National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (20 दिसंबर 2025) की खबरों में  नादिया रैली में पीएम मोदी बोले- बंगाल में महा जंगलराज चल रहा है; T-20 वर्ल्डकप से गिल बाहर; सोनिया गांधी बोलीं- मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चलवाया; दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट और यात्री के बीच ‘खूनी फाइट’ प्रमुख रहा।

1. नादिया रैली में पीएम मोदी बोले- बंगाल में महा जंगलराज चल रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का दौरा शुक्रवार को घने कोहरे के कारण प्रभावित हो गया. कम विजिबिलिटी की वजह से उनका हेलिकॉप्टर तहेड़पुर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका और कुछ देर मंडराने के बाद वापस कोलकाता एयरपोर्ट लौट आया. पीएम मोदी ने सभा को वर्चुअली संबोधन में महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि वंदे मातरम ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष का मंत्र था. पीएम मोदी ने कहा वंदे मातरम को राष्ट्र निर्माण का मंत्र बनाना है.

पढ़े पूरी खबर…..

2. T-20 वर्ल्डकप से गिल बाहर

 भारत समेत दुनियाभर में मौजूद करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस की इंतज़ार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में 7 फरवरी से शुरू होने जा रहे ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कुछ नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। हालांकि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है। हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के उपकप्तान रह चुके गिल पर बल्लेबाजी को लेकर बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनके हालिया औसत प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को यह कठिन फैसला लेने पर मजबूर कर दिया।

पढ़े पूरी खबर…..

3. सोनिया गांधी बोलीं- मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चलवाया

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) में हुए बदलाव को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और वंचित वर्ग के लिए जीवनरेखा रही है, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे कमजोर कर उनके अधिकारों पर सीधा हमला किया है. सोनिया गांधी ने याद दिलाया कि करीब 20 साल पहले, जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब संसद ने सर्वसम्मति से मनरेगा कानून पास किया था. यह ऐसा क्रांतिकारी कदम था, जिसका फायदा करोड़ों ग्रामीण परिवारों को मिला था. खासतौर पर वंचित, शोषित, गरीब और अतिगरीब लोगों के लिए रोजी-रोटी का जरिया बना.

पढ़े पूरी खबर…..

4. दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट और यात्री के बीच ‘खूनी फाइट’

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट द्वारा यात्री पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में घायल यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पर अपना फोटो साझा करते हुए डीजीसीए, एयर इंडिया और दिल्ली पुलिस को टैग कर शिकायत दर्ज कराई है। एयरलाइन ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपी पायलट को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, घटना के दौरान पायलट ड्यूटी पर नहीं था।

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

गुवाहाटी एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग का PM मोदी ने किया उद्घाटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. यह टर्मिनल करीब 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और देश का पहला प्रकृति आधारित थीम वाला एयरपोर्ट टर्मिनल है. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने नए टर्मिनल का निरीक्षण भी किया. यह एयरपोर्ट असम के पहले मुख्यमंत्री लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई के नाम पर है. एयरपोर्ट परिसर के बाहर उनकी 80 फीट ऊंची प्रतिमा का भी प्रधानमंत्री ने अनावरण किया. (पूरी खबर पढ़े)

कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब, यूनुस भी पहुंचेः इनकिलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की नमाज-ए-जनाजा में शामिल होने के लिए शनिवार दोपहर ढाका के राष्ट्रीय संसद भवन के पास स्थित मणिक मिया एवेन्यू पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. समाज के अलग-अलग तबकों से हजारों लोग इस जनाजे में शरीक होने पहुंचे. कई लोग जुलूस के रूप में आए और हादी के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए. जनाजे से पहले मणिक मिया एवेन्यू और संसद परिसर का नजारा अभूतपूर्व रहा. ड्रोन से ली गई तस्वीरों में भारी भीड़ नजर आई, जिसने यह साफ कर दिया कि हादी की मौत ने देशभर में गहरी प्रतिक्रिया पैदा की है. लोगों का कहना था कि हादी की “शहादत” व्यर्थ नहीं जाएगी और दोषियों को सजा दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा. हादी के जनाजे में बांग्लादेश के अंतरिम प्रधान मंत्री यूनुस भी पहुंचे. (पूरी खबर पढ़े)

इमरान खान और बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजाः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई संस्थापक इमरान खान व उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना-2 मामले में बड़ी सजा सुनाई गई है. संघीय जांच एजेंसी (FIA) की विशेष अदालत ने शनिवार को दोनों को 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई. यह मामला एक महंगे बुलगारी ज्वेलरी सेट को बेहद कम कीमत पर खरीदने से जुड़ा है. (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m