National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (26 जनवरी 2026) की खबरों में ट्रंप पर चल सकता है महाभियोग; मदर ऑफ ऑल डील से पहले EU चीफ का बड़ा बयान; गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राहुल गांधी को पीछे बैठाने पर कांग्रेस का बवाल; गणतंत्र दिवस पर शी जिनपिंग ने भारत को भाजा खास संदेश प्रमुख रहा।

1. ट्रंप पर चल सकता है महाभियोग
भारत को आए दिन टैरिफ की धमकियां दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस रवैये से उनके सांसद खफा हैं. रिपब्लिकन पार्टी के सांसद टेड क्रूज का लीक्ड ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह ट्रंप की नीतियों की खुलकर आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप प्रशासन के किन लोगों की वजह से भारत और अमेरिका की ट्रेड डील लटकी हुई है. टेड क्रूज ने बताया कि भारत के साथ व्यापार समझौते में देरी के लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार हैं.

2. मदर ऑफ ऑल डील से पहले EU चीफ का बड़ा बयान
यूरोपियन यूनियन की प्रेसिंडेट उर्सुला वान डेर लेयन ने कहा कि एक सफल भारत दुनिया को ज्यादा स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित बनाता है। यब बयान भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते से पहले आया है। उर्सुला वान डेर लेयन, तीन दिनों की भारत यात्रा पर हैं, उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए जीवन भर का सम्मान है। उर्सुला वान डेर लेयन और यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे।

3. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राहुल गांधी को पीछे बैठाने पर कांग्रेस का बवाल
गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी नजर आए. पिछली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में वो नहीं गए थे, तो उन्हें काफी आलोचना सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार समारोह में पहुँचने पर उन्हें पिछली कतार में बैठा दिया गया जिले लेकर विवाद हो गया. कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी को आगे की पंक्ति में क्यों नहीं बैठाया गया. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के मौके पर आगे की पंक्ति में नहीं बैठाया गया. यह दुखद नेता विपक्ष का एक प्रोटोकॉल होता है. इसको शैडो प्रधानमंत्री भी कहा जाता है.

4. गणतंत्र दिवस पर शी जिनपिंग ने भारत को भाजा खास संदेश
देश आज 77वां गणतंत्र दिवस (77th Republic Day) मना रहा है। दिल्ली में कर्तव्य पथ पर मुख्य परेड हुई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर चीन से भारत के लिए शुभकामना संदेश आया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने सोमवार को एक संदेश जारी कर भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत और चीन के संबंधों की भी तारीफ की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए अपने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं में, जिनपिंग ने भारत और चीन को अच्छा पड़ोसी, दोस्त और साझेदार बताया है।
आज के प्रमुख इवेंट्स
- यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा, हाईलेवल डेलिगेशन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता करेंगे।
- मध्य प्रदेश सरकार 4,000 मेगावाट थर्मल पावर प्रोडक्शन के लिए तीन कंपनियों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर करेगी। इसमें 60 हजार करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश होगा।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
CM स्टालिन ने PM मोदी को चिट्ठी लिख फैसले का किया विरोधः तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने एजुकेशन के मामले में केंद्र की मंशा पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े किये हैं. शनिवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की कि बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी) और बैचलर ऑफ ऑक्युप्रेशनल थेरेपी (बीओटी) जैसे कोर्सेज़ में नीट को अनिवार्य न किया जाए और एडमिशन से जुड़ा फैसला राज्यों के अधिकार में ही रहने दिया जाए. (पूरी खबर पढ़े)
भारत-US डील पर व्हाइट हाउस में घमासानः डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है वहीं भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील (India-US Trade Deal) अभी भी अटकी हुई है. इसे लेकर अब खुद अमेरिकी व्हाइट हाउस में ही घमासान मचा हुआ है. एक नए खुलासे से इस व्यापार समझौते के रुकने को लेकर रिपब्लिकन खेमे में बगावत की झलक देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सीनेटर ने डोनाल्ड ट्रंप (US Senator Blames Donald Trump) और उनके प्रशासन के प्रमुख व्यक्तियों को बातचीत में देरी के लिए दोषी ठहराया है. सीनेटर ने कहा है कि, डील ट्रंप की वजह से रुकी हुई है. (पूरी खबर पढ़े)
ताजमहल में फहराया तिरंगाः गणतंत्र दिवस पर ताजमहल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए जाने का मामला समाने आया है. साथ ही राष्ट्रीय गान भी किया गया है. बताया जा रहा है कि ये पहला अवसर है, जब गणतंत्र दिवस के दिन ताजमहल के परिसर में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान किया गया हो. वहीं इस मामले में अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


