National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (4 सितंबर 2025) की खबरों में पंजाब, उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ पर सुप्रीम कोर्ट सख्त; ऑनलाइन बेटिंग ऐप में शिखर धवन से ईडी ने की पूछताछ; डोनाल्ड ट्रंप के डिनर पार्टी में एलन मस्क को No Entry, महुआ मोइत्रा ने रायपुर पुलिस को कहा ‘बेवकूफ’ प्रमुख रही।

1. पंजाब, उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ ने सुप्रीम कोर्ट को भी चिंता में डाल दिया है। देश के शीर्ष न्यायालय ने उत्तर भारत में आई बाढ़ और लगातार हो रहे लैंडस्लाइड पर सख्ती दिखाते हुए फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी चारों राज्य सरकारों और केंद्र सरकार से भी इस मामले में जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि बाढ़ के दौरान बड़ी संख्या में लकड़ी के लठ बहते हुए दिखाई दिए, जिससे मालूम होता है कि राज्यों में बड़े पैमाने पर पेड़ों की अवैध कटाई हुई है।
पूरी खबर पढ़े….

2. ऑनलाइन बेटिंग ऐप में शिखर धवन से ईडी ने की पूछताछ
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मामले में तलब किया था। गुरुवार सुबह 11 बजे धवन को पेश होकर अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहा गया, जहां एजेंसी ने उनसे इस ऐप के विज्ञापनों और उससे जुड़े पहलुओं पर विस्तृत पूछताछ की।

3. डोनाल्ड ट्रंप के डिनर पार्टी में एलन मस्क को No Entry
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में गुरुवार रात एक भव्य डिनर पार्टी का आयोजन किया है। डिनर पार्टी के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने देश के कई दिग्गज टेक कारोबारियों को निमंत्रण भेजा है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप की टेक डिनर डिप्लोमेसी में एलन मस्क (Elon Musk) को No Entry की लिस्ट में रखा गया है। भी ट्रंप के सिपहसालार रहे एलन मस्क को आमंत्रित नहीं किया गया है।

4. महुआ मोइत्रा ने रायपुर पुलिस को कहा ‘बेवकूफ’
अपनी बदजुबानी के लिए मशहूर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा इन विवादों में हैं। बावजूद इसके उनकी जुबान पर कोई लगाम नहीं लग रहा है। अमित शाह का ‘सिर कलम’ करने की बात कहने वाली महुआ मोइत्रा ने अब रायपुर पुलिस (raipur police) को बेवकूफ कहा है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अब इससे चिढ़ी महुआ मोइत्रा ने वीडियो जारी कर रायपुर पुलिस को बेवकूफ कहते हुए अपने आकाओं की नहीं बात नहीं सुनने की बात कहते हुए दिख रहीं हैं।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
भारत-सिंगापुर की 5 डील्स पक्की: सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग तीन दिनों के भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई इस बात की जानकारी सचिव (ईस्ट) पी. कुमारन ने दी। यह पूछे जाने पर कि क्या सिंगापुर के प्रधानमंत्री वोंग और प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में अपनी बैठक के दौरान 50% अमेरिकी टैरिफ पर चर्चा की थी, सचिव (पूर्व) पी कुमारन ने कहा, “इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। व्यापक वैश्विक अनिश्चितता और हम सभी के लिए अपने व्यापार और निवेश संबंधों में विविधता लाने की आवश्यकता और हमारी आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने और उन्हें अधिक लचीला बनाने के लिए यथासंभव अधिक से अधिक अधिमान्य व्यापार समझौतों या मुक्त व्यापार समझौतों की संभावना तलाशने की आवश्यकता के सिवाय किसी पर चर्चा नहीं हुई। (पढ़े पूरी खबर)
सोनिया गांधी के भारतीय नागरिक बनने से पहले ही वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मामला कोर्ट पहुंचाः भारतीय नागरिक बनने से तीन साल पहले मतदाता सूची में शामिल होने के मामले में कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी के खिलाफ प्राथमिकी करने की मांग करते हुए राउज एवेन्यू की मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक आपराधिक शिकायत दायर की गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) ने कुछ देर तक मामले की सुनवाई के बाद नोटिस जारी किए बगैर मामले को 10 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया। (पढ़े पूरी खबर)
मुंबई के ‘हलाल’ टाउनशिप’ पर बवालः मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर दूर कर्जत में बन रही एक टाउनशिप को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस टाउनशिप को ‘हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप’ (Halal Lifestyle Township) नाम से प्रमोट किया जा रहा है। दावा है कि यह केवल मुस्लिम समुदाय के लिए बनाई जा रही है। इस टाउनशिप का विज्ञापन भी सामने आया है। विज्ञापन में दिख रही महिला ने कई बार हलाल टाउनशिप शब्द का जिक्र किया है। साथ ही विज्ञापन में कई ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है, जो भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए किसी भी सूरत में सही नहीं है। (पढ़े पूरी खबर)
तमिलनाडु में बीजेपी को एक और झटकाःवर्ष-2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections) से पहले बीजेपी को झटके लगने का दौरा जारी है। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से टीटीवी दिनाकरन की पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) ने बाहर निकलने की घोषणा की है। 3 सितंबर को टीटीवी दिनाकरन ने अपनी पार्टी को बीजेपी नेतृत्व वाली NDA अलांयस से अलग होने की जानकारी दी। AMMK दूसरी पार्टी है, जिसने NDA का साथ छोड़ा है। इससे पहले अन्नाद्रमुक से निष्कासित ओ पन्नीरसेल्वम ने अपने दल को गठबंधन से बाहर कर दिया था। (पढ़े पूरी खबर)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक