National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (17 दिसंबर 2025) की खबरों में पीएम मोदी ने इथियोपियाई संसद को संबोधित किया; कलाम की जगह वाजपेयी को राष्ट्रपति बनाना चाहती थी भाजपा; डोनाल्ड ट्रंप बोले- पीएम मोदी अद्भुत और अद्वितीय; लोकसभा में ‘शांति बिल’ पास, विपक्ष ने किया वॉकआउट प्रमुख रहा।

1. पीएम मोदी ने इथियोपियाई संसद को संबोधित किया

पीएम नरेंद्र मोदी इथियोपिया के दौरे के अंतिम दिन इथियोपिया की संसद को संबोधित किया। उन्होंने इथियोपिया की संसद को संबोधित करते हुए इसे अपने लिए और देश के लिए गर्व की बात बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में आना मेरे लिए सम्मान की बात है। मोदी ने कहा कि मुझे इथियोपिया आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह शेरों की धरती है। यहां मुझे अपने घर जैसा महसूस हो रहा है, क्योंकि मेरा गृहराज्य गुजरात भी शेरों की धरती है। यह दुनिया की 18वीं संसद है, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण दिया है।

पढ़े पूरी खबर….

2. कलाम की जगह वाजपेयी को राष्ट्रपति बनाना चाहती थी भाजपा

भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) नहीं बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा बनाना चाहती थी। वहीं लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) को प्रधानमंत्री बनाना चाहती थी। हालांकि वाजपेयी ने पार्टी के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और कहा कि ये गलत मिसाल कायम करेगा। ये दावा पूर्व पीएम वाजपेयी के मीडिया सलाहकार अशोक टंडन ने अपनी किताब ‘अटल संस्मरण’ में किया है।

पढ़े पूरी खबर….

3. डोनाल्ड ट्रंप बोले- पीएम मोदी अद्भुत और अद्वितीय

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद भारत-अमेरिका के रिश्ते (India-US relations) इन दिनों तल्ख चल रहे हैं। भारत भी अमेरिका का मोह त्याग कर दूसरे देशों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। भारत-अमेरिका की दूरी बढ़ते देख एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना ‘महान मित्र’ बताते हुए उन्हें अद्भुत और अद्वितीय कहा है।

पढ़े पूरी खबर….

4. लोकसभा में ‘शांति बिल’ पास, विपक्ष ने किया वॉकआउट

परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि शांति बिल में उन्हीं सुरक्षा उपायों को रखा गया है जो प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय अमल में आए थे. लोकसभा ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी भागीदारी की अनुमति देने के प्रावधान वाले विधेयक को विपक्ष के विरोध के बीच बुधवार को मंजूरी प्रदान की. सरकार ने ‘भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा का संधारणीय दोहन और अभिवर्द्धन (शांति) विधेयक, 2025’ यानी SHANTI बिल को ऐतिहासिक करार दिया है तो विपक्ष ने आरोप लगाया कि इसमें आपूर्तिकर्ता के उत्तरदायित्व का प्रावधान नहीं है. जितेंद्र सिंह द्वारा विधेयक पर चर्चा का जवाब दिए जाने के बाद सदन ने विपक्ष के संशोधनों को खारिज करते हुए इसे ध्वनिमत से स्वीकृति दे दी. मंत्री ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में नेहरू जी के योगदान को स्वीकार करते हैं.

पढ़े पूरी खबर….

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. दोनों देश फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर साइन करेंगे। इससे टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल, ऑटो पार्ट्स और जेम्स-ज्वेलरी जैसे सेक्टर को फायदा मिलेगा।
  2. दिल्ली में आज से बिना वैध PUCC सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा। निगरानी के लिए पेट्रोल पंपों पर 537 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। BS-6 से नीचे की गाड़ियों को एंट्री नहीं मिलेगी। नियम लागू करने के लिए दिल्ली में 126 चेकपॉइंट बनाए गए हैं।

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

PM Modi Oman Visit: पीएम मोदी ओमान पहुंचेः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया के बाद 2 दिन के दौरे पर ओमान पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान की राजधानी मस्कट पहुंच गए हैं। यह उनकी तीन देशों की यात्रा का तीसरा और आखिरी चरण है। प्रधानमंत्री 17 और 18 दिसंबर को ओमान के दौरे पर रहेंगे। एयरपोर्ट पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद पीएम ने ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद से मुलाकात की। मोदी का यह दौरा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रहा है। पीएम मोदी कल ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एंग्रीमेंट पर साइन होंगे। इस समझौते से भारत के टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी, रिन्यूएबल एनर्जी और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे सेक्टर्स को सीधा फायदा होगा। (पूरी खबर पढ़े)

सेवन-सिस्टर्स पर विवादित बयान के बाद भारत ने बंद किया ढाका में वीजा एप्लीकेशन सेंटरः रमपंथी तत्वों की धमकियों और बांग्लादेशी नेताओं की भड़काऊ टिप्पणियों के बाद बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच भारत ने बुधवार को ढाका में भारतीय वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर (IVAC) बंद कर दिया. ढाका में जमुना फ्यूचर पार्क में स्थित IVAC ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए दोपहर 2 बजे अपना काम बंद कर दिया. एक बयान में IVAC ने कहा कि जिन सभी आवेदकों की अपॉइंटमेंट बुधवार के लिए तय थी, उन्हें बाद की तारीख के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा. (पूरी खबर पढ़े)

 राहुल गांधी का जर्मनी दौरा; म्यूनिख में BMW प्लांट पहुंचेः लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तीन दिन के जर्मनी दौरे पर हैं। राहुल गांधी बुधवार को जर्मनी के म्यूनिख में स्थित बीएमडब्ल्यू हेडक्वार्टर प्लांट (BMW Headquarters Plant) पहुंचे। राहुल ने बताया कि उन्हें BMW की उन्नत मैन्युफैक्चरिंग तकनीक और ग्लोबल लेवल की इंजीनियरिंग को करीब से देखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ होती है। दुर्भाग्य से भारत में मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट आ रही है। विकास को तेज करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करना होगा। मैन्युफैक्चरिंग का इकोसिस्टम बनाना होगा। राहुल देर रात बर्लिन में IOC कार्यक्रम में भाग लेंगे। (पूरी खबर पढ़े)

अब यात्रा से 10 घंटे पहले ही अपने वेटिंग-RAC टिकट का स्टेटस देख पाएंगेः इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों को खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने पहली बार रेलवे रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है। यात्री अब यात्रा से 10 घंटे पहले ही अपने वेटिंग-RAC टिकट का स्टेटस देख पाएंगे। रेलवे के नये नियम के मुताबिक अब सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट पिछली रात 8 बजे तक बनेगा। वहीं दोपहर 2.01 बजे से रात 11.59 बजे और आधी रात से सुबह 5 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों का चार्ट प्रस्थान से 10 घंटे पहले तैयार होगा। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m