National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (23 नवंबर 2025) की खबरों में राजनाथ बोले- PAK बॉर्डर बदल सकता है; BYJU’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन की बड़ी मुश्किल; बादशाह अकबर-टीपू सुल्तान नहीं रहे ‘ग्रेट’; CJI गवई हुए रिटायर, जस्टिस सूर्यकांत आज बनेंगे नए चीफ जस्टिस; झारखंड–बंगाल में कोयला माफियाओं पर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई प्रमुख रहा।

1. राजनाथ बोले- PAK बॉर्डर बदल सकता है
सिंध क्षेत्र आज भारत का हिस्सा नहीं है। लेकिन हो सकता है कि सीमाएं बदल जाएं और यह क्षेत्र फिर से भारत का हिस्सा बन जाए। यह बातें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। बता दें कि सिंधु नदी के करीब स्थित सिंध प्रांत 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान में चला गया था। इस दौरान वहां रहने वाले सिंधी लोग भारत में बस गए थे।

2. BYJU’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन की बड़ी मुश्किल
BYJU’s के संस्थापक बायजू रवींद्रन एक बार फिर बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. अमेरिका की एक अदालत ने उन पर करीब 9,000 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगा दिया है. यह फैसला डेलावेयर की बैंकरप्सी कोर्ट ने दिया है. मामला उनकी अमेरिकी कंपनी BYJU’s Alpha और कर्ज देने वाली कंपनी ग्लास ट्रस्ट LLC के बीच चल रहे विवाद से जुड़ा है.

3. बादशाह अकबर-टीपू सुल्तान नहीं रहे ‘ग्रेट’
एनसीईआरटी ने इतिहास के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। एनसीईआरटी ने बादशाह अकबर (Akbar) और टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) जैसे महत्वपूर्ण मुगल शासकों (Mughal Empire) के सामने से महान (ग्रेट) शब्द को हटा दिया है। यह फैसला लंबे समय से चल रही उस बहस को आगे बढ़ाता है, जिसमें भारतीय इतिहास को सही और संतुलित नजरिए से दिखाने की मांग की जा रही थी।

4. CJI गवई हुए रिटायर, जस्टिस सूर्यकांत आज बनेंगे नए चीफ जस्टिस
CJI बीआर 23 नवंबर को रिटायर हो गए। जबकि जस्टिस सूर्यकांत आज देश के नए चीफ जस्टिस बनेंगे। देश के सबसे बड़े ज्यूडिशियल ऑफिस का चार्ज संभालने से पहले, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डेजिग्नेटेड, जस्टिस सूर्यकांत ने शनिवार को कहा कि उनका मेन फोकस देश की अदालतों में पेंडिंग केसों की भारी संख्या को कम करना होगा। वहीं गवई ने कहा कि उनका सफर संविधान तथा उनके माता-पिता के संस्कारों ने उन्हें यहां तक पहुंचाया। उन्होंने कहा, “40 साल पहले शुरू हुई मेरी यात्रा से मैं बेहद संतुष्ट हूं।

5. झारखंड–बंगाल में कोयला माफियाओं पर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई
झारखंड–बंगाल में कोयला माफियाओं (coal mafias) पर ईडी ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। कोयला घोटाले में ईडी ने बंगाल-झारखंड (Bengal-Jharkhand) के 44 ठिकानों पर छापा मारकर 14 करोड़ नकद और सोने के गहने जब्त किया है। इसके अलावा कई अहम दस्तावेज मिले है, जिनमें प्रॉपर्टी के कागज, जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़े एग्रीमेंट,डिजिटल डिवाइस और कई कंपनियों के बही खाते शामिल है। मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच की जा रही है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
डिप्टी CM अजित पवार ने मतदाताओं को दी धमकीः महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने वोट नहीं देने वाले मतदाताओं को धमकी दी है। अजित पवार ने मालेगांव के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पास वोट है तो मेरे पास फंड है। अगर मतदाता एनसीपी उम्मीदवारों को चुनेंगे तो फंड की कमी नहीं होगी, वरना वे भी इनकार करेंगे। भरी मंच से मतदाताओं को धमकी देने के मामले ने महाराष्ट्र में सियासी तूफान ला दिया है। विपक्ष ने इसे मतदाताओं को धमकाने वाला बयान बताया है। (पूरी खबर पढ़े)
भारत ने 1000 किलो का बम बनायाः सैन्य रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत ने 1000 किलो का बम बनाया है। भारत ने न सिर्फ ये बम बनाया है बल्कि इसका सफल परीक्षण भी कर लिया है। इस स्वदेशी बम को ‘गौरव’ नाम दिया गया है, जो लक्ष्य को दूर से ही सटीकता के साथ नष्ट करने में सक्षम है। DRDO ने Su-30MKI फाइटर जेट से ‘गौरव’ लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम का सफल परीक्षण किया है। 1000 किलो वजनी यह देसी बम दुश्मन की वायु सुरक्षा सीमा के बाहर से सटीक हमला करेगा। (पूरी खबर पढ़े)
आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर एक भरोसेमंद ऑर्केस्ट्रा थाः सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक ‘विश्वसनीय ऑर्केस्ट्रा’ था, जिसमें प्रत्येक संगीतकार (सशस्त्र बलों के पक्ष) ने ‘सटीकता और समन्वय’ के साथ भूमिका निभाई और इसी कारण केवल 22 मिनट में भारतीय सशस्त्र बल नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर सके. दिल्ली स्थित एक प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह सैन्य अभियान बदलती स्थिति का पूर्वानुमान लगाने की ‘दूरदर्शिता’ को दर्शाता है. (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली ब्लास्ट केस : जमात से मिले 40 लाख में हेरफेर को लेकर उमर-मुजम्मिल में हुआ था झगड़ाः दिल्ली ब्लास्ट को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सुरक्षा अजेंसियों को पता चल है कि, 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट में शामिल सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच 40 लाख रुपए को लेकर झगड़ा हुआ था। ये फंडिंग जमात की तरफ से हुई थी। इसी पैसे से ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान की खरीदी में हुए खर्च को लेकर उमर और मुजम्मिल की बीच तनाव था। NIA टीम यूनिवर्सिटी के पास की मस्जिद के मौलवी इश्तियाक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसे ही जमात के जरिए कई लाख रुपए मिले थे, जिसका इस्तेमाल मुजम्मिल ने ब्लास्ट के लिए सामान खरीदने में किया था। सूत्रों के मुताबिक इन्हीं पैसों में हेरफेर को लेकर मुजम्मिल और उमर के बीच तनाव था। इधर जांच में पता चला है कि, अजेंसियों की नजरों से बचने जमात ने हर आतंकी का अलग हैंडलर नियुक्त किया था और मल्टी लेयर चेन में प्लानिंग की थी। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

