भुवनेश्वर : 15 सदस्यीय ओडिशा टीम ने बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में श्री कांतीरवा स्टेडियम में 13वीं राष्ट्रीय जूनियर (अंडर-19) और सब-जूनियर (अंडर-17) पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Para Athletics) के अंतिम दिन 10 सहित 13 पदकों की शानदार जीत दर्ज की। इन 13 पदकों में तीन स्वर्ण, तीन रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं।
नयागढ़ की अनन्या स्वैन ने ओडिशा को गौरवान्वित किया, जब उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार डबल मेडल जीता। उन्होंने मंगलवार को अंडर-17 आयु वर्ग में शॉटपुट में एफ-54 जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था। व्हीलचेयर से खेलते हुए नयागढ़ ब्लॉक के खुंटूबांधा गांव की 14 वर्षीय अनन्या ने 8.57 मीटर की दूरी तय करके जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता।
ओडिशा के लिए दूसरा स्वर्ण दिगंतभानु मलिक ने अंडर-19 पुरुष टी-40/41 भाला फेंक में 22.91 मीटर के प्रयास के साथ हासिल किया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी मलिक ने डिस्कस और शॉटपुट में एक-एक कांस्य पदक भी जीता।
रूपाली साहू ओडिशा की एक और बहु-पदक विजेता रहीं, जिन्होंने अंडर-17 लड़कियों की टी-13 Long Jump में रजत और 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। मुकेश साहू और जयप्रकाश बारिक ने आज क्रमशः अंडर-19 पुरुष टी-12 Long Jump और एफ-36 शॉटपुट में एक-एक रजत पदक जीता।
भद्रक के एथलीट जयप्रकाश के लिए यह दूसरा पदक था, जिन्होंने मंगलवार को भाला फेंक में एक कांस्य पदक जीता था। बिपिन माझी और रंजन कुमार हंसदा ने क्रमशः अंडर-19 पुरुष टी-47 400 मीटर दौड़ और टी-11 Long Jump में एक-एक कांस्य पदक जीता।
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत