National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (9 नवंबर सितंबर 2025) की खबरों में दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन, कई हिरासत में; RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- भारत में कोई भी अहिंदू नहीं; गुजरात ATS ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया; 1971 युद्ध के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तानी वॉरशिप प्रमुख रहा।

1. दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन, कई हिरासत में
राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पराली जलाने व वाहनों से निकलने वाले धुएं ने हवा को जहरीला बना दिया है। राजधानी में लगातार चौथे दिन हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। ऐसे हालातों से तंग आकर रविवार को दिल्लीवासियों के सब्र का बांध टूट गया। दिल्ली के निवासियों ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मांग की है कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नीतियां बनाए। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

2. RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- भारत में कोई भी अहिंदू नहीं
भारत (India) में कोई अहिंदू नहीं है। भारत में सभी हिंदू (Hindu) है। मुसलमानों-ईसाइयों (Muslims and Christiansके पूर्वज हिंदू थे। यहां के सभी मुसलमान और ईसाई भी उन्हीं हिंदू पूर्वजों के वंशज हैं। शायद वे भूल गए हैं या उन्हें भुला दिया गया है। ) ये बड़ा दावा आरएसएस (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि संघ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि समाज की सेवा और संगठन के लिए काम करता है।

3. गुजरात ATS ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया
आतंकवाद के खिलाफ गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गांधीनगर के अडालज से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी आतंकी गतिविधियों से जुड़े थे और उनका कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS से भी मिला है. गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को अडालज में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने की सूचना मिली थी. मुखबरी के आधार पर ATS ने इलाके में छापेमारी की, जिसके बाद 3 आरोपियों को धर दबोचा गया.

4. 1971 युद्ध के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तानी वॉरशिप
1971 के युद्ध के बाद पहली बार पाकिस्तान का युद्धपोत बांग्लादेश पहुंचा है। पाकिस्तानी वॉरशिप PNS सैफ बंगाल की खाड़ी से होते हुए चटगांव बंदरगाह पहुंचा। यह जहाज चार दिन की सद्भावना यात्रा (गुडविल विजिट) पर है, जिसका मकसद पाकिस्तान-बांग्लादेश के दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना बताया गया है। यात्रा के दौरान दोनों देशों की नौसेनाओं के अधिकारी आपसी मुलाकात करेंगे और सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा 12 नवंबर को समाप्त होगी।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
कट्टरवाद की शिकंजे में फंसा ब्रिटेन अब इमिग्रेशन पर कसेगा कड़ा शिकंजाः 2016 में लाखों प्रवासियों को पनाह देने के बाद से अपराध और इस्लामिक कट्टरवाद कई आग में जल रहे ब्रिटेन का होश ठिकाने या गया है। रेप, मर्डर और धर्मांतरण से परेशान होने के बाद अब गृहमंत्री शबाना महमूद बढ़ते प्रवासियों से निपटने के लिए ‘डेनमार्क मॉडल’ अपनाने पर विचार कर रही हैं। इस मॉडल में कड़े नियंत्रण और शरण प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन की योजना शामिल है। ब्रिटिश मीडिया ने यह खबर दी। डेनमार्क को यूरोप में आव्रजन के मामले में सबसे कठोर देशों में से एक माना जाता है। खबर है कि महमूद ने हाल में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को डेनमार्क मॉडल का अध्ययन करने के लिए कोपेनहेगन भेजा है ताकि उस मॉडल को ब्रिटेन में भी लागू किया जा सके। (पूरी खबर पढ़े)
नितिन गडकरी बोले- पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारीः नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंच से हसी-मजाक में ही अधिकारियों को फाइलें लटका कर न रखने की सलाह दे दी। केंद्रीय मंत्री ने मंच से कहा, “किसी भी मामले पर निर्णय न होना लोगों के लिए तकलीफ की बात होती है। और निर्णय समय पर होना चाहिए। हमारे यहां लाखों-करोड़ों के प्रोजेक्ट्स हैं जिनपर निर्णय नहीं होते और इससे लोगों को बहुत तकलीफ होती है। गडकरी ने मजाकिया लहजे में कहा कि सरकारी अधिकारी फाइलों से अपनी पत्नी से भी ज्यादा प्यार करते हैं, जिस कारण वे फाइलों को अनावश्यक रूप से रोककर रखते हैं. (पूरी खबर पढ़े)
बेंगलुरु जेल में आतंकी और सीरियल किलर को ‘VIP सुविधा’ः बेंगलुरु की परप्पना अग्रहार सेंट्रल जेल में आतंकी और सीरियल किलर को ‘VIP सुविधा’ देने का वीडियो सामने आया है। ISIS आतंकी जुहाद मन्ना और सीरियल किलर उमेश रेड्डी के मोबाइल पर बात करने और टीवी देखने का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इन वीडियो के सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रसासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। (पूरी खबर पढ़े)
अमेरिकी मिलिट्री कैंटीन में ‘ट्रंप वाइन’ को लेकर मचा बवालः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विवादों का चोली-दामन वाला साथ है। ट्रंप कुछ भी करें या कहें, वो विवादों में आ ही जाते हैं या विवादित होता है। अब डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अमेरिका में एक नया विवाद शुरू हो गया है। मामला अमेरिकी सैन्य स्टोरों में ट्रंप ब्रांडेड शराब (वाइन) बेचने का है। फोर्ब्स मैगजीन (Forbes) की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी मिलिट्री कैंटीन (US military canteens) में ट्रंप ब्रांडेड शराब (वाइन) बेची जा रही है। फोर्ब्स मैगजीन ने बताया कि छुट्टियों के मौसम से पहले वाशिंगटन डीसी, सेंट्रेविले और वर्जीनिया में सैन्य कर्मियों के लिए ड्यूटी फ्री स्टोर्स की अलमारियों पर ट्रंप -लेबल वाली वाइन और साइडर दिखाई दिए। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

