National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (6 सितंबर 2025) की खबरों में अमेरिका नहीं जाएंगे PM मोदी; चुनाव आयोग पूरे देश में करेगा वोटर वेरिफिकेशन; पीएम मोदी से फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने की फोन पर बात; Anil Ambani पर नया संकट: BOB ने फ्रॉड घोषित किया प्रमुख रही।

1. अमेरिका नहीं जाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस महीने के आखिर में न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S.Jayshankar) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का UNGA में भाग नहीं लेने का फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माना लगाया है। इस कदम के बाद भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ गया है।

2. चुनाव आयोग पूरे देश में करेगा वोटर वेरिफिकेशन
SIR News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर को लेकर मचे घमासान के बीच चुनाव आयोग ने ऐसा फैसला लिया है जिसे जानकार विपक्ष के नेता छाती पीटने लगेंगे. आयोग ने कहा है कि पूरे देश में एक साथ इसे लागू किया जाएगा. इसको लेकर 10 सितंबर को दिल्ली में चुनाव आयोग की मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक होगी. एसआईआर में भारतीय नागरिकों को शामिल करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेजों का भी चुनाव आयोग ने सुझाव मांगा है.

3. पीएम मोदी से फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने की फोन पर बात
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ विश्व के कई ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत हुई, जिसनें रूस-यूक्रेन संघर्ष भी शामिल है। फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की ये बातचीत तब हुई है, जब टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिका और भारत के रिश्ते में तनाव दिख रहे हैं।

4. Anil Ambani पर नया संकट: BOB ने फ्रॉड घोषित किया
Anil Ambani Fraud Case: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मुश्किलों के दलदल में और गहराते जा रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी उन्हें फ्रॉड घोषित कर दिया है. बैंक का दावा है कि अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) पर ₹1,656 करोड़ से अधिक की बकाया राशि है. कंपनी को इस फैसले की जानकारी बैंक से 2 सितंबर को मिले आधिकारिक पत्र के जरिए दी गई.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
भारत को चीन के हाथों खो देने वाले बयान पर ट्रंप का यू-टर्न: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump)ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)से अपने रिश्तों पर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बेहद खास हैं और मौजूदा मतभेदों के बावजूद उनकी और मोदी की दोस्ती बरकरार रहेगी। ट्रंप ने कहा “वह (मोदी) बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। वह ग्रेट हैं। लेकिन वह फिलहाल जो कर रहे हैं, मुझे वह पसंद नहीं है। हालांकि भारत और अमेरिका के संबंध बेहद विशेष हैं और इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि दोनों देशों के बीच कभी-कभार ऐसे पल आ ही जाते हैं। (पूरी खबर पढ़े)
B फॉर बीड़ी-बिहार’ पर केरल कांग्रेस का बड़ा एक्शन, सोशल मीडिया सेल को किया भंग: ‘B फॉर बीड़ी, B फॉर बिहार’ पोस्ट पर भारी बवाल मचने के बाद केरल कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया की पूरी टीम को भंग कर दिया है। कांग्रेस के केरल अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा कि पेज के हैंडल एडमिन ने खेद व्यक्त किया है। कहा कि कांग्रेस इसका कभी समर्थन नहीं करेगी। हमने केरल में पार्टी के सोशल मीडिया सेल का पुनर्गठन करने का फैसला किया है। (पूरी खबर पढ़े)
हजरतबल दरगाह में अशोक चिन्ह तोड़ने पर बोलीं महबूबाः शुक्रवार को श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न को लेकर कट्टरपंथियों ने जमकर बवाल काटा. कट्टरपंथियों की भीड़ ने दरगाह की उद्घाटन पट्टिका में लगे अशोक चिह्न को पत्थर मार मार कर तोड़ डाला.भीड़ का कहना था कि आकृतियां गढ़ना इस्लामी रिवाजों के विरुद्ध है. इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘उस पत्थर पर राष्ट्र चिह्न लगाना चाहिए था या नहीं पहले वो सवाल बनता है. मजहबी चीज में अशोक चिह्न लगाने की क्या मजबूरी बनी थी.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पत्थर लगाने की जरूरत ही नहीं थी. (पूरी खबर पढ़े)
पीएम मोदी करेंगे बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) जल्द ही बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरनाक स्थिति बेहद गंभीर है। यमुना नदी खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर बह रही है। नदी का पानी उन इलाकों तक पहुंच गया है, जहां कभी इसकी आशंका तक नहीं थी। मयूर विहार और अक्षरधाम जैसे इलाके, जो यमुना से 3-4 किलोमीटर दूर हैं, अब पानी में डूबे हुए हैं। यमुना किनारे बसे निचले इलाकों में हालात और ज्यादा भयावह हैं। कई इलाकों में स्थिति इतनी खराब है कि फंसे हुए लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय लोग भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और प्रशासन लगातार राहत-बचाव कार्य में जुटा हुआ है। लोगों का कहना है कि दिल्ली में सरकार बदल गई, लेकिन बरसात और बाढ़ की समस्या हर साल की तरह इस बार भी उसी तरह सामने आ रही है। बुनियादी ढांचे की कमियों के कारण लोगों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक