National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (8 दिसंबर 2025) की खबरों में पीएम मोदी बोले- तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस ने वंदे मातरम के टुकड़े किए; Goa Nightclub fire: विदेश भागे दोनों क्लब मालिक; ब्रिटेन की खालिस्तानी आतंक पर बड़ा एक्शन; भारत में लॉन्च हुआ एलन मस्क का Starlink प्रमुख रहा।

1. पीएम मोदी बोले- तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस ने वंदे मातरम के टुकड़े किए
राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के सातवें दिन आज लोकसभा में इसपर चर्चा हो रही है। बहस की शुरुआत पीएण नरेंद्र मोदी ने की। बहस के दौरान उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति के लिए वंदे मातरम के टुकड़े करने का आरोप कांग्रेस पर लगाया। पीएम ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के दबाव में कांग्रेस और जवाहर लाल नेहरू मुस्लिम लीग (Muslim League ) और जिन्ना (Jinnah) के सामने घुटने टेक दिए। इसलिए कांग्रेस को एक दिन भारत के बंटवारे के लिए भी झुकना पड़ा। कांग्रेस ने आउससोर्स कर लिया है, दुर्भाग्य से कांग्रेस की नीतियां वैसी की वैसी ही है। इसी का नतीजा है कि आईएनसी (INC- Indian National Congress) अब एमएनसी (MNC- Muslim National Congress) हो गई है।

2. Goa Nightclub fire: विदेश भागे दोनों क्लब मालिक
गोवा में हाल ही में हुई रोमियो लेन अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लुथरा घटना के केवल पांच घंटे बाद मुंबई से इंडिगो फ्लाइट के माध्यम से थाईलैंड के फुकेट भाग गए। गोवा पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल वह दोनों आरोपियों के ठिकाने और उनके विदेश भागने की पूरी कार्रवाई का पता लगाने में जुटी है। मामले की जांच जारी है और अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मदद लेने की योजना भी बनाई है।

3. ब्रिटेन की खालिस्तानी आतंक पर बड़ा एक्शन
ब्रिटेन सरकार ने प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा और उससे जुड़े चरमपंथी नेटवर्क पर कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया है जिसका भारत ने स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने इसे आतंकवाद और अवैध वित्तीय गतिविधियों के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। MEA के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि लंदन द्वारा उठाया गया यह कदम उन व्यक्तियों और संगठनों को निशाना बनाता है, जो भारत-विरोधी उग्रवादी गतिविधियों में शामिल हैं।

4. भारत में लॉन्च हुआ एलन मस्क का Starlink
भारत में एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink को लेकर काफी वक्त से चर्चा चल रही थी. लोग लगातार सवाल पूछ रहे थे कि यह सर्विस कब आएगी, इसकी स्पीड कैसी होगी और क्या यह बाकी इंटरनेट सर्विस की तुलना में सस्ती होगी. अब आखिरकार Starlink India ने अपने प्लान और कीमतें जारी कर दी हैं, लेकिन कीमतें देखने के बाद कई लोग हैरान भी हैं.
आज के प्रमुख इवेंट्स
- विपक्ष के नेता राहुल गांधी लोकसभा में चुनाव सुधारों पर होने वाली बहस की शुरुआत करेंगे।
- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की गंभीर तबीयत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लंदन ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस भेजी गई है, जो आज ढाका पहुंचेगी।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
जापान के उत्तरी तट पर आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारीः जापान के उत्तरी तट के पास सोमवार को जोरदार भूकंप आया है। जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 मापी गई, जिसका केंद्र आओमोरी और होक्काइडो के तटीय क्षेत्र के निकट था। शक्तिशाली भूकंप के चलते इलाके के तटीय इलाकों में 40 सेंटीमीटर तक की सुनामी आई है। यह शक्तिशाली भूकंप रात 09:13 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया। भूकंप से हुए नुकसान के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। (पूरी खबर पढ़े)
वंदे मातरम् पर चर्चा में अखिलेश यादव बोले- बीजेपी राष्ट्रवादी नहीं, राष्ट्रविवादी पार्टीः राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह के मौके पर लोकसभा में 10 घंटे की चर्चा हुई। चर्चा की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति के लिए वंदे मातरम के टुकड़े करने और जवाहर लाल नेहरू पर मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेकने की बात कही। पीएम मोदी के हमले पर विपक्ष के दो नेता कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोला। (पूरी खबर पढ़े)
तमिलनाडु में 84 लाख तो बंगाल 54 लाख वोटर्स के नाम कटेंगेः देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) में अब सिर्फ 3 दिन का समय बचा है। इन सभी राज्यों में 11 दिसंबर तक एसआईआर के फॉर्म जमा होंगे। इसी बीच अब तक मिले डेटा से पता चला है कि तमिलनाडु में 84 लाख तो बंगाल 54 लाख वोटर्स के नाम कट सकते हैं। इन दोनों राज्यों में अबतक इतने लोगों ने फॉर्म जमा नहीं किया है। इससे इनके नाम कटने की संभावना प्रबलर हो गई है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


