National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (4 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छिनी; ट्रंप की धमकी के बाद ‘गाजा प्लान’ पर हमास की हामी; ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की शुरू हुई तैयारी; POK में विरोध प्रदर्शन समाप्त: 21 मांगों पर झुका पाकिस्तान प्रमुख रही।

1. रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छिनी

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी आधिकारिक टीम का ऐलान कर दिया है। मौजूदा समय में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इस दौरे में भारत को पहले तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलना हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। उनके साथ श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है। वनडे टीम में अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं, जिन्हें विशेष रूप से बल्लेबाजी के लिए चुना गया है।

पूरी खबर पढ़े….

2. ट्रंप की धमकी के बाद ‘गाजा प्लान’ पर हमास की हामी

हमास ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाज़ा युद्ध खत्म करने की शांति योजना के कुछ बिंदुओं पर सहमत है. संगठन ने बंधकों की रिहाई और गाज़ा पट्टी का प्रशासन किसी स्वतंत्र फ़लस्तीनी निकाय को सौंपने पर सकारात्मक संकेत दिया है. हालांकि, उसने साफ किया कि योजना की कई अन्य शर्तों पर वह आगे बातचीत करना चाहता है.

पूरी खबर पढ़े….

3. ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की शुरू हुई तैयारी

पाकिस्तान सीमा से सटे आबादी वाले इलाकों और आस्था के केंद्रों को सुरक्षा देने के इरादे से मिशन सुदर्शन चक्र के तहत भारतीय सेना ने एक स्वदेशी कंपनी से छह एके-630 एमएम बंदूकें खरीदने की तैयारी की है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मिले सबक पर काम करते हुए एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है। सशस्त्र संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नागरिक ठिकानों और धार्मिक इमारतों पर सीधे हमले किए थे। आगे ऐसा न होने देने के लिए सेना पहले से तैयारी कर लेना चाहती है।

पूरी खबर पढ़े….

4. POK में विरोध प्रदर्शन समाप्त: 21 मांगों पर झुका पाकिस्तान

 पाकिस्तान सरकार और अवामी एक्शन कमेटी के बीच पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में सुलह हो गई है. सरकार ने प्रदर्शनकारियों की 38 में से 21 माँगें मान ली हैं. इसके बाद, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन समाप्त हो जाएँगे और अगले तीन दिनों तक अवामी एक्शन कमेटी विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए लोगों के लिए शोक जुलूस निकालेगी.

पूरी खबर पढ़े….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

रूस ने यूक्रेन में ट्रेन पर किया हमला, 30 लोगों की मौतः रूस ने यूक्रेन के उत्तरी सुमी क्षेत्र में एक यात्री ट्रेन पर हमला किया है, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने कहा कि रूस ने हमले में शोस्तका इलाके के एक रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया और कीव जा रही एक ट्रेन पर भी हमला किया गया है। (पढ़े पूरी खबर)

अमित शाह के करीबी को मिली गुजरात भाजपा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारीः गुजरात BJP के नए अध्यक्ष के तौर पर गुजरात के मंत्री और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेता जगदीश विश्वकर्मा के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। उन्हें निर्विरोध इस पद के लिए चुना गया है। शुक्रवार को इस पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार रहे। जगदीश विश्वकर्मा ओबीसी वर्ग से आते हैं। ऐसे में उन्हें राज्य इकाई की कमान देने को भाजपा द्वारा ओबीसी वर्ग को लुभाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। गुजरात भाजपा अध्यक्ष चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव अधिकारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय ‘कमलम’ में राज्य के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में विश्वकर्मा के नाम की आधिकारिक घोषणा की। (पढ़े पूरी खबर)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m