National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (14 दिसंबर 2025) की खबरों में ऑस्ट्रेलिया में आतंकी हमला, 16 लोगों को गोलियों से भून डाला; लश्कर आतंकी अब्दुल रउफ बोला- दिल्ली को जीतकर दुल्हन बनाएंगे; क्रिकेट के भगवान से मिले फुटबॉल के ‘गॉड’; Jio-Airtel के साथ कई कंपनियों के नेटवर्क एक साथ ठप प्रमुख रहा।

1. ऑस्ट्रेलिया में आतंकी हमला, 16 लोगों को गोलियों से भून डाला

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रविवार को सिडनी के बोंडी बीच पर हुई मास शूटिंग में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं। पुलिस ने पुष्टि की है कि कई लोगों की मौत हुई है और दो लोग कस्टडी में हैं। हर आतंकी हमले की तरह इस हमले में भी पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के अनुसार इसमें एक नवीद अकरम नाम के हमलावर की पहचान हुई है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फोटो और डीएल सामने आने के बाद नवीद अकरम को लोग पाकिस्तानी बता रहे हैं।

पढ़े पूरी खबर…..

2. लश्कर आतंकी बोला- दिल्ली को जीतकर दुल्हन बनाएंगे

लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। अब्दुल रउफ ने कहा कि गजवा-ए-हिंद (Ghazwa-e-Hind) होकर रहेगा। हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे। साथ ही भारत और पीएम मोदी को सबक सिखाने की बात कह रहा है। यह वीडियो पिछले महीने नवंबर का है, लेकिन अभी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पढ़े पूरी खबर…..

3. क्रिकेट के भगवान से मिले फुटबॉल के ‘गॉड’

GOAT टूर 2025 के तहत अर्जेंटीना और इंटर मियामी के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत के दौरे पर हैं. दिग्गज फुटबॉलर मेसी का रविवार को मुंबई में भव्य स्वागत हुआ.13 दिसंबर की सुबह मेसी कोलकाता पहुंचे थे. उसके बाद वह हैदराबाद गए थे. वहीं अब आज यानी 14 दिसंबर को मेसी मुंबई पहुंच गए थे. मेसी पहले ताज होटल गए. फिर वहां से ब्रेबोर्न स्टेडियम गए. इसके बाद मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री से हुई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में हजारों फैन्स पहुंचे. मरीन ड्राइव पर इस दौरान तीन किलोमीटर तक फैन्स का हुजूम देखने को मिला. इसके बाद वह क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर से भी मिले.

पढ़े पूरी खबर…..

4. Jio-Airtel के साथ कई कंपनियों के नेटवर्क एक साथ ठप

Jio-Airtel Network Down: रविवार की सुबह देश के लाखों मोबाइल यूजर्स के लिए परेशानी भरी रही. तड़के अचानक जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल जैसे बड़े मोबाइल नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर पाए. कई लोगों का इंटरनेट बहुत धीमा चलने लगा, तो कई यूजर्स फोन कॉल भी नहीं कर सके. कुछ जगहों पर हालात ऐसे थे कि मोबाइल में नेटवर्क की एक भी लाइन नहीं आ रही थी.

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

नितिन नबीन बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षः बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को नितिन नबीन को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. बीजेपी का ये चौंकाने वाला कदम है, क्योंकि जेपी नड्डा की जगह पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. इसको लेकर लंबे समय से माथापच्ची चल रही थी. इसके लिए कई नेताओं का नाम कयासों में चल रहा था. लेकिन नितिन नबीन के नाम की कोई चर्चा नहीं थी. लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर अपने फैसले से सभी को चौंकाया है. ऐसे में आइए जानते हैं की आखिर नितिन नबीन कौन हैं. (पूरी खबर पढ़े)

NCERT ने साल 2025 में सिलेबस में किए ये बड़े बदलावः साल 2025 अब समाप्ति को ओर बढ़ रहा है और जल्द ही नया शैक्षणिक सत्र 2026 शुरू होने वाला है. NCERT ने नए साल में स्कूलों की किताबों और सिलेबस में कौन-कौन से बड़े बदलाव किए हैं. इसका असर देशभर के करोड़ों स्कूली छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों सीधे तौर पर पड़ेगा. दरअसल, नई शिक्षा नीति (NEP 2020) लागू होने के बाद भारत की शिक्षा व्यवस्था में तेजी से परिवर्तन हो रहा है. अब पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान, विकास, स्थानीय संस्कृति, इतिहास और रोजगार से जुड़ी शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है. (पूरी खबर पढ़े)

‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में गरजे राहुल गांधीः  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की रामलीला मैदान में आयोजित ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में रविवार को मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का आत्मविश्वास समाप्त हो गया है, उन्हें भी पता है कि उनकी चोरी पकड़ी गई है। जल्द ही लोगों को पता लग जाएगा। संविधान में लिखा है हर व्यक्ति को एक वोट का अधिकार है। ये अंबेडकर जी का अपमान है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m