कार्यक्रम में भारतीय समाज में परिवार की संरचना (Family Structure in Indian Society) बनाए रखने के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप (live-in relationship) में रहने वाले लोग जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं। मोहन भागवत ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप वाले जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं तो आप संन्यासी बनें। उन्होंने परिवार के महत्व पर जोर दिया और कहा कि शादी सिर्फ शारीरिक संतुष्टि जरिया नहीं है।

4. हुमायूं कबीर ने बनाई JUP नाम की पार्टी, दीदी को दी सीधी चुनौती
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के बागी विधायक हुमायूं कबीर ने अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार अपनी पार्टी की घोषणा कर दी है. भरतपुर के विधायक ने सोमवार को तय तारीख पर अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया. हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी को जनता उन्नयन पार्टी (JUP) नाम दिया है. हुमायूं खुद पार्टी के प्रेसिडेंट हैं. हुमायूं की नई पार्टी JUP का गठन बेलडांगा खगरूपारा मैदान में हुआ जहां, भारी संख्या उनके समर्थक मौजूद रहे. नई पार्टी के साथ-साथ हुमायूं कबीर ने कई सीटों पर उम्मीदवारी घोषित कर दी है.
आज के प्रमुख इवेंट्स
- विदेश मंत्री एस जयशंकर 2 दिन के दौरे पर श्रीलंका में हैं. आज कोलंबो में टॉप लीडरशिप से बातचीत करेंगे।
- बॉम्बे हाई कोर्ट ने वायु प्रदूषण पर कार्रवाई न करने को लेकर BMC चीफ और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) के सचिव को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल-सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ींः नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को तगड़ा झटका लगा है। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई अगले साल से होगी। (पूरी खबर पढ़े)
फास्टैग से टोल टैक्स से लेकर पार्किंग और पेट्रोल तक का होगा पेमेंटः टोल टैक्स (toll tax) में इस्तेमाल होने वाला आपका फास्टैग अब मल्टीपर्पस होने जा रहा है। इससे आने वाले समय में टोल टैक्स से लेकर पार्किंग और पेट्रोल तक का पेमेंट कर सकेंगे। जी हां…केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय फास्टैग को मल्टीपर्पस बनाने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए छह महीने से जारी ट्रायल सफल रहा है। अब मोदी सरकार इसे अलमीजामा पहनाने की तैयारी में जुट गया है। (पूरी खबर पढ़े)
अजमेर दरगाह पर न चढ़ाई जाए PMO की चादरः सुप्रीम कोर्ट में विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह और विष्णु गुप्ता की ओर से याचिका दायर की गई है. याचिका में मांग की गई है कि अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से हर साल चढ़ाई जाने वाली चादर की परंपरा पर तत्काल रोक लगाई जाए. लेकिन अजमेर में स्थित इस दरगाह को लेकर दायर जनहित याचिका पर शीर्ष अदालत ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है. (पूरी खबर पढ़े)
दरिंदे ने छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंका: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai local train) में दरिंदे ने छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। यात्रा के दौरान शेख अख्तर नवाज शेख नाम का युवक जबरन लेडीज डिब्बे में घुस गया। डिब्बे में मौजूद महिलाओं ने जब उसकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई और सवाल-जवाब किए तो वह हिंसक हो गया। इसके बाद छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


