National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (13 सितंबर 2025) की खबरों में हिंसा के दो साल बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर पहुंचे PM मोदी; भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध; पीएम मोदी की मां का AI वीडियो बनाने पर कांग्रेस आईटी सेल पर एफआईआर; राष्ट्रव्यापी SIR के लिए राज्यों को जारी हुआ पत्र प्रमुख रही।

1. हिंसा के दो साल बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर पहुंचे PM मोदी
नॉर्थईस्ट में मिजोरम और मणिपुर के लोगों के लिए शनिवार का दिन काफी बड़ा दिन है. इस दिन प्रधानमंत्री कई सारे प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम को हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात दी. मिजोरम की राजधानी आइजोल से उन्होंने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. अब नॉर्थईस्ट का यह महत्वपूर्ण राज्य नेशनल कैपिटल दिल्ली से सीधे जुड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम के बाद मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि इंफाल में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं. यहां की संस्कृति में बड़ा सामर्थ्य है। मणिपुर के नाम में ही मणि है. यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है. मैं मणिपुर के लोगों को इन परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं.

2. भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध
2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. रविवार, 14 सितंबर को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी. हालांकि, इस बार भारत-पाक मैच को लेकर पहले जैसा माहौल सेट नहीं है. यहां तक इस महामुकाबले के सभी टिकट अब तक नहीं बिके हैं. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने भी इस मैच को लेकर निराशा जताई है. इस महामुकाबले के सभी टिकट अब तक नहीं बिके हैं. फैंस सोशल मीडिया पर इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं.

3. पीएम मोदी की मां का AI वीडियो बनाने पर कांग्रेस आईटी सेल पर एफआईआर
बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच पीएम मोदी की दिवंगत मां के AI वीडियो ने सियासी पारा बढ़ दिया है। कांग्रेस इसे जहा अभिव्यक्ति की आजादी बता रही है वहीं बीजेपी ने इसे देश की सभी मांओं का अपमान बताया है। इसी क्रम में महाराष्ट्र भाजपा ने शनिवार को मुंबई और नासिक में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में पार्टी की शिकायत पर कांग्रेस के खिलाफ मामले में FIR दर्ज हो गई है।

4. राष्ट्रव्यापी SIR के लिए राज्यों को जारी हुआ पत्र
भारत के चुनाव आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि उसने बिहार को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए प्रारंभिक कदम उठाने के लिए पत्र जारी किया है. राष्ट्रव्यापी SIR के लिए 1 जून, 2026 को अर्हक तिथि निर्धारित की गई है.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली के खिलाफ FIR: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। उनके खिलाफ शनिवार को राजधानी काठमांडू में FIR दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओली पर आरोप है कि 8 सितंबर को जब आंदोलन शुरू हुआ था, तब उन्होंने पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर हमले और ज्यादती का आदेश दिया था। बता दें कि, ओली ने भारी दबाव के बीच 9 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से ही वो आर्मी की सुरक्षा में हैं। (पूरी खबर पढ़े)
ब्रिटेन में सिख महिला से सामूहिक दुष्कर्मः यूनाइटेड किंगडम (UK) के ओल्डबरी में ब्रिटिश मूल की 20 वर्षीय सिख महिला से दो पुरुषों के बलात्कार करने की घटना हुई है। यह घटना पिछले मंगलवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे टेम रोड के पास हुई। हमलावरों ने कथित तौर पर महिला पर नस्लवादी टिप्पणियां की और उसे वापस अपने देश जाने को भी कहा। पुलिस घटना को नस्लीय रूप से उत्तेजित हमला मान रही है और CCTV फुटेज समेत फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। (पूरी खबर पढ़े)
सोनिया गांधी की टिप्पणी के बीच पीएम मोदी ने साझा किया ग्रेट निकोबार द्वीप परियोजना पर लेखः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ग्रेट निकोबार द्वीप परियोजना पर एक लेख साझा किया, जिसमें इसके महत्व और इस विशाल परियोजना से हिंद महासागर क्षेत्र को मिलने वाले रणनीतिक लाभ पर प्रकाश डाला गया है. इस महत्वाकांक्षी योजना की कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है और इसे क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन के लिए एक ‘बड़ा खतरा’ बताया है. प्रधानमंत्री ने इस परियोजना को सामरिक, रक्षा और राष्ट्रीय महत्व का बताया और कहा कि यह इस क्षेत्र को हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री और हवाई संपर्क के एक प्रमुख केंद्र में बदल देगी. (पूरी खबर पढ़े)
रूस के कामचटका तट पर आया 7.4 तीव्रता का भूकंपः रूस के सुदूर पूर्वी तट कामचटका के पूर्वी तट पर शनिवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने अधिकारियों को चिंतित कर दिया। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। इसके बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कुछ निकटवर्ती तटों पर पर सुनामी आने की चेतावनी जारी की है। भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 111 किलोमीटर पूर्व में 39.5 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि, इससे नुकसान की कोई सूचना नहीं है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक