रायपुर. दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान सामने आया है.
खड़गे ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’. उन्होंने यह भी कहा कि, ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है. छत्तीसगढ़ की उन्नति और सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है.
आगे उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा. हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे.
वहीं, दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है. सीएम बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ मॉडल पर चर्चा हुई. विधानसभा चुनाव को लेकर हम तैयार हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें