National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (15 दिसंबर 2025) की खबरों में ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ नारे पर संसद में हंगामा; मनरेगा से गांधी का नाम हटेगा; सोना ऑलटाइम हाई; जॉर्डन में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत प्रमुख रहा।

1. ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ नारे पर संसद में हंगामा
संसद के शीतकालीन सत्र के 11वां दिन, सोमवार को दोनों सदनों में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस की रैली में PM मोदी के खिलाफ नारेबाजी का मुद्दा उठाया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए ‘कब्र खोदने’ जैसे नारे लगाए गए. इसे लेकर संसद में सोमवार को जमकर हंगामा भी हुआ. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बहुत ही दुख के साथ और उद्वेलित मन से एक घटना प्रकाश में लाना चाहता हूं कि कल कांग्रेस की रैली में वहां पर नारे लगे मोदी तेरी कब्र खुदेगी आज तो नहीं तो कल खुदेगी. ये इस तरीके के नारे कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दर्शाता है. जेपी नड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी को पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किये गए अपशब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए.

2. मनरेगा से गांधी का नाम हटेगा
केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करके नया कानून लाने की तैयारी कर रही है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) यानी मनरेगा को खत्म करने और एक नया कानून– विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) लाने के लिए संसद में एक बिल पेश किए जाने की संभावना है. पुराना कानून यानी मनरेगा हर साल ग्रामीण परिवारों को 100 दिनों के वेतन रोज़गार की कानूनी गारंटी देता है. नए कानून में राज्य सरकारों द्वारा ज़्यादा खर्च किया जाएगा और यह मौजूदा काम के दिनों की संख्या को 100 से बढ़ाकर 125 कर देगा.

3. सोना ऑलटाइम हाई
हफ्ते की शुरुआत राहत भरी रही. सोमवार सुबह, 15 दिसंबर को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. पिछले कुछ दिनों से जो तेजी बनी हुई थी, उस पर आज थोड़ा ब्रेक लगा है. दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में सोने के दाम नीचे आए हैं, जिससे खरीदारों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

जॉर्डन में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त जॉर्डन की यात्रा पर हैं। सोमवार को पीएम जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे, जहां हाथों में भारतीय तिरंगे लिए और “मोदी मोदी” तथा “भारत माता की जय” के नारों के साथ भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और स्वागत के लिए आए बच्चों से बातचीत भी की। इस अवसर पर उन्होंने एक सांस्कृतिक प्रस्तुति का भी अवलोकन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस आत्मीय स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का आभार व्यक्त किया और कहा कि, वे बेहद भावुक हो गए।
आज के प्रमुख इवेंट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला-II अम्मान में भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें दोनों देशों के प्रमुख कारोबारी शामिल होंगे।
- विदेश मंत्री एस. जयशंकर इजराइल जाएंगे। यहां शीर्ष नेतृत्व से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्नाटक के मंड्या जिले के मलवल्ली में आदि जगद्गुरु श्री शिवरात्रेश्वर शिवयोगी महास्वामीजी की 1066वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगी।
- नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी CPN-UML अपने महाधिवेशन में नए नेतृत्व का चुनाव करेगी।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
मेसी को जय शाह ने टी-20 वर्ल्डकप का टिकट दियाः दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में शुमार लियोनेल मेसी ‘GOAT Tour to India 2025′ के तहत कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के बाद दिल्ली पहुंचे. इस दौरान मेसी ने 15 दिसंबर (सोमवार) को अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मेसी को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. यहां ICC चेयरमैन जय शाह ने टी-20 वर्ल्ड कप की इनविटेशनल टिकट दी। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी भेंट की गई। साथ ही शाह ने मेसी को 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप टीम के ऑटोग्राफ वाला बैट भी गिफ्ट किया। मेसी प्रशंसकों की ओर से मिले इस प्यार से अभिभूत नजर आए. मेसी के साथ अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के दिग्गज लुइस सुआरेज भी मौजूद थे. (पूरी खबर पढ़े)
MNREGA का नाम बदलने के फैसले को शशि थरूर ने बताया ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ः केंद्र सरकार ने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा का नाम बदलकर ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड अजीविका मिशन (ग्रामीण)’ करने का फैसला किया है, जिसका छोटा नाम ‘वीबी जी राम जी’ या ‘जी राम जी’ होगा. इस कदम से महात्मा गांधी का नाम पूरी तरह हट जाएगा, जिस पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने तीखा हमला बोला है. संसद के शीतकालीन सत्र में इस बिल को पेश किया जा रहा है और विपक्ष ने इसे गांधीजी का अपमान बताया है. (पूरी खबर पढ़े)
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स आज पहुंचेंगे दिल्लीः गोवा के नाइट क्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी लुथरा ब्रदर्स मंगलवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगे. गोवा पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट से दोनों को कस्टडी में लेगी. दिल्ली की कोर्ट में मंगलवार को दोनों भाईयों को पेश किया जाएगा. गोवा पुलिस थाइलैंड नहीं गई है. गोवा पुलिस यहीं से इन पर कार्रवाई करेगी. (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



