National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (23 दिसंबर 2025) की खबरों में ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को दिया बड़ा ऑफर, NIA चीफ सदानंद दाते की महाराष्ट्र कैडर में री-एंट्री, अंतरिक्ष में पहली बार पहुंची व्हीलचेयर यूजर, एक बार प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाइए, कंगाल पाकिस्तान की PIA हुई नीलाम प्रमुख रहा।

1 ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को दिया बड़ा ऑफर
Trump Big Offer To Illegal Immigrants: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारतीयों समेत सभी अवैध प्रवासियों (Illegal immigrants in US) को बड़ा ऑफर दिया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के लिए सेल्फ-डिपोर्टेशन की वित्तीय प्रोत्साहन राशि 1,000 डॉलर से बढ़ाकर 3,000 डॉलर कर दी है। इसके साथ ही, जो लोग साल के अंत तक CBP One ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं, उन्हें अमेरिका से अपने देश लौटने के लिए मुफ्त हवाई टिकट भी दिया जाएगा।

2 NIA चीफ सदानंद दाते की महाराष्ट्र कैडर में री-एंट्री
NIA Chief Sadanand Date: केंद्र सरकार ने NIA प्रमुख सदानंद वसंत दाते को तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र कैडर में वापस भेजने की मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की अपॉइंटमेंट कमेटी (ACC) ने सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के प्रमुख और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते को महाराष्ट्र कैडर में भेजने की अनुमति दी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस सरकार सदानंद वसंत दाते को महाराष्ट्र का नया डीजीपी बना सकती है। महाराष्ट्र के मौजूदा पुलिस महानिदेशक (DGP) रश्मि शुक्ला की जगह ले सकते हैं।

3 अंतरिक्ष में पहली बार पहुंची व्हीलचेयर यूजर
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन ने इतिहास रच दिया है. जर्मनी की इंजीनियर माइकेला बेंटहाउस (Michaela Benthaus) अंतरिक्ष में जाने वाली दुनिया की पहली व्हीलचेयर यूजर बन गईं. शनिवार, 20 दिसंबर को वे एयरोस्पेस कंपनी, ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड मिशन (NS-37) के जरिए सबऑर्बिटल फ्लाइट पर रवाना हुईं और कार्मन लाइन (करीब 100 किमी ऊंचाई) पार करते हुए अंतरिक्ष तक पहुंचीं.

4 एक बार प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाइए
कांग्रेस के लोकसभा सदस्य इमरान मसूद ने मंगलवार को पार्टी महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को संभावित प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में जोरदार समर्थन दिया और उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की। मसूद ने ये टिप्पणियां भाजपा की उस आलोचना का जवाब देते हुए कीं, जिसमें प्रियंका गांधी पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के खिलाफ मुखर न होने का आरोप लगाया गया था।

5 कंगाल पाकिस्तान की PIA हुई नीलाम
पाकिस्तान के गंभीर आर्थिक संकट के बीच उसकी सरकारी एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को आखिरकार नीलाम कर दिया गया है. सरकार ने PIA को 13,500 करोड़ रुपये (PKR 135 अरब) के दाम पर बेच दिया, जो बीते करीब दो दशकों में देश की सबसे बड़ी निजीकरण प्रक्रिया मानी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सख्त नियमों और बढ़ते घाटे के दबाव में यह फैसला लिया गया. खुली नीलामी के बाद निवेश समूह आरिफ हबीब कॉर्प को एयरलाइन का नया मालिक चुना गया है.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
भारत–बांग्लादेश में तनाव गहराया: भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक तनाव बढ़ गया है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के उच्चायुक्तों को तलब किया है. भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और भारतीय मिशनों को खतरे पर चिंता जताई, जबकि बांग्लादेश ने दिल्ली में अपने मिशन के बाहर हुए विरोध प्रदर्शनों पर आपत्ति दर्ज की है. भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक रिश्तों में तनाव और गहराता दिख रहा है. मंगलवार को भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्ला को तलब किया. यह एक हफ्ते के भीतर दूसरा मौका है जब भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेशी दूत को बुलाकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. (पढ़े पूरी खबर)
Epstein Sex Scandal Files को लेकर बोले डोनाल्ड ट्रंप: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ी सभी तस्वीरें और फाइल जारी हो गई है। जेफरी एपस्टीन की फाइलें जारी होने के कारण ना सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनियाभर में बवाल मचा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी कई फोटो सामने आए हैं। हालांकि पहले ये फोटो नहीं किए गए थे। हालांकि बवाल मचने के बाद उसे जारी किया गया। अब इसपर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान सामने आया है। (पढ़े पूरी खबर)
BJP को देश से खत्म करके ही दम लूंगी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुस्लिम वोटों को बांटने और वोटर लिस्ट में हेरफेर का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग की संलिप्तता का भी दावा किया और बीजेपी को देश से खत्म करने की कसम खाई है। मैं भाजपा को देश से खत्म करके ही दम लूंगी। ममता ने कहा कि अगर मैं बंगाल जीतती हूं, तो मैं उनसे दिल्ली छीन लूंगी। बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। इससे पहले वहां एसआईआर को लेकर जबरदस्त बवाल चल रहा है। ममता लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर है। (पढ़े पूरी खबर)
ये न्यूजीलैंड है, भारत नहीं: न्यूजीलैंड में एक सिख जुलूस (नगर कीर्तन) में शनिवार को कुछ लोगों ने रुकावट डाली और उसका मजाक उड़ाया. न्यूजीलैंडहेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों ने परेड का सामना किया, उसने ‘हाका’ किया. श्री अकाल तख्त साहिब के एक्टिंग जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज ने रविवार को एक बयान जारी कर घटना की निंदा की है.वायरल वीडियो में नीली टी-शर्ट पहने लोग ग्रेट साउथ रोड के किनारे खड़े होकर जुलूस के सामने पारंपरिक माओरी ‘हाका’ करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे सिख धार्मिक जुलूस आगे बढ़ने से रुक गया। (पढ़े पूरी खबर)
हिंसा की आग में सुलगा असम: असम के अशांत कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। यह तब हुआ जब प्रदर्शनकारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज के साथ-साथ आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि ताजा हिंसा में कम से कम आठ लोगों के घायल होने की खबर है। इस झड़प और हिंसा के बाद राज्य सरकार ने कार्बी आंगलोंग और वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिलों में अस्थायी रूप से इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


