सितंबर 2020 से चीन के फंसे कार्गो जहाज एमवी अनसतासिया पर मौजूद 16 भारतीय को आखिरकार आजाद होकर अपने देश वापस लौट आए हैं. एमवी अनसतासिया 20 सितंबर 2020 से चीन में ही था. यह जहाज भी जापान होते हुए देश लौटा है.

चीनी अथॉरिटीज की तरफ से इसे कार्गो डिस्‍चार्ज की मंजूरी देने से इनकार कर दिया गया था. अनसतासिया, नॉर्दन चीन के काओफेदियान पोर्ट पर था. जहाज के नेविगेशन ऑफिसर गौरव सिंह ने मैसेज भेजकर अपनी खुशी का इजहार किया और देश लौटने की जानकारी दी.

सुने चीन में फंसे इस भारतीय नागरिक ने क्या कहा

अब मानएंगे न्‍यू ईयर का जश्‍न

कंपनी ने अगस्‍त से दिसंबर 2020 के बीच कई बार अनुरोध किया लेकिन चीन ने हर बार मांग को ठुकरा दिया. नेविगेशन ऑफिसर गौरव सिंह ने कहा था कि जिस दिन वह अपने देश लौटेंगे वहीं दिन उनके लिए न्‍यू ईयर जैसा होगा.

जहाज पर लदा था 90,000 टन कोयला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि अधिकारी लगातार भारत के पक्ष से संपर्क बनाए हुए हैं. विदेश मंत्रालय का दावा है कि समय-समय पर भारत के अनुरोध का जवाब दिया जा रहा है और साथ ही क्रू चेंज पर सही सुझाव भी दिए जा रहे हैं. एमवी अनसतासिया पनामा का रजिस्‍टर्ड जहाज है और इस पर 90,000 टन कोयला लदा हुआ था. करीब 70 ऐसे जहाज हैं जो चीन के बंदरगाहों पर अभी फंसे हुए हैं.