National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (13 नवंबर 2025) की खबरों में अमेरिका में 43 दिन बाद खत्म हुआ शटडाउन, अफगानिस्तान से एक साथ युद्ध करेगा पाकिस्तान, बाबरी का बदला लेना चाहते थे व्हाइट कॉलर आतंकी, दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को लेकर अमित शाह का बयान, अल फलाह यूनिवर्सिटी पर बड़ा एक्शन: सदस्यता रद्द प्रमुख रहा।

1 अमेरिका में 43 दिन बाद खत्म हुआ शटडाउन

मुंबई के दलाल स्ट्रीट पर सुबह की हलचल आज कुछ अलग थी – जैसे किसी लंबे इंतज़ार के बाद राहत की सांस मिली हो. चार दिन से लगातार चढ़ता बाजार आज भी हरे निशान में खुला. टीवी स्क्रीन पर चमकते नंबरों के बीच ब्रोकर्स के चेहरों पर मुस्कान थी, क्योंकि दूर अमेरिका में 43 दिन से ठप पड़ा सरकारी पहिया आखिर घूमने लगा था.

पढ़े पूरी खबर….

2 अफगानिस्तान से एक साथ युद्ध करेगा पाकिस्तान

Khawaja Asif threatens India-Afghanistan: पाकिस्तान (Pakistan) के बड़बोले और मुंहफट रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। ख्वाजा आसिफ ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान से दोनों मोर्चों पर जंग के लिए तैयार है। अल्लाह हमारा साथ देगा। पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर अफगानिस्तान के साथ शांति वार्ता विफल हो गई, तो पाकिस्तान ‘खुला युद्ध’ लड़ने को तैयार है। आसिफ ने तालिबान (Taliban) पर भारत का एजेंट होने का आरोप लगाया। दावा किया कि भारत पाकिस्तान को पूर्वी मोर्चे (भारत के साथ) और पश्चिमी मोर्चे (अफगानिस्तान के साथ) पर व्यस्त रखना चाहता है।

पढ़े पूरी खबर….

3 बाबरी का बदला लेना चाहते थे व्हाइट कॉलर आतंकी

दिल्ली के लाल किले के पास विस्फोट की जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने एक चौंकाने वाली योजना का खुलासा किया है. कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े डॉक्टरों से जुड़े संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल ने 6 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छह स्थानों पर विस्फोटों की योजना बनाई थी. यह तारीख महत्वपूर्ण है: यह वह दिन था जब 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था. विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकवादियों ने कहा है कि यह तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि वे “बाबरी मस्जिद विध्वंस का बदला लेना” चाहते थे.

पढ़े पूरी खबर….

4 दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को लेकर अमित शाह का बयान

दिल्ली ब्लास्ट को बीते दिन सरकार ने आतंकी घटना माना था. इसके करीब 24 घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विस्फोट के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. सजा मिलने से दुनिया को यह संदेश जाएगा कि कोई भी दोबारा ऐसा हमला करने की हिम्मत न करे. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़े पूरी खबर….

5 अल फलाह यूनिवर्सिटी पर बड़ा एक्शन : सदस्यता रद्द

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके के बाद एशोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी है. यह कड़ा कदम विश्वविद्यालय से जुड़े विवादों और जांच एजेंसियों की सक्रियता के बाद उठाया गया है. जांच एजेंसियों ने इस यूनिवर्सिटी से जुड़े कई डॉक्टरों को दिल्ली बम धमाका मामले में हिरासत में लिया है.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

J&K में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

Terror Activity: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मोमिनाबाद सोपोर में पुलिस ने 22 आरआर और 179 बीएन सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान शब्बीर नजर और शब्बीर मीर के तौर पर हुई है।

पढ़े पूरी खबर….

कातिल है हसीना.. शेख हसीना के लिए मांगी गई मौत की सजा

बांग्लादेश के लिए कल बड़ा दिन है। यहां देश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) सोमवार 17 नवंबर को देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे मामले में फैसला सुनाने जा रही है। इस फैसले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। बता दें कि हसीना पर पिछले साल ढाका में हुए प्रदर्शन और हिंसा के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध से जुड़े पांच गंभीर आरोप हैं। अब देश में पूर्व प्रधानमंत्री के लिए प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई का हवाला देते हुए अदालत से उन्हें मृत्युदंड देने की अपील की गई है।

पढ़े पूरी खबर….

दिल्ली हमले को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा

दिल्ली के लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में अब तक 13 लोगो की जान जा चुकी है. जांच एजेंसियां लगातार इसमें शामिल लोगो को की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कि जांच होती रहेगी, लेकिन एक चीज का ख्याल रखना होगा कि कश्मीर का हर बाशिंदा आंतकवादी नहीं आंतकवादियों के साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाईचारा खराब करते हैं.

पढ़े पूरी खबर….

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक