अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विंध्य क्षेत्र को साधने के लिए खुद आएंगे। दरअसल, पीएम मोदी का 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में कार्यक्रम संभावित है। जहां वे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) में शामिल होंगे। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ पंचायतों (best panchayat) को पुरस्कृत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस (Panchayati Raj Diwas) को हर साल देश के अलग-अलग शहर में कार्यक्रम करते हैं। इस बार उनका यह कार्यक्रम रीवा में संभावित है। वहीं मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पीएम मोदी के तय तारीख़ पर एमपी आगमन की जानकारी पहले ही दे चुके है। पीएम मोदी रीवा में पंचायती राज दिवस पर लोगों को संबोधित करेंगे। उत्कृष्ट कार्य कर रहीं देशभर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रधानमंत्री उत्कृष्ट पंचायतों को सम्मानित करेंगे।
बता दें कि पहले यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल (Bhopal) में होने वाला था, लेकिन अब इस कार्यक्रम को विंध्य की धरती पर रखा गया है। चुनावी साल (MP Election 2023) में सरकार का फोकस विंध्य पर है, क्यों कि पिछले चुनावों में ही विंध्य की जनता ने बीजेपी का साथ दिया था। बीते माह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का सतना (Satna) आगमन हुआ था। जहां उन्होंने कोल महाकुंभ (Kol Mahakumbh) में आदिवासी वर्ग को साधा था। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री मोदी का रीवा दौरा भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक