National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (15 नवंबर सितंबर 2025) की खबरों में मोदी बोले- नीतीश कुमार का अपमान करने का फैशन; दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी का नया वीडियो; PM मोदी के बयान पर बंगाल में सियासी बवाल; बांग्लादेश लौटने के लिए शेख हसीना ने रखी शर्त प्रमुख रहा।

1. पीएम मोदी बोले- नीतीश कुमार का अपमान करने का फैशन
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के सूरत पहुंचे। यहां बिहारी समुदाय के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया।

2. दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी का नया वीडियो
दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके की जांच में बड़ी अपडेट सामने आई है. एक नए CCTV फुटेज में पहली बार आतंकी डॉक्टर उमर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. यह फुटेज फरारी के दौरान फरीदाबाद की एक मोबाइल शॉप का है, जहां वह दो मोबाइल फोन के साथ नजर आता है. वीडियो में उमर बैग से एक फोन निकालकर दुकानदार को चार्जिंग के लिए देता है, जबकि दूसरा फोन उसकी गोद में रखा दिखता है. उसकी बॉडी लैंग्वेज साफ बताती है कि वह बेहद तनाव में था और घबराया हुआ दिख रहा था. ये फुटेज ब्लास्ट से पहले का बताया जा रहा है. बता दें कि, इस सुसाइड हमले में उमर के शरीर के चिथड़े उड़ गए थे और उसकी मां के DNA से मिलान के बाद उसके मारे जाने का पता चला था .

3. PM मोदी के बयान पर बंगाल में सियासी बवाल
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर एलान किया कि अब भाजपा का अगला लक्ष्य पश्चिम बंगाल है। पीएम मोदी ने कहा था, ”गंगा बिहार से बंगाल तक बहती है. बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। अब हम बंगाल से भी जंगल राज हटाएंगे।” उनके इस बयान पर अब सियासी वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री के बयान पर पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी किसी भ्रम में मत रहें। बंगाल में भाजपा के लिए जीत दूर की कौड़ी है।

4. बांग्लादेश लौटने के लिए शेख हसीना ने रखी शर्त
तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में शरण ली हुईं हैं, वह राजधनी दिल्ली में एक अज्ञात स्थान पर रह रही हैं। इस बीच, बांग्लादेश में अगले साल की शुरुआत में आम चुनावों का ऐलान किया गया है। हालांकि, हसीना की अवामी लीग पार्टी को बैन कर दिया गया है। एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में शेख हसीना ने कहा है कि अवामी लीग को छोड़कर किसी भी चुनाव को वैध नहीं माना जा सकता। उन्होंने एक तरह से शर्त रखी कि उनके बांग्लादेश लौटने के लिए पहले स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव करवाकर लोकतंत्र को बहाल करना होगा। बता दें कि, बांग्लादेश की अदालत में शेख हसीना के लिए मौत की सजा मांगी गई है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
नौगाम थाना ब्लास्ट सिर्फ एक हादसाः जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाने में हुए धमाके में अबतक 12 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस विस्फोट में अबतक 30 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. इस पूरी घटना पर राज्य के डीजीपी नलिन प्रभात की भी प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होंने इसे एक दुर्घटना बताया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि थाने में हुआ विस्फोट कोई आतंकी साजिश या हमला नहीं सिर्फ एक हादसा था, जो एफएसएल टीम द्वारा सैंपल लेने के दौरान हुआ. (पूरी खबर पढ़े)
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदीः भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आदिवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी के 60 साल के शासन में आदिवासियों को अपने हाल पर छोड़ दिया। बता दें कि, पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर पहले उन्हें नमन किया। इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात के देवमोगरा मंदिर में पूजा-अर्चना की, आदिवासी पोशाक पहनी, 4 किमी लंबा रोड शो किया और 9700 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। (पूरी खबर पढ़े)
टेरर संबंध निकलने पर अल फलाह यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरीः लाल किले के पास आत्मघाती आतंकी हमले के बाद से आतंक की नर्सरी साबित हुई अल फलाह यूनिवर्सिटी में इस वक्त अफरा-तफरी मची हुई है। एशोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी है।इनमें डॉ. उमर उन नबी, डॉ। शाहिद, डॉ. निसार-उल-हसन और डॉ। मुजम्मिल शामिल हैं। यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द होने के बाद अब यह AIU के मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची से बाहर हो गई है। बड़ी संख्या में जांच एजेंसियों के अधिकारियों का आना जाना लगा है। इसी के साथ खबर है कि, सैंकड़ों की संख्या में छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस छोड़ कर जा चुके हैं। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली ब्लास्ट: डॉक्टर शाहीन पर कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज की बड़ी कार्रवाईः डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन कुछ चिकित्सक अपने कृत्यों से इस सम्मान को कलंकित भी कर देते हैं। ऐसा ही मामला डॉक्टर शाहीन शाहिद का है, जिन्हें हाल ही में फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली ब्लास्ट से ठीक एक दिन पहले उजागर हुए आतंकी मॉड्यूल की जांच में उनके नाम का खुलासा हुआ था, जिसके तार कथित रूप से लाल किला विस्फोट से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) ने भी डॉक्टर शाहीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कदम उठाए हैं। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

