National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (3 नवंबर सितंबर 2025) की खबरों में छत्तीसगढ़-बंगाल समेत 12 राज्यों में आज से एसआईआर; ट्रंप का दावा- पाकिस्तान डरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा; पश्चिम बंगाल में फिर गैंगरेप; लोन फ्रॉड मामले में अनिल अंबानी की 3084 करोड़ की संपत्तियां कुर्क प्रमुख रहा।

1. छत्तीसगढ़-बंगाल समेत 12 राज्यों में आज से एसआईआर

 छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में 4 नवंबर से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम शुरू हो रहा है। हालांकि पश्चिम बंगाल से लेकर तमिलनाडु तक चुनाव आयोग को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके समेत कई प्रमुख विपक्षी दल इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। ममता बनर्जी मार्च निकालेंगी तो डीएमके ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने इसी साल बिहार में इस प्रक्रिया को किया और अब 12 राज्यों में की जा रही है।

पढ़े पूरी खबर….

2. ट्रंप का दावा- पाकिस्तान डरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा

पाकिस्तान परमाणु बम का परीक्षण कर रहा है। इसकी वजह से हिंदूकुश क्षेत्र यानी अफगानिस्तान में भूकंप आ रहा है। ये दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। ट्रंप के इस दावे के बाद विश्व जगत में कोहराम मच गया है। ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया खुलकर परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। अब पाकिस्तान अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है। इसके कारण भूंकप आ रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे लिए भी यह उचित समय है।

पढ़े पूरी खबर….

3. लोन फ्रॉड मामले में अनिल अंबानी की 3084 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) पर बड़ा एक्शन लिया है। ED ने लोन फ्रॉड मामले में अनिल अंबानी ग्रुप की 3084 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की है। जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें मुंबई के बांद्रा वेस्ट, पाली हिल में स्थित उनका आवास भी शामिल है। साथ ही दिल्ली-नोएडा में कई प्रॉपर्टी को भी सील कर दिया गया है। कुर्की के ये आदेश बीते 31 अक्टूबर 2025 को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत जारी किए गए थे।

पढ़े पूरी खबर….

4. पश्चिम बंगाल में फिर गैंगरेप

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर गैंगरेप की घटना सामने आई है. इस बार राजधानी कोलकाता के दमदम इलाके में घटना हुई है. यहां पर सातवीं में पढ़ने वाली लड़की के साथ गैंगरेप का शिकार बनाया गया. इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार शाम को उस समय हुई, जब छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक उसे पार्क में ले गया, जहां दो और व्यक्ति भी आ गए. फिर आरोपी लड़की को ई-रिक्शा में बैठाकर एक झोपडी में ले गए और फिर उसके साथ दरिंदगी की.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौतः तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गिट्टी लदी डंपर और बस की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह गिट्टी से लदे डंपर ने आरटीसी बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी, जिसमें 70 से अधिक यात्री सवार थे। फिलहाल रेस्क्य़ू ऑपरेशन जारी है। (पूरी खबर पढ़े)

डॉलर के मुकाबले फिर फिसला रुपया: भारतीय रुपया एक बार फिर डॉलर के सामने झुक गया. सोमवार की सुबह बाजार खुलते ही करेंसी मार्केट में हलचल मच गई. रुपया 7 पैसे फिसलकर 88.77 पर आ गया. यह गिरावट मामूली दिखती है, लेकिन इसके पीछे कई वैश्विक और घरेलू झटके छिपे हैं. विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक व्यापारिक तनाव ने मिलकर रुपये की मजबूती पर ब्रेक लगा दिया. (पूरी खबर पढ़े)

सीएम हिमांता का दावा- हादसा नहीं, साजिश थी जुबिन गर्ग की मौतः असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को यह दावा किया कि राज्य के प्रसिद्ध गायक और सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में हत्या की गई थी। यह बयान उस समय आया है जब मामले की जांच अभी भी जारी है। गौरतलब है कि जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध हालात में निधन हो गया था। वे वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के चौथे संस्करण में भाग लेने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं इस घटना को हादसा नहीं मानता। जुबिन गर्ग की हत्या के मामले में चार्जशीट 17 दिसंबर तक दाखिल की जानी है, लेकिन मैंने अधिकारियों को 8 दिसंबर तक इसे तैयार करने का निर्देश दिया है। हम अब पूरी तरह तैयार हैं। (पूरी खबर पढ़े)

पाकिस्तान में हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कर बुजुर्ग मुस्लिम से जबरन कराया निकाहः पाकिस्तान के सिंध प्रांत की एक अदालत के आदेश के बाद उस हिंदू लड़की को उसके परिवार के पास पहुंचा दिया गया जिसे अगवा कर लिया गया था और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से निकाह करा दिया गया था। समुदाय के एक नेता ने इस बारे में जानकारी दी है। कराची से लगभग 310 किलोमीटर पूर्व में स्थित उमरकोट की एक अदालत ने सुनीता कुमारी महाराज को उनके परिवार से मिलाने का आदेश दिया है। यह जानकारी हिंदू कार्यकर्ता शिव काछी ने दी, जो लड़की के माता-पिता की ओर से मामले की पैरवी कर रहे थे। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m