नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी में जारी घमासान के बीच इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इस खबर के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है. दजरअसल, पंजाब में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बयानबाजी जारी है. उनके तेवर में कोई कमी नहीं आई है. इसको लेकर कैप्टन मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी कर चुके हैं. वहां से उन्हें हद में रहकर काम करने की नसीहत भी मिल चुकी है. ऐसे में देखने वाली बात है कि प्रधानमंत्री के साथ कैप्टन की मुलाकात के बाद क्या होता है.

पंजाब में सिद्धू को पार्टी की कमान मिलने के बाद अमरिंदर सिंह कमजोर होते जा रहे हैं. कहने के लिए तो वह मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनकी चलती नहीं दिख रही है. वहीं सिद्धू लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साधे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने फिर से टि्वटर पर अमरिंदर सिंह सरकार पर हमला किया. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ड्रग के कारेाबार के दोषियों को सजा देना 18 प्‍वाइंट्स के एजेंडे के तहत कांग्रेस की प्राथमिकता रही है. मजीठिया पर क्‍या कार्रवाई की गई. यदि और देर हुई तो हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए पंजाब विधानसभा में प्रस्‍ताव लाएंगे.’

ऐसे माहौल में कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात क्या रंग लाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. वैसे मंगलवार को अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उनसे किसानों के लंबे समय से चल रहे आंदोलन के सामाजिक, आर्थिक और सुरक्षा प्रभावों का हवाला देते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील की.

सीएम कार्यालय से जारी बयान के अनुसार सिंह ने पंजाब के सीमावर्ती राज्य होने का हवाला देते हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकी ताकतों से बचाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कंपनियां तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए ड्रोनरोधी उपकरणों की भी मांग की. उन्होंने हिंदू मंदिरों, प्रमुख किसान नेताओं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालयों, आरएसएस-भाजपा के नेताओं को निशाना बनाये जाने की आशंका का भी हवाला दिया.

https://youtu.be/l7oEUbcrck8

 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus