National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (9 दिसंबर 2025) की खबरों में राहुल गांधी बोले- BJP-RSS का सरकारी संस्थाओं पर कब्जा;  इंडिगो CEO ने  नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने जोड़े हाथ; मां के आधार पर बेटी को मिला अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट; वोटर कार्ड पर बुरी फंसी सोनिया गांधी प्रमुख रहा।

1. राहुल बोले- BJP-RSS का सरकारी संस्थाओं पर कब्जा

संसद के शीतकालीन सत्र में आज विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा हो रही है। इस दौरान चुनाव सुधार पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि सीसीटीवी वाला कानून क्यों बदला गया है? ये चुनाव चुराने का खेल है, डेटा का नहीं।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर उन्होंने कहा कि सभी लोग समान हैं कि भावना से RSS को दिक्कत है। RSS सभी संस्थाओं पर कब्जा चाहता है। यूनिवर्सिटी में RSS के लोग चांसलर बनाए जा रहे हैं।

पढ़े पूरी खबर….

2.  इंडिगो CEO ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने जोड़े हाथ

IndiGo की लगातार रद्द हो रही फ्लाइट के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो एयरलाइंस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मंगलवार को एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के मुख्यालय में बुलाया गया. इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और MoCA के सचिव समीर सिन्हा मौजूद रहे. वहीं, बैठक के दौरान इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने हाथ जोड़े हुए नजर आए.

पढ़े पूरी खबर….

3. मां की जाति के आधार पर बेटी को मिला अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहला जाति से जुड़ा एक रेयर फैसला दिया जिसने नई बहस को जन्म दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक नाबालिग लड़की की शिक्षा को सुगम बनाने के उद्देश्य से उसकी मां की ‘आदि द्रविड़’ जाति के आधार पर अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र जारी करने को मंजूरी दे दी। बावजूद इसके की लड़की की शादी एक गैर-अनुसूचित जाति के व्यक्ति से हुई है।

पढ़े पूरी खबर….

4. वोटर कार्ड पर बुरी फंसी सोनिया गांधी

वरिष्ठ कांग्रेस सांसद और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी वोटर कार्ड पर बुरी तरह फंस गई है। सोनिया गांधी पर भारतीय नागरिकता लेने से पहले गलत तरीके से बनाने के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सोनिया के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया है। यह रिवीजन पिटीशन वकील विकास त्रिपाठी ने दायर की है।

पढ़े पूरी खबर….

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी बैठक कर सकती है। इसमें नए मुख्य सूचना आयुक्त के चयन और केंद्रीय सूचना आयोग में खाली आठ सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर फैसला लिया जाएगा। कमेटी में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं।
  2. बांग्लादेश चुनाव आयोग ने फरवरी में होने वाले 13वें आम चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज चुनाव प्रक्रिया और तारीखों का ऐलान हो सकता है।

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

भारत की धमाकेदार जीत, सा. अफ्रीका 74 पर ढेर, टी20 इंटरनेशनल का सबसे छोटा स्कोरः टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर शानदार शुरुआत की है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हार्दिक पंड्या ने दो महीने बाद वापसी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया और भारत को 175 रन तक पहुंचाया। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर साउथ अफ्रीका को सिर्फ 74 रन पर समेट दिया, जो उनका टी20 इंटरनेशनल में सबसे छोटा स्कोर है। (पूरी खबर पढ़े)

तेजी से बूढ़ा हो रहा है INDIAः केंद्र सरकार ने बताया की भारत की आबादी तेजी से बूढ़ी हो रही है। 2011 में देश में 60 साल से ऊपर की आबादी 10.16 करोड़ थी, जो 2036 तक बढ़कर 22.74 करोड़ हो जाएगी। यानी बुजुर्गों की आबादी का हिस्सा कुल जनसंख्या में 8.4% से बढ़कर 14.9% हो जाएगा यानी हर 7 में 1 भारतीय सीनियर सिटीजन होगा। वहीं, 2036 तक अनुमानित जनसंख्या 153 करोड़ होगी। ये जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में दी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देश में बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है, उसके सामने स्वास्थ्य सेवा, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक निर्भरता और डिजिटल सुविधाओं का उपयोग जैसी चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं। (पूरी खबर पढ़े)

 2019 से अबतक 29 टॉप नक्सली कमांडर मारे गएः Loksabha में गृह मंत्रालय ने नक्सल उग्रवाद के उन्मूलन पर विस्तार से जानकारी दी. सरकार के अनुसार, सुरक्षा बलों की कार्रवाई से वामपंथी उग्रवादी कमजोर हुए हैं और हजारों ने आत्मसमर्पण किया है. इन आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए सरकारी पुनर्वास योजनाएं चल रही हैं. इसमें वित्तीय सहायता, शिक्षा और आजीविका शामिल है. इसके साथ ही 29 टॉप नक्सली कमांडरों को मार गिराया गया है. (पूरी खबर पढ़े)

बंगाल में गीता Vs कुरान:  पश्चिम बंगाल में 2026 चुनाव से पहले धार्मिक ध्रुवीकरण तेज हो रहा है। बंगाल में राजनीति की आड़ में धर्म युद्ध का खेल चल रहा है। TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने 6 दिसंबर को अयोध्या के बाबरी मस्जिद (विवादित ढाचा) की तर्ज पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) की नींव रखी। इसके एक दिन बाद 7 दिसंबर को हिंदू संगठनों और संतों ने कोलकाता में भव्य ‘गीता पाठ’ किया। अब अब हुमायूं कबीर कबीर ने ‘कुरान पाठ’ की घोषणा कर दी है, जिससे ‘गीता Vs कुरान’ की जंग छिड़ गई है। इसके बाद से अब यह माना जा रहा है कि 2026 के चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में मां माटी मानुष के अलावा एक बड़ा मुद्दा हिंदू Vs मुस्लिम भी होगा। (पूरी खबर पढ़े)

पुतिन के भारत दौरे से फिर सनका ट्रंप का माथा, भारतीय चावल पर नए टैरिफ लगाएंगेः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के भारत दौरे से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का माथा फिर सनक गया है। पुतिन के भारत दौरे से चिढ़े ट्रंप भारत के खिलाफ नया टैरिफ लगा सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति  भारतीय चावल पर भारीभरकम टैरिफ लगा सकते हैं। ट्रंप ने एग्रीकल्चर इंपोर्ट पर नए टैरिफ लगाने का स्पष्ट संकेत दिया है। इससे भारतीय चावल और कनाडाई खाद शामिल हो सकते हैं। ट्रंप का यह कदम अमेरिकी किसानों की उस शिकायत के बाद आया है, जिसमें उन्होंने सस्ते विदेशी माल द्वारा अमेरिकी उत्पादकों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m