National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (29 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘राफेल’ में भरी उड़ान; कॉल आते ही स्क्रीन पर यूजर को दिखेगा कॉलर का असली नाम; गणतंत्र दिवस पर EU के दो दिग्गज नेता होंगे मुख्य अतिथि प्रमुख रहा।

1. ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। दक्षिण कोरिया के बसान में APEC CEO समिट को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नाइसेस्ट लुकिंग गाइ’ बताया और कहा कि वह ऐसे लगते हैं, जैसे आप अपने पिता को चाहते हो। ट्रंप ने इस दौरान भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US trade deal) और टैरिफ पर भी बड़ा अपडेट दिया। हालांकि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र कर फिर से पुराना सीजफायर वाला राग भी अलापना नहीं छोड़ा।

पढ़े पूरी खबर…

2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘राफेल’ में भरी उड़ान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल में उड़ान भरी है। राष्ट्रपति मुर्मू आज सुबह (29 अक्टूबर) हरियाणा के अंबाला एयर फ़ोर्स स्टेशन पहुंचकर राफेल फाइटर जेट में उड़ान भरी। वह फ्लाइट सूट पहनकर राफेल में बैठीं और टेक ऑफ से पहले हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान इस दौरान एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति ने 8 अप्रैल 2023 को असम के तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन से सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट में भी उड़ान भरी थी।

पढ़े पूरी खबर…

3. कॉल आते ही स्क्रीन पर यूजर को दिखेगा कॉलर का असली नाम

भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं के लिख अच्छी खबर है. जल्द ही फोन यूजर को उनके मोबाइल पर फोन करने वाले कॉलर का नाम दिखाई देने लगेगा. इसके लिए फोन यूजर को किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भर नहीं होगा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दूरसंचार विभाग (DoT) के एक प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. जिसमें कॉल करने वाले का असली नाम रिसीवर के मोबाइल फोन स्क्रीन पर दिखाई देगा. कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) नाम की इस सेवा का उद्देश्य इनकमिंग कॉल में पारदर्शिता लाना और उपयोगकर्ताओं को कॉल का जवाब देने से पहले सोच-समझकर निर्णय लेने में मदद करना है.

पढ़े पूरी खबर…

4. गणतंत्र दिवस पर EU के दो दिग्गज नेता होंगे मुख्य अतिथि

भारत और यूरोप के बीच गहराते रिश्तों की बानगी एक बार फि देखने को मिल रही है. भारत ने गणतंत्र दिवस 2026 के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए इस बार यूरोपीय संघ (EU) के दो शीर्ष नेताओं को निमंत्रण भेजने का फैसला लिया है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा. यह पहली बार होगा जब किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन के दो शीर्ष नेता एक साथ भारत के इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समारोह में शामिल होंगे. जनवरी 2026 में दोनों नेता नई दिल्ली पहुंचेंगे, जो भारत और यूरोपीय संघ के बीच गहराते रणनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक रिश्तों को एक नई दिशा और मजबूती देने का प्रतीक माना जा रहा है.

पढ़े पूरी खबर…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की हत्याः कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह (businessman darshan singh) की हत्या कर दी गई है। कनाडा के सरी में पंजाबी मूल के कारोबारी दर्शन सिंह की घर के बाहर गोली मारकर हत्या की गई है। भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) ने ली है। कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दर्शन सिंह कपड़ा रीसाइक्लिंग (textile recycling) के कारोबार से जुड़े थे और उनकी फैक्ट्री में सैकड़ों कर्मचारी काम करते थे। (पूरी खबर पढ़े)

OIC ने भारत के खिलाफ उगला जहरः इस्लामिक देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। ओआईसी ने भारत के अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर को लेकर जहर उगला है। OIC के महासचिवालय की ओर से कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पर भारत का अवैध कब्जा है। इस्लामिक सहयोग संगठन के इस बयान के बाद पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ खुश हो गए हैं। इससे ठीक पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर खुलेआम झूठ फैलाने की कोशिश की थी। (पूरी खबर पढ़े)

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में हुआ चक्रवाती तूफान मोंथा का लैंडफॉलः चक्रवाती तूफान मोंथा का लैंडफॉल हो गया है।  चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ ने मंगलवार रात काकीनाडा के पास लैंडफॉल किया। इस दौरान 110 किमी/घंटा तक की हवाएं चलीं। यह प्रक्रिया अगले 3 से 4 घंटे तक चली। इस दौरान 90-100kmph की रफ्तार से हवा चली थी, जो कि 110kmph पहुंच गई। आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। अबतक 3 लोगों की मौत की खबर है। कोनासीमा में घर पर पेड़ गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हुई। एक दूसरी घटना में 2 अन्य लोग घायल हो गए। (पूरी खबर पढ़े)

सीमा विवाद पर भारत-चीन के बीत फिर शुरू हुई बातचीतः एक बार फिर भारत और चीन ने सीमा विवाद पर बातचीत शुरू की है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच पश्चिमी सीमा क्षेत्र में नियंत्रण और प्रबंधन को लेकर खुली और गहरी बातचीत हुई। मंत्रालय के मुताबिक, दोनों पक्ष अब सैन्य और कूटनीतिक रास्तों से संवाद जारी रखेंगे। हालांकि इस पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से इस बैठक पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m