National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (4 दिसंबर 2025) की खबरों में पुतिन का दिल्ली में ग्रैड वेलकम, बोले- मोदी दबाव में नहीं आते; इंडिगो की 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द; रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं कराने पर राहुल गांधी भड़के; बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने वाले TMC MLA हुमायूं कबीर TMC से सस्पेंड प्रमुख रहा।

1. पुतिन का दिल्ली में ग्रैड वेलकम, बोले- मोदी दबाव में नहीं आते

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पालम एयरपोर्ट पहुंचे और विमान के रैंप तक जाकर उनका स्वागत किया. यह कदम सामान्य प्रोटोकॉल से हटकर था, जिससे रूसी पक्ष भी हैरान रह गया. क्रेमलिन ने इसे सम्मान और गहरी दोस्ती का संकेत बताया. स्वागत के बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी में प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना हुए. भारत दौरे पर पुतिन ने कहा कि भारत से हमारे रिश्तों का अनोखा इतिहास है. हम अपने हितों की रक्षा कर रहे हैं. पीएम मोदी किसी के दबाव में नहीं आते हैं।

पढ़े पूरी खबर….

2. इंडिगो की 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द

इंडिगो एयरलाइंस के पैसेंजर्स की मुश्किलें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार-बुधवार की तरह आज (गुरुवार) भी फ्लाइट्स के धड़ाधड़ कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो लगातार तीसरे दिन क्रू की कमी से जूझती रही। इसके कारण दिल्ली, मुंबई सहित 10 से ज्यादा एयरपोर्ट में इंडिगो की 300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं।

पढ़े पूरी खबर….

3. रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं कराने पर राहुल गांधी भड़के

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के स्वागत में आज पीएम मोदी डिनर का आयोजन करेंगे। वहीं 5 दिसंबर को राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुतिन के सम्मान में एक राज्य भोज की मेजबानी करेंगी। शाम 4 बजे दोनों लीडर्स भारत मंडपम जाएंगे। जहां एक भारत-रूस बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे। दोनों नेता व्यापार जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। हालांकि पुतिन के भारत दौरे से विपक्ष को महरूम रखा गया है। इस पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

पढ़े पूरी खबर….

4. बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने वाले MLA हुमायूं कबीर TMC से सस्पेंड

पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) बनाने की घोषणा करने वाले विवादित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर को ममता बनर्जी ने सस्पेंड कर दिया है। टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बाबरी मस्जिद विवाद बढ़ने के बाद अपने ही मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर पर सख्ती दिखाते हुए उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। हुमायूं कबीर ने अयोध्या के विवादित ढांचा (बाबरी मस्जिद) की तर्ज पर मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था। अब TMC से सस्पेंड होने के बाद हुमायूं कबीर ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

संसद में ‘अस्सलाम वालेकुम’ के नारे लगेः संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) के तीसरे दिन (3 दिसंबर) को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) भड़क गए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उस वक्त नाराज हो गए, जब संसद में ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच ‘अस्सलाम वालेकुम’ की आवाज आई। बिरला ने दोनों पक्षों के सांसदों को नारेबाजी न करने की कड़ी चेतावनी दी। (पूरी खबर पढ़े)

ट्रंप ने सोमालिया के नागरिकों को बताया ‘कचरा’ः पिछले दिनों व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमालियाई मूल की डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इमिग्रेशन के खिलाफ ट्रंप सख्त रूख अपनाते हुए बाहरियों को अमेरिका से डिपोर्ट करने के मिशन में लगे हुए हैं। अब ट्रंप ने सोमालिया के नागरिकों (Somalia citizens) को कचरा बताया है। इसपर अमेरिका में मिनेसोटा की डेमोक्रेट इल्हान उमर भड़क गईं हैं। उमर ने ट्रंप द्वारा सोमाली इमिग्रेंट्स को ‘कचरा’ कहने और निशाना बनाने की कड़ी निंदा की है। (पूरी खबर पढ़े)

पुणे की स्पेशल कोर्ट ने राहुल गांधी को नसीहत दीः पुणे की स्पेशल कोर्ट ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद नेता राहुल गांधी को नसीहत दी है। हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar)के बारे में उनकी कथित टिप्पणियों से जुड़े मानहानि केस में सुनवाई के दौरान नसीहत दी है। कोर्ट ने कहा कि जिस आदेश को आपने चैलेंज नहीं किया या जो फाइनल हो गया, उसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहिए। (पूरी खबर पढ़े)

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. राष्ट्रपति भवन में व्लादिमीर पुतिन का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे। पुतिन 23वें भारत-रूस एनुअल समिट में भी शामिल होंगे।
  2. नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने सभी दलों की एक अहम बैठक बुलाई है, ताकि मार्च 2026 में होने वाले आम चुनाव की तैयारी पर चर्चा की जा सके।
  3. किसान संगठनों ने पंजाब सरकार की नीतियों के विरोध में पूरे राज्य में रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m