National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (17 जनवरी 2026) की खबरों मेंबांग्लादेश में 24 घंटे में दो हिंदुओं की हत्या, एक महीने में 9 हिंदू बेटों का कत्ल; भारत-पाकिस्तान में सीजफायर पर ट्रंप ने फिर अलापा पुराना राग; देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; ईरान के ‘डेथ जोन’ से भारतीयों की वापसी शुरू प्रमुख रहा।

1. बांग्लादेश में 24 घंटे में दो हिंदुओं की हत्या

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दो दिनों में दो अलग-अलग जिलों से दो हिंदुओं की हत्या के मामले सामने आए हैं, जिससे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है.बीते दो दिनों में गाजीपुर और राजबाड़ी जिलों से दो हिंदुओं की हत्या की घटनाओं ने तनाव बढ़ा दिया है. गाजीपुर के कालिगंज में शनिवार सुबह होटल व्यवसायी लिटन चंद्र घोष की मामूली विवाद के बाद पीट-पीटकर और बेलचे से वार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.

पढ़े पूरी खबर….

2. भारत-पाकिस्तान में सीजफायर पर ट्रंप ने फिर अलापा पुराना राग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दर्जनों बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का क्रेटिड खुद को दे चुके हैं। हालांकि, भारत ने लगातार कहा है कि सीजफायर में किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं है और इसकी मांग पाकिस्तान ने की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव को रुकवाने में अहम भूमिका निभाई और इससे लाखों लोगों की जान बची. उन्होंने यह बात फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाकर कम से कम एक करोड़ लोगों की जान बचाई.

पढ़े पूरी खबर….

3. देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और कामाख्या (असम) के बीच चलेगी. वंदे भारत के अलावा पीएम मोदी कल यानी 18 जनवरी को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें उत्तर बंगाल और उत्तर-पूर्व को दक्षिण भारत से जोड़ेंगी.

पढ़े पूरी खबर….

4. ईरान के ‘डेथ जोन’ से भारतीयों की वापसी शुरू

ईरान में जारी व्यापक सरकार-विरोधी प्रदर्शनों, हजारों मौतों और अमेरिकी सैन्य धमकी के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए बड़े पैमाने पर निकासी अभियान की तैयारी कर ली है. देर रात पहले बैच के भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ान से तेहरान से दिल्ली लाया गया. इस दौरान इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनको लेने के लिए अमरोहा, संभल और बिजनौर से परिजन लेने पहुंचे थे. ईरान में पिछले 15 दिनों से जारी हिंसा और व्यापक विरोध प्रदर्शनों के चलते हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. सुरक्षा स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसे देखते हुए भारत सरकार ईरान में फंसे अपने नागरिकों को निकाल रही है.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

पीएम मोदी बोले- घुसपैठियों को वोटर बना रही है बंगाल सरकारः पश्चिम बंगाल के मालदा में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सामने घुसपैठिए सबसे बड़ी चुनौती हैं. दुनिया के विकसित और समृद्ध देशों में, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है, वे लोग भी घुसपैठियों को अपने यहां से निकाल रहे है. बंगाल से भी घुसपैठियों को बाहर निकालना बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने बंगाल की जनता से पूछा कि क्या घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए और बाहर भेजना चाहिए या नहीं. क्या टीएमसी के रहते यह संभव है. क्या ये लोग आपकी बहन-बेटियों की रक्षा करेंगे. (पूरी खबर पढ़े)

एकनाथ शिंदे के सभी पार्षद 5 स्टार होटल में शिफ्टः बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव नतीजों के बाद मुंबई की सियासत में जबरदस्त खींचतान शुरू हो गई है. सत्ता के इस संग्राम के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है. शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में एकत्रित होने का आदेश दिया है. (पूरी खबर पढ़े)

भारत साल 2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी वाला देश होगाः भारतीय नौसेना तेजी से अपनी ताकत बढ़ा रही है. साल 2040 तक भारतीय नौसेना दुनिया में परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा और अमेरिका, रूस और चीन के बाद शीर्ष समुद्री शक्तियों में शामिल हो जाएगा. इस समय दुनिया में परमाणु पनडुब्बियों के मामले में अमेरिका सबसे आगे है. उसके पास 60 से 70 के बीच परमाणु पनडुब्बियां हैं, जिनमें अटैक और बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां शामिल हैं. अमेरिका के बाद रूस और चीन का नंबर आता है. अभी चौथे स्थान पर ब्रिटेन है, जबकि उसके बाद फ्रांस है. (पूरी खबर पढ़े)

CJI सूर्यकांत के सामने ममता बनर्जी की गुहारः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CJI सूर्यकांत से देश के संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका की रक्षा करने का शनिवार को आग्रह किया। कलकत्ता हाई कोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में बनर्जी ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत से देश के लोगों को ‘‘एजेंसियों’’ द्वारा गलत तरीके से निशाना बनाये जाने से बचाने का भी आह्वान किया। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m