शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 5 जिलों के 19 निकायों में हुए चुनाव में बीजेपी (BJP) को 10 निकायों पर जीत मिली है। अगर वार्डों के हिसाब से देखा जाए तो 343 वार्डों में से बीजेपी 183 वार्ड जीती है। जबकि कांग्रेस के कुल 143 पार्षद जीते है।

Triple Murder: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के आरोपी और साथी 2 दिन की पुलिस रिमांड पर, पढ़िए पूरी खबर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने नगरीय निकाय चुनाव की जीत के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। साथ ही जनता का भी आभार व्यक्त किया है। जेपी नड्डा ने ट्ववीट कर लिखा– मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत हेतु मुख्यमंत्री शिवराज, वीडी शर्मा और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। यह आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में लागू हो रही कल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है।

प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर पिता की हत्या: बेटी और प्रेमी को उम्रकैद की सजा, इधर हत्या के मामले में 10 साल से फरार आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

वहीं सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में 4 नगर पालिकाओं व 7 नगर परिषदों में बीजेपी के प्रत्याशियों को भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर विजयी बनाने हेतु सभी भाई-बहनों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही कार्यकर्ताओं को भी इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव में नगर परिषद जैतहरी, औंकारेश्वर, खेतिया, पानसेमल, राजपुर, अंजड़, डही तथा नगर पालिका परिषद बड़वानी, सेंधवा, धार, मनावर में शानदार विजय के लिए बीजेपी के सभी साथियों को हार्दिक बधाई देता हूं और जनता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

निकाय चुनाव: कमलनाथ बोले- पुलिस,पैसा और प्रशासन के बल पर हमारे प्रत्याशियों को जीतने से रोका गया, BJP का पलटवार- हार के बाद कांग्रेस की रोने की बन चुकी है आदत

MP Nikay Chunav Result: बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध, राज्यसभा-लोकसभा सांसद नहीं बचा पाए अपना वार्ड

मैं जा रहा हूं पापा..: मां से विवाद होने के बाद रिटायर्ड फौजी के बेटे ने गोली मारकर की खुदकुशी, इधर ट्रक ने युवक को कुचला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus