National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (17 जनवरी 2026) की खबरों में गाजा बोर्ड ऑफ पीस के लिए ट्रंप का PM मोदी को न्योता; पीएम मोदी बोले- देश की पहली पसंद बनी भाजपा; RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- मुझे और नरेंद्र मोदी को धर्म ही चला रहा है; ईरानी प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप पर धोखा देने का लगाया आरोप प्रमुख रहा।

1. गाजा बोर्ड ऑफ पीस के लिए ट्रंप का PM मोदी को न्योता

अमेरिका ने भारत को गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. यह बोर्ड अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना का दूसरा चरण है, जिसका उद्देश्य इस्राइल-हमास युद्ध को पूरी तरह से समाप्त करना है. युद्धविराम के बावजूद खबरें सामने आ रही हैं कि इजरायल लगातार गाजा में हमला कर रहा है. ट्रंप ने गुरुवार को गाजा बोर्ड ऑफ पीस के दूसरे चरण के गठन की घोषणा की, जिसे वे इस युद्ध को खत्म करने के लिए एक अहम कदम मानते हैं.

पढ़े पूरी खबर……

2. पीएम मोदी बोले- देश की पहली पसंद बनी भाजपा

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल में कहा कि यहां की जनता अब असली परिवर्तन चाहती है. हर कोई 15 साल के महाजंगल राज को बदलना चाहता है. अभी तो बीजेपी-एनडीए ने बिहार में जंगलराज को रोका है. अब टीएमसी के महाजंगलराज को विदा करने के लिए तैयार है. पीएम ने सिंगूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं को आप तक पहुंचने नहीं देती. इनको मोदी से दिक्कत है, ये मुझे समझ आता है, बीजेपी से दुश्मनी समझ आती है… लेकिन टीएमसी बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल रही है.

पढ़े पूरी खबर……

3. RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- मुझे और नरेंद्र मोदी को धर्म ही चला रहा है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) चीफ मोहन भागवत ने कहा कि धर्म ही मुझे और नरेंद्र मोदी को धर्म ही चला रहा है। उन्होंने कहा कि धर्म पूरे ब्रह्मांड का चालक है। जब सृष्टि अस्तित्व में आई, तो उसके कामकाज को कंट्रोल करने वाले नियम धर्म बन गए। सब कुछ उसी सिद्धांत पर चलता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को अपने संतों और ऋषियों से मार्गदर्शन मिलता रहा है। जब तक ऐसा धर्म भारत को चलाएगा, वह विश्वगुरु बना रहेगा। भागवत ने ये बातें रविवार को छत्रपति संभाजीनगर में RSS के शताब्दी वर्ष को लेकर आयोजित जनसभा में कहीं।

पढ़े पूरी खबर……

4. ईरानी प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप पर धोखा देने का लगाया आरोप

ईरान में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से उम्मीद थी कि वे उनके लिए मददगार साबित होंगे। लेकिन अब ट्रम्प के रुख में बदलाव आ गया है, इससे वह अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ट्रम्प ने जो कहा और बाद में जो किया, उनके बीच बहुत बड़ा फर्क था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश छोड़ गए एक ईरानी ने कहा- ट्रम्प ने हमें धोखा दिया और बेवकूफ बनाया।

पढ़े पूरी खबर……

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत आएंगे। इस दौरे का मकसद भारत और यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है।
  2. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी केरल के कोच्चि में महापंचायत कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें स्थानीय निकाय चुनावों में चुने गए कांग्रेस प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा।
  3. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए लगभग सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य इकाई प्रमुख और कई वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे।

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

कोहली का रिकॉर्ड शतक लेकिन हारा भारतः भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह दबाव की घड़ी में झुकने नहीं बल्कि चमकने वाले खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे में कोहली ने 91 गेंदों में शानदार शतक बनाकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला। यह उनका वनडे करियर का 54वां शतक और इंटरनेशनल करियर का 85वां शतक है। (पूरी खबर पढ़े)

ग्रीनलैंड पर अमेरिका और यूरोप में तकरार बढ़ीः ग्रीनलैंड पर कब्जे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ऐलान के बाद नाटो (NATO) में ही फूट पड़ गई है। ग्रीनलैंड पर अमेरिका और यूरोप में तकरार बढ़ गई है। फ्रांस और ब्रिटेन ने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कब्जे का विरोध किया। इसके बाद ट्रंप ने फ्रांस-ब्रिटेन समेत 8 देशों पर 10% टैरिफ (10% tariff) लगाया। अब यूरोपीय नेताओं (खासकर फ्रांस ने) ने एकजुट होकर इसका विरोध किया है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने ट्रंप के फैसले पर लिखा-फ्रांस यूरोप और दुनिया के दूसरे हिस्सों में देशों की संप्रभुता और स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है। इसी आधार पर फ्रांस यूक्रेन का समर्थन करता है और आगे भी करता रहेगा। मामला अब अमेरिका और यूरोपमें कूटनीति से आगे आर्थिक जंग की ओर बढ़ता दिख रहा है। (पूरी खबर पढ़े)

IndiGo पर चला DGCA का हंटर: बीते साल में दिसंबर में इंडिगो की हजारों फ्लाइट में देरी और कैंसिलेशन पर डीजीसीए की जांच रिपोर्ट आ गई है। इसमें ऑपरेशन का जरूरत से ज्यादा ऑप्टिमाइजेशन, क्रू और विमान के लिए पर्याप्त बैकअप ना होना पाया गया है। साथ ही नई FDTL नियमावली सही तरीके से लागू नहीं होना का जिक्र है। डीजीसीए ने इसे घोर लापरवाी मानते हुए सख्त कदम उठाते हुए इंडिगो के सीईओ को चेतावनी दी है। साथ ही IndiGo पर 22.2 करोड़ का जुर्माना लगाया है। जबकि सीओओ और एसवीपी-ओसीसी (SVP (OCC) के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। (पूरी खबर पढ़े)

खतरे में डिजिटल इंडिया: बजट 1 फरवरी को पेश होगा. इस बजट में देश की सरकार और वित्त मंत्री के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. यह सवाल UPI पेमेंट सिस्टम की खामियों को लेकर है. इन्हें दूर करना इस बजट की सबसे बड़ी चुनौती हो सकता है. रिकॉर्ड ट्रांजेक्शन के बावजूद पेमेंट एग्रीगेटर्स को हो रहा नुकसान अब चिंता का विषय बन गया है. सवाल यह है कि क्या इस बजट में सरकार डिजिटल इंडिया की रफ्तार को बनाए रख पाएगी. क्या सरकार के पास ऐसा कोई प्लान है, जिससे डिजिटल क्रांति भी जारी रहे और किसी को नुकसान भी न हो. (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m