आप ये पूरी खबर पढ़ने से पहले ये डांस वीडियो देखे. जिसमें एक डांसर लैला मैं-लैला… गाने पर ठुमके लगा रही है.

अब आपको बताते है कि ये पूरा माजरा क्या है. ये स्टेज कांग्रेस की जन आक्रोष रैली का है. जहां कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरे जाने की तैयारी थी. लेकिन वहां मौजूद भीड़ के मनोरंजन के लिए पार्टी ने डांसर को बुलवाकर स्टेज में डांस करवा दिया.

ये वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो इसमें झारखंड के सरायकेला का है. मंच के पीछे कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली का पोस्टर टंगा है. कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस कोटे के मंत्री और पाकुड़ से विधायक आलमगीर आलम की तरफ से किया गया था.

अब अपनी इस करतूत के कारण पार्टी को फिर से ट्रोल किया जा रहा है.