National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (2 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में राहुल ने RSS-भाजपा को कायर बताया; 5 साल बाद भारत-चीन के बीच सीधी फ्लाइट; कंगना रनौत ने राहुल गांधी को बताया ‘कलंक’; RSS का शताब्दी समारोह; ब्रिटेन में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर आतंकी हमला प्रमुख रही।

1. राहुल गांधी ने RSS-भाजपा को कायर बताया
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोलंबिया में कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं। लोकतंत्र में अलग-अलग विचारों को जगह देनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या भारत और चीन अगले 50 वर्षों में विश्व का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं? इसके जवाब में राहुल ने कहा कि चीन के बारे में तो नहीं पता, लेकिन मुझे नहीं लगता कि भारत खुद को दुनिया का नेतृत्व करने वाला मानता है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा की विचारधारा के मूल में कायरता है।’ इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के 2023 में चीन को लेकर दिए बयान का हवाला दिया।

2. 5 साल बाद भारत-चीन के बीच सीधी फ्लाइट
भारत और चीन के बीच लंबे समय से रुकी डायरेक्ट एयर सर्विसेज अब दोबारा शुरू होने जा रही हैं. विदेश मंत्रालय (MEA) ने बयान जारी कर बताया कि दोनों देशों की सिविल एविएशन अथॉरिटीज के बीच तकनीकी स्तर पर चली बातचीत के बाद सहमति बनी है. यह फैसला दोनों देशों के रिश्तों को धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिश का हिस्सा है. एमईए के मुताबिक, अक्टूबर 2025 के अंत तक भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें दोबारा चालू हो जाएंगी. यह फैसला विंटर शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. हालांकि उड़ानों का संचालन पूरी तरह दोनों देशों की एयरलाइंस के कॉमर्शियल फैसले और ऑपरेशनल मानकों को पूरा करने पर निर्भर करेगा.

3. कंगना रनौत ने राहुल गांधी को बताया ‘कलंक’
भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। कंगना रनौत ने राहुल गांधी को एक कलंक बताया है। सांसद कंगना ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी हर जगह जाकर भारत को बदनाम करते हैं। आइए जानते हैं कि कंगना ने राहुल गांधी के लिए और क्या कुछ कहा है।

4. RSS का शताब्दी समारोह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आज विजयादशमी पर संगठन का शताब्दी समारोह मना रहा है। 100 वर्ष पूर्व विजयदशमी के महापर्व पर आरएसएस यानी संघ की स्थापना हुई थी। विजयादशमी के मौके पर नागपुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें 21 हजार स्वयंसेवक शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआज संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने शस्त्र पूजन के साथ की। इसके बाद स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम अटैक, ट्रंप के टैरिफ समेत कई विषयों पर अपनी बात रखी।

5. ब्रिटेन में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर आतंकी हमला
ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक यहूदी उपासना स्थल (सिनेगॉग) के बाहर बड़ा हमला हुआ है। यहां एक व्यक्ति ने पहले लोगों को कार से कुचलने की कोशिश की और फिर चाकू से हमला कर दिया। इस हिंसक हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर भी गोली लगने से मारा गया है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
नेशनल एंथम पर महबूबा मुफ्ती के बयान से सियासी हलचल बढ़ीः अपनी बदजुबानी और विवादस्पद बयानों के मशहूर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने इस बार राष्ट्रगान को लेकर विवादित बयान दिया है। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर कश्मीरियों को बंदूक के बल पर राष्ट्रगान के लिए खड़ा करने का आरोप लगाया है। पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में लोगों को ‘बंदूक के बल’ पर राष्ट्रगान के लिए खड़े होने पर मजबूर किया जा रहा है। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर ऐसे आरोप लगाकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े न होना सरकार की विफलता है। (पूरी खबर पढ़े)
Elon Musk ने रचा इतिहास: 500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले दुनिया के पहले शख्सः दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस टाइटन, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, एक बार फिर इतिहास रचते नजर आ रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति अब 500 अरब डॉलर के बेहद करीब है, और अगर यह आंकड़ा पार हो गया तो मस्क होंगे दुनिया के पहले व्यक्ति जिनकी दौलत आधे ट्रिलियन डॉलर के पार होगी. (पूरी खबर पढ़े)
00
3. Elon Musk का Netflix पर फूटा गुस्सा: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पर सीधा हमला बोल दिया है. मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लगातार लोगों से अपील की कि वे अपना Netflix सब्सक्रिप्शन बंद कर दें. उन्होंने खुद भी बताया कि उन्होंने Netflix देखना छोड़ दिया है. (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक