National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (11 जनवरी 2026) की खबरों में पीएम मोदी बोले- गजनी से लेकर औरंगजेब तक इतिहास में दफन ​हो गए, सोमनाथ मंदिर वहीं खड़ा है;  मोहन भागवत बोले- RSS बदला नहीं है; X ने भारत के 600 अकाउंट डिलीट किए, 3500 पोस्ट ब्लॉक;  भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया प्रमुख रहा।

1. पीएम मोदी बोले- गजनी से लेकर औरंगजेब तक इतिहास में दफन ​हो गए, सोमनाथ वहीं खड़ा है

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व (Somnath Swabhiman Parv) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी शौर्य य़ात्रा में शामिल हुए। इसके बाद सोमनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा की। पूजा के बाद पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया। 1000 साल पहले हमलावरों को लगा था कि वे जीत गए है। गजनी से लेकर औरंगजेब तक इतिहास में दफन ​हो गए, लेकिन सोमनाथ पर भगवा ध्वज आज भी शान से लहरा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विदेशी आक्रांताओं के हमलों, उनके विरुद्ध संघर्ष करने वाले वीरों के बलिदान और सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा मंदिर के पुनर्निर्माण की नींव रखे जाने के ऐतिहासिक योगदान का उल्लेख किया।

पढ़े पूरी खबर…..

2. मोहन भागवत बोले- RSS बदला नहीं है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि संघ बदला नहीं है, बल्कि धीरे-धीरे विकसित हो रहा और समय के साथ उसका स्वरूप सामने आया है। उन्होंने कहा कि लोग इसे बदलाव के रूप में देख रहे हैं, जबकि मूल विचार और चरित्र वही है। भागवत नई दिल्ली में RSS के 100 साल की यात्रा पर बनी फिल्म ‘शतक’ के गीतों के एल्बम लॉन्च कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर गायक सुखविंदर सिंह, फिल्म निर्देशक आशीष मल्ल, को-प्रोड्यूसर आशीष तिवारी और RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी भी मौजूद रहे।

पढ़े पूरी खबर…..

3. X ने भारत के 600 अकाउंट डिलीट किए, 3500 पोस्ट ब्लॉक

Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) ने अश्लील कंटेंट पर बड़ा फैसला लिया है. अब X प्लेटफॉर्म ने 3,500 पोस्ट ब्लॉक किए और 600 अकाउंट डिलीट कर दिए हैं. यह एक्शन ऐसे समय सामने आया है, जब एक सप्ताह पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर लेटर लिखा था. X अब अपने प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट को अनुमति नहीं देगा और सरकारी दिशा-निर्देशों पर काम करेगा.

पढ़े पूरी खबर…..

4. भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। जवाब में भारत ने विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पढ़े पूरी खबर…..

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज साबरमती आश्रम जाएंगे। इसके बाद साबरमती रिवरफ्रंट पर इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। मोदी और मर्ज के बीच व्यापार, निवेश, अहम तकनीक और रक्षा सहयोग को लेकर विस्तृत बातचीत होगी।
  2. प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में भारत और विदेश से आए 3 हजार से ज्यादा युवा प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करेंगे।
  3. ISRO सुबह 10.17 बजे श्रीहरिकोटा से अन्वेषा सैटेलाइट लॉन्च करेगा। अन्वेषा सैटेलाइट 600 किमी ऊपर से बारीक तस्वीर खींच सकता है। मिशन के साथ 8 विदेशी उपग्रह भी लॉन्च होंगे।

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

ऑपरेशन सिंदूर पर मणिशंकर अय्यर की बिगड़े बोलः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है जिससे उनकी पार्टी आने वाले टाइम में बड़ी मुसीबत में घिर सकती है। उन्होंने कहा है कि भारत को तुरंत ऑपरेशन सिंदूर खत्म करना चाहिए और पाकिस्तान के साथ बिना किसी देरी के बातचीत की मेज पर लौटना चाहिए। अय्यर ने ये बात एक इंटरव्यू में कही है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। उनके बयान पर जवाब देते हुए BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को “इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस” बताया। (पूरी खबर पढ़े)

आतंकी मसूद अजहर ने भारत को दी गीदड़भभकीः पाकिस्तान द्वारा पाला हुआ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अज़हर का एक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस संदेश में मसूद अज़हर ने दावा किया है कि उसके संगठन के पास हजारों आत्मघाती हमलावर मौजूद हैं, जो किसी भी वक्त हमले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मसूद अज़हर ने इस ऑडियो में “शहादत” का जिक्र करते हुए कहा है कि उसके आतंकी न किसी सांसारिक सुविधा की मांग करते हैं और न ही किसी निजी लाभ की. उसने यह भी कहा कि यदि वे संगठन में मौजूद आतंकियों की पूरी संख्या सार्वजनिक कर दें तो दुनिया भर के मीडिया में हलचल मच जाएगी, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि जैश-ए-मोहम्मद के पास बड़ी संख्या में प्रशिक्षित आतंकी मौजूद हैं. (पूरी खबर पढ़े)

BMC चुनाव के लिए महायुति का घोषणापत्र जारी : मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी (BMC) के लिए होने वाले चुनाव के लिए महायुति ने आखिरकार आज रविवार (11 जनवरी, 2026) को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. ये घोषणापत्र मतदान के ठीक 4 दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (आठवले) प्रमुख रामदास आठवले की मौजूदगी में घोषित किया गया.. (पूरी खबर पढ़े)

अबू आजमी ने कहा- मैं नितेश राणे की जुबान काट दूंगाः समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र स्टेट प्रेसीडेंट और अखिलेश यादव के नेता अबू आजमी ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे पर विवादित टिप्पणी की है। सपा एमएलए अबू आसिम अजमी ने नितेश राणे को ‘बौना मंत्री’ और ‘नेपाली’ कहते हुए कहा कि मुझे ताकत मिले तो मैं नितेश राणे की जुबान काट दूंगा। ये बोलता है मस्जिद में घुसकर मुसलमानों को मारूंगा, क्या हम हिंजड़े है हमें मारेगा तू? (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m